Posts

Showing posts from May, 2021

CURRENT AFFAIRS 28/29 MAY 2021

Image
🌹RENESHA IAS🌹  BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED) 28 and 29 may current affairs 🌹 🌹 RENESHA IAS 🌹 🌹 SUBSCRIBE SOON 🌹 1) महिला और बाल विकास मंत्रालय के द्वारा व विदेश में रह रही भारतीय महिलाओं को हिंसा अत्याचार के विरुद्ध सहायता उपलब्ध कराने के लिए सखी वन स्टॉप सेंटर OSC की शुरुआत की गई है. ✍️ सखी वन स्टॉप सेंटर की शुरुआत 2015 में महिला बाल विकास मंत्रालय के द्वारा की गई थी. ✍️ सखी वन स्टॉप सेंटर पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा संचालित की योजना है निर्भया फंड के माध्यम से प्रदान किया जाता है.निर्भया फंड का गठन 2013 में हुआ था. ✍️ इसका विस्तार और 9 देशों में किया गया है... इसमें ऑस्ट्रेलिया/ कनाडा /सिंगापुर/ बहरीन/ कुवैत /ओमान /कतर /संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब है. ✍️ देश के अंदर भी लिंग आधारित किसी भी तरह की हिंसा से ग्रस्त महिलाओं को वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से मदद दी जाती हैं. 2) चौथे ब्रिक्स वर्किंग ग्रुप मीटिंग जो 25 से 26 मई 2021 को आभासी रूप से हुआ... किस देश के द्वारा आयोजित किया गया था? ✍️ चीन ✍️ इस मीटिंग में 🌹 जैव प्रौद्योगिकी के क्

IRRIGATION IN JHARKHAND झारखंड में सिंचाई के साधन JPSC PRE PAPER 2 AND JPSC MAINS

Image
🌹RENESHA IAS🌹 BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED) 🌹 झारखंड में सिंचाई के साधन 🌹 झारखंड में अगर कृषि योग्य भूमि की बात की जाए तो यह लगभग 30 लाख हेक्टेयर है.... लेकिन इनमें से कृषि होता है सिर्फ 18.5 हेक्टेयर पर.... और इसमें भी सिंचाई की व्यवस्था मात्र 2 लाख हेक्टर पर है.... यानी कि 9% से भी कम. झारखंड में का 81.7 % सतही जल है जबकि 17.3% भूमिगत जल है... यानि कि भूमिगत जल का योगदान झारखंड में अत्यधिक कम है... झारखंड के सिंचाई व्यवस्था की बात की जाए तो.... लगभग 58 % सिंचाई  सतही जल से और 42% से सिंचाई भूमिगत जल से होते हैं.... झारखंड में वृहद, मध्यम और लघु सिंचाई योजनाओं का विकास हुआ है.. 1) वृहद सिंचाई योजनाएं उन योजनाओं को कहा जाता है जिसके द्वारा 10000 हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि पर सिंचाई संभव होते हैं. 2) मध्यम सिंचाई योजना उन सिंचाई योजनाओं को कहा जाता है जिसके द्वारा 2000 से 10000 हेक्टेयर कृषि भूमि  पर सिंचाई की व्यवस्था हो सकते हैं. 3) लघु सिंचाई योजनाओं सिंचाई योजनाओं को कहा जाता है जिसके माध्यम से 2000 हेक्टेयर से कम कृषि भूमि की सिंचाई संभव ह

CUTRENT AFFAIRS 22 MAY TO 27 MAY 2021

Image
🌹RENESHA IAS🌹 BY..... ✍️ RAVI KUMAR...  (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED) 🌹 मैं आ रहा हूं अफ्रीका से भारत....        इस बार आप लोग की मुझे विलुप्त मत करना  🌹 1) द स्प्रिचुअल सीईओ नामक पुस्तक किसने लिखा है? ✍️ एस प्रकाश ने 2) बुद्धा इन गंधार    नामक पुस्तक किसने लिखी है? ✍️ सुनीता द्विवेदी ने 3) फीफा द्वारा आयोजित होने वाली अंडर 17 महिला विश्व कप फुटबॉल का आयोजन कहां होगा? ✍️ 11 से 30 अक्टूबर 2022 तक भारत में 4) कॉन्फ्रेंस सब पार्टी COP 26... वर्ष 2021 में कहां आयोजित होने वाला है? ✍️ ग्लास्गो स्कॉटलैंड में ✍️ कॉन्फ्रेंस आफ पार्टीज 26 के पीपल्स एडवोकेटस  के रूप में सर डेविड एटनबर्ग को नियुक्त किया गया है. 🌹 RENESHA IAS 🌹 5) टेंपलटन प्राइज 2021....  ब्रिटेन की पर्यावरण वादी और चिंपैंजी  विशेषज्ञ जेन गोडल (फीमेल हैं) को मिला है... 6) केंद्र सरकार के द्वारा भारत के वरिष्ठ नागरिकों के किसी भी प्रकार की सहायता हेतु एक हेल्पलाइन जारी किया गया है इसका नाम क्या है? ✍️ इंडरलाइन ✍️ एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है...14567 7) एटनी गलिचिट्स पुरस्कार हॉकी इंडिया को किस संस्था

CURRENT AFFAIRS 21/05/2021

🌹RENESHA IAS🌹 BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED) नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिसिनल प्लांट की स्थापना कहां की जाएगी?  A) सिंधुदुर्ग महाराष्ट्र में  B) रायगढ़ छत्तीसगढ़ में  C) रुड़की उत्तराखंड में  D) राजगीर बिहार में  2) विश्व मधुमेह दिवस कब मनाया जाता है?  A) 11 मई  B) 20 मई  C) 22 मई  D) 19 मई  3) SIMORGH नामक अत्यंत शक्तिशाली सुपर कंप्यूटर किस देश के द्वारा लांच किए गए हैं?  A) जापान  B) ईरान  C) चीन  D) पुर्तगाल  4) प्राइम ग्लोबल सिटी इंडेक्स में दिल्ली को कौनसा स्थान मिला है?  A) 32  B) 36  C) 9  D) 12  ✍️ ग्लोबल सिटी इंडेक्स में प्रथम स्थान चीन के शहर SHENJHEN को मिला है.  ✍️ ग्लोबल सिटी इंडेक्स में मुंबई को 36 रैंक मिला है.  5) रिन्यूएबल एनर्जी कंट्री अट्रैक्टिवनेस इंडेक्स में भारत को कौनसा रैंक प्राप्त हुआ है?  A) 12  B) 3  C) 5  D) 2  ✍️ इस इंडेक्स में सर्वोच्च स्थान पर अमेरिका रहा है.  6) हाल ही में नौसेना का एक युद्धपोत आईएनएस राजपूत रिटायर हो गया है ... यह नौसेना में कब शामिल हुआ था?  A) 1972  B) 1985         SUBSCRIBE  C) 1987          🌹 RENESHA IAS

अफगान संकट और भारत पर प्रभाव

Image
🌹RENESHA IAS🌹 BY..... ✍️ RAVI KUMAR.. . (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED) भारत के गवर्नर जनरल ऑकलैंड (1836-42) के काल में अफगानिस्तान पर अंग्रेजो के द्वारा नियंत्रण करने का प्रयास किया गया.... वहां के शासक दोस्त मोहम्मद के द्वारा पहले अंग्रेजों के साथ संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया गया था परंतु अंग्रेजों द्वारा सकारात्मक जवाब नहीं दिए जाने के कारण दोस्त मोहम्मद ने रूस की ओर मित्रता का हाथ बढ़ाया... ✍️ इसके बाद रूस राजदूत ओक्टोवीच का स्वागत अफगानिस्तान के द्वारा किया गया वहीं ऑकलैंड  के राजदूत एलेग्जेंडर वर्ग को अपमानित किया गया.... ✍️ इसके बाद ऑकलैंड के द्वारा... शाह शुजा को जबरदस्ती वहां का शासक बना दिया गया दोस्त मोहम्मद को हटा दिया गया... ✍️ शाह शुजा के विरुद्ध विद्रोह होने पर आकलैंड के द्वारा एलेग्जेंडर बर्न के साथ 4500 सैनिक का 12000 अनुचर भेजे गए.... सभी मारे गए... इतिहासकार "के" ने शाह सुजा के अफगानिस्तान प्रवेश की यात्रा की तुलना शव यात्रा से की है. ✍️ इसी तरह शीत युद्ध काल में 1979 में रूसी सेना ने अफगानिस्तान में प्रवेश किया और भारी नुकसान उठाने के बाद..

इजराइल फिलिस्तीन विवाद

🌹RENESHA IAS🌹 BY.....  ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED) इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष का मूल कारण है यरूशलम ✍️ यहां अल अक्सा मस्जिद है अल अक्सा मस्जिद के पास से एक दीवार नुमा माउंट टेंपल है.... माउंट टेंपल को इजराइल के यहूदी अत्यंत पवित्र मानते हैं...  परंतु अल अक्सा मस्जिद के क्षेत्र में सिर्फ फिलिस्तीन  के प्रवेश की इजाजत है इजरायली कि नहीं.... यह मुद्दा अक्सर तनाव का कारण बन जाता है.      अल अक्सा मस्जिद इस्लाम का तीसरा सबसे पवित्र स्थल माना गया है. ✍️ जेरूसलम ऐसा शहर है जो ईसाई यहूदी और इस्लाम तीनों के लिए पवित्र शहर माना जाता है. ✍️ ऐसे इजरायल और फिलिस्तीन का विवाद तो हजारों साल पुराना है परंतु अगर आधुनिक विवाद को देखा जाए तो यह विवाद शुरु होता है प्रथम विश्व युद्ध के समय से. ✍️ प्रथम विश्व युद्ध के समय पश्चिम एशिया में फिलिप्स नामक एक देश था.... यह देश संप्रभु नहीं था बल्कि तुर्की के और रोमन साम्राज्य के अधीन था.... ✍️ जब प्रथम विश्व युद्ध में ब्रिटेन और फ्रांस के विरुद्ध तुर्की के हार हुई तो फिलिस्तीन क्षेत्र ब्रिटेन के संरक्षण में दे दिया गया. ✍️

Current affairs 13 may to 17 may 2021

🌹RENESHA IAS🌹 BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED) current affairs 🌹. 13 मई और 14 मई 2021 1) संयुक्त राष्ट्र के द्वारा पहली बार इंटरनेशनल डे ऑफ रगनिया मनाया गया है यह कब मनाया गया  ? A) 10 मई B) 12 मई C) 11 मई  D) 15 मई ✍️ अरगेनिया एक वृक्ष है.. मोरक्को  में पाया जाता है और जल संरक्षण के लिए प्रसिद्ध है. 2) क्लारा एंड द सन नामक उपन्यास 2017 के साहित्य के नोबेल प्राप्त करता कजूओ इशिगूरो के द्वारा लिखा गया है, ये कहां के निवासी हैं? A) जर्मनी B) ब्रिटेन C) जापान D) अमेरिका ✍️ काजूओ इशिगुरो को 1989 में बुकर पुरस्कार भी मिल चुका है. 3) पांडिचेरी से संबंध रखने वाले फ्रेंच नागरिक हर अभिनेत्री कल्कि कोचलीन ( KALKI KOECHLIN)  के द्वारा पहला उपन्यास कौन सा लिखा गया है? A) एलीफेंट B) क्लारा एंड द सन C) कॉफी टेबल बुक D) एलीफैंट इन  द वोम्ब 4) पद्मश्री,पद्म विभूषण और साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्तकर्ता रस्किन बांड के द्वारा नई पुस्तक "ऑल टाइम फेवरेट फॉर चिल्ड्रन" नामक पुस्तक लिखे गए हैं. रस्किन बॉन्ड कहां के नागरिक हैं? A) भारतीय मूल के ब्र