प्रधानमंत्री धन्य धान्य कृषि योजना (PM DDKY) JPSC MAINS * JPSC PRELIMS RENESHA IAS
प्रधानमंत्री धन्य धान्य कृषि योजना (PM DDKY) 100 जिलों में लागू होगी
( केंद्रीय बजट 2025-26 में इस योजना की घोषणा की गई थी )
RENESHA IAS
9661163344
14TH JPSC FOUNDATION BATCH
9661163344
केंद्र सरकार के द्वारा PM DDKY घोषणा कर दी गई है. इस योजना में देश के 100 जिलों को शामिल किया जाएगा. फसल उत्पादन बढ़ाने के लिए वार्षिक 24000 करोड रुपए केंद्र सरकार खर्च करेगी. कृषि और संबद्ध क्षेत्र पर केंद्रित यह देश की पहली योजना है जो नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम से प्रेरित है.
👉 यह योजना अगले 6 वर्षों तक चलेगी
👉 इस योजना में उन जिलों को शामिल किया जाएगा जो कृषि उत्पादकता में पिछड़े हैं
👉 प्रत्येक राज्य से कम से कम एक जिले को इसमें जरूर शामिल किया जाएगा
👉 इसका उद्देश्य उत्पादकता में वृद्धि और किसानों को फसल विविधीकरण के लिए प्रेरित करना है.
इसके अलावा पंचायत और प्रखंड स्तर पर भांडारण क्षमता में वृद्धि और सिंचाई सुविधा में सुधार के साथ कृषि ऋण वितरण को आसान बनाना है. इसके माध्यम से किसानों की आय बढ़ेगी और देश का कृषि उत्पादन बढ़ेगा.
इस योजना का क्रियान्वयन केंद्र के 11 मंत्रालयों की 36 योजनाएं, राज्य की योजनाओं और निजी क्षेत्र की भागीदारी के माध्यम से किया जाएगा.
Comments