jharkhand DAILY CURRENT 20 JULY 2025 (JPSC MAINS & PRELIMS UPSC JSSC BPSC RENESHA IAS 9661163344
20 जुलाई 2025 🇮🇳jharkhand 🇮🇳 1) सारंडा वन अभ्यारण सारंडा वन अभ्यारण बनाने का प्रस्ताव राज्य सरकार के द्वारा रखा गया है. क्या झारखंड का दसवां वन्य जीव अभ्यारण्य होगा. राज्य सरकार वन्य जीव अभ्यारण के लिए सभी प्रक्रियाओं को लगभग पूर्ण कर चुके हैं. इसके लिए लगभग 57520 हेक्टेयर वन भूमि को रिजर्व रखा गया है. इसके अलावा इस क्षेत्र में जो भी भूमि होगी वहां पर खनिजों के लिए भी उपयोग किया जा सकता है. वन्य जीव अभ्यारण में तकनीकी सहायता और विशेषज्ञ सेवाएं देहरादून स्थित वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट के द्वारा प्रदान किया जा सकता है इस संदर्भ में झारखंड सरकार के द्वारा इंस्टिट्यूट को अधियाचना भेजी गई है. Saranda Forest Sanctuary The proposal to establish Saranda wild life Sanctuary has been put forward by the state government. This will be the tenth wildlife sanctuary of Jharkhand. The state government has almost completed all the procedure...