JHARKHAND ELECTRICAL VEHICLE POLICY 2022 & E-BUS PLAN (CENTRE)
🌹 RENESHA IAS🌹 ARTICLES BY RAVI SIR (DIRECTOR RENESHA IAS) FOR CLASSES...IAS JPSC ..... CINTACT...9661163344... 🌹 भारत सरकार की E BUS योजना और झारखंड सरकार की इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति 2022... एक विश्लेषण.... 🌹 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 100 शहरों में 10000 इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना का नाम प्रधानमंत्री E-BUS योजना रखा गया है. 👉 इस परियोजना पर 57613 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे 👉 देश के अलग-अलग हिस्सों में इलेक्ट्रिक बसे से चलाई जाएंगे. 👉 इस योजना से लगभग 55000 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है. 👉 इलेक्ट्रिक बस होने के कारण यह योजना पर्यावरण अनुकूल है. 👉 इस योजना के तहत ऐसे शहर कवर किए जाएंगे जिनकी जनसंख्या 300000 या इससे अधिक हो. 👉 यही योजना PPP ( पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड में चलाए जाएंगे... जिसमें पहले 10 वर्षों तक सरकार के द्वारा भी सहायता प्रदान की जाएगी.. 👉 इसके दायरे में केंद्र शासित प्रदेश और पहाड़ी क्षेत्र भी आएंगे 🇮🇳 PM E-BUS योजना का महत्व🇮🇳 इस योजना से कई स्तरों पर लाभ प्राप्त होने की उम्मीद है. 1) 55000 ल