Posts

Showing posts with the label MORDERN HISTORY

ECONOMIC POLICY OF BRITISH INDIA भारत में अंग्रेजी काल के आर्थिक नीति

🌹RENESHA IAS🌹 BY..... ✍️ RAVI KUMAR.. (DIRECTOR RENESHA IAS) 9661163344 🌹भारत में अंग्रेजी काल में आर्थिक नीति🌹 PART 01 MORDERN HISTORY By Ravi Sir 9661163344 रजनीपाम दत्त मार्क्सवादी विचारधारा के इतिहासकार हैं उन्होंने अपनी पुस्तक इंडिया टुडे मेंअंग्रेजों द्वारा भारत के आर्थिक शोषण के तीन स्पष्ट चरणों के बारे में बताया है. 1) वाणिज्यवाद का काल 1757 से 1813 2) स्वतंत्र व्यापारिक पूंजीवाद का काल 1813 से 1858 3) वित्त पूंजीवाद का काल 1858 के बाद  अगर तीनों काल के बारे में आपको बताया जाए संक्षेप में... किसका सामान्य साथ है कि सबसे पहले वाले चरण में ईस्ट इंडिया कंपनी का भारत में एकाधिकार था. इस काल में धन का निकास हुआ. इसके बाद स्वतंत्र व्यापारिक पूंजीवाद के काल में कंपनी का शासन तो बना रहा लेकिन कंपनी के एकाधिकार समाप्त हुए. ईस्ट इंडिया कंपनी के अलावा अन्य कंपनियों का भी भारत में आगमन हुआ और भारत का शोषण अधिक बढ़ा. वित्त पूंजीवाद के काल में भारत में रेलवे बैंकिंग और उद्योगों की स्थापना होने लगे. इससे भारतीय पूंजी का प्रयोग नहीं किया गया बल्कि ब्रिटेन के पूंजी का प्रयोग किया गया. दूसरे