अरबों का आक्रमण
🌹RENESHA IAS🌹 BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED) 🌹 भारत पर अरबों का आक्रमण 🌹 RENESHA IAS BY RAVI SIR 9661163344 JPSC PAPER 1 TARGET प्रश्न 1) भारत पर अरबों के आक्रमण के क्या क्या कारण थे? अरबों के आक्रमण के समय भारत की राजनीतिक स्थिति कैसी थी? अरबों के सिंध आक्रमण में मोहम्मद बिन कासिम का क्या योगदान रहा? (40)... (सरल प्रकृति के प्रश्न) Clue 🌹भूमिका कैसे लिखें?? 🌹 भारत पर अरबों का आक्रमण भारतीय इतिहास के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण घटना है. सिंध क्षेत्र के राजनीतिक दुर्बलता का लाभ उठाते हुए अरब के खलीफा के द्वारा अपनी महत्वाकांक्षाओं को धार्मिक रंग देते हुए सिंध में सफलता प्राप्त की. इस कार्य में युवक सेनापति मोहम्मद बिन कासिम का प्रमुख योगदान रहा. ( इससे आप अलग तरीके से लिखें ) 1) कारण 2) राजनीतिक स्थिति ✍️ इसमें मानचित्र का प्रयोग अवश्य करें 3) मोहम्मद बिन कासिम का योगदान ✍️ यह किस तरफ से 1-1 शहरों को मोहम्मद बिन कासिम के द्वारा जीता गया.... मकरान से मुल्तान तक का विवरण दे दीजिए. इसकी मृत्यु के बारे में भी विवरण दे दे. 🌹निष्कर्ष🌹 अर