Posts

Showing posts from April, 2021

Current affairs

Image
🌹RENESHA IAS🌹 BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED) करंट अफेयर्स टेस्ट 🌹 SUBSCRIBE RENESHA IAS 1) यूनिसेफ के किस गुडविल एंबेसडर को वैश्विक टीकाकरण की शुरुआत करने हेतु चयनित किया गया है? A) रोनाल्डो B) माइकल शूमाकर C) डेविड बैकहम D) सचिन तेंदुलकर 2) विश्व का सबसे ऊंचा क्रिकेट स्टेडियम कहां बन रहा है? A) हिमाचल प्रदेश B) जम्मू कश्मीर C) उत्तराखंड D) सिक्किम 3) एशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2021 कहां आयोजित हो रहा है? A) अल्माटी कज़ाख़िस्तान B) ताशकंद उज़्बेकिस्तान C) किल्से पोलंड D) ग्वाटेमाला मध्य अमेरिका ✍️ इस प्रतियोगिता में भारत को अब तक 2 पदक मिल चुके हैं.... ब्रोंज मेडल मीराबाई चानू को मिला है और गोल्ड मेडल झीली डालाबेहरा को मिला है. 4) हाल ही में समुद्री पर्यावरण की रक्षा हेतु  ब्लू नेचर अलायंस की घोषणा की गई है.... (✍️ IAS के लिए महत्वपूर्ण ) निम्न कथनों पर विचार करें 1) अलायंस के दायरे में विश्व के समुद्र के क्षेत्रफल का 5% अर्थात 18 मिलियन स्क्वायर क्षेत्रफल शामिल होंगे. 2) इसके अंतर्गत अंटार्कटिका फिजी कनाडा और पलाऊ को लक्षित किय

Bharat ke sainyabhyas 2020-21

🌹RENESHA IAS🌹 BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED) 🌹 वर्ष 2020 & 2021 में भारत के प्रमुख सैन्य अभ्यास 🌹 JPSC PAPER 1...current affairs.... 🌹 15 questions 30 marks🌹 SUBSCRIBE 🌹 RENESHA IAS 🌹 1) मालाबार सैन्यअभ्यास ✍️ इसमें भारत अमेरिका ऑस्ट्रेलिया जापान जैसे देश शामिल है. ✍️ नौसैन्य अभ्यास SUBSCRIBE...🌹RENESHA IAS 🌹 ✍️ 21 नवंबर 2020 से संपन्न 4 दिनों तक 2) सागर कवच ✍️ पारादीप उड़ीसा में 5 से 6 नवंबर 2020 ✍️ नौसेना तटरक्षक बल सहित 10 से अधिक विमान शामिल 3) बुल स्ट्राइक ✍️ 3-6 नवंबर 2020 ✍️ अंडमान और निकोबार में ✍️ जल थल और वायु तीनों सेनाओं ने इस अभ्यास में भाग ले 4) SLINEX 20 ✍️  अक्टूबर 2020 में ✍️ श्रीलंका के त्रिंकोमाली में ✍️ भारत और श्रीलंका के नौसेना अभ्यास 5) सुरक्षा कवच ✍️ पुणे में ✍️ भारतीय सेना और महाराष्ट्र पुलिस शामिल हुए 6) सागर कवच ✍️ 6 अक्टूबर 2020 ✍️ केरल कर्नाटक और लक्षदीप के तटीय क्षेत्र में 9 सैन्य अभ्यास 7) बंगसागर 2020 ✍️ भारतीय नौसेना और बांग्लादेश नेवी के मध्य अभ्यास 8) JIMEX 20 ✍️ 26 से 28 सितंबर

CURRENT AFFAIRS 22/04/21

🌹RENESHA IAS🌹  BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED) 1) झारखंड के किस स्थान पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा 24 घंटे के अंदर 250 D-type ऑक्सीजन सिलेंडर उत्पादन क्षमता वाले एक संयंत्र की अनुमति दे दी है? A) बरही B) डेमोटांड़ हजारीबाग C) सरायकेला       SUBSCRIBE.                 D) निरसा           🌹   RENESHA IAS 🌹 उत्तर  B 2) भारत की वह कौन सी पहली राजनीतिक  पार्टी बनी है... जो कंपनी के द्वारा प्राप्त चंदे की जानकारी आम जनता को दे रही है? A) जदयू B) भाजपा C) कॉन्ग्रेस D) झारखंड मुक्ति मोर्चा उत्तर D 3) राज्यसभा सत्र के के एक आंकड़े के अनुसार वर्ष 2020 -21में भारत में मानवाधिकार उल्लंघन की कितनी शिकायतें सामने आए हैं? A) 79612 B) 68466 C) 76628 D) 89584 4) नई मिसेज वर्ल्ड कौन बनी है? A) कैरोलिन ज्यूरी B) केट शनाईडर C) A और B रूप से D) उपरोक्त में से कोई नहीं उत्तर B 4) प्रत्येक वर्ष 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है इस वर्ष विश्व पृथ्वी दिवस का थीम क्या था? A) आवर अर्थ आवर लाइफ B) रीस्टोर आवर अर्थ C) सेव आवर अर्थ D) अर्थ इज लाइ

Current affairs

🌹RENESHA IAS🌹 BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED) • करंट अफेयर्स 20 अप्रैल 2019 🌹 SUBSCRIBE RENESHA IAS 🌹 1) कजाकिस्तान के अल्माटी में आयोजित हुए एशियन चैंपियनशिप में भारत को कुल... भारत के द्वारा 14 मेडल जीते गए हैं जिसमें से 5 मेडल गोल्ड हैं.... ✍️ महिलाओं के द्वारा कुल 7 मैडल जीते गए जिसमें से चार स्वर्ण पदक हैं. ✍️ इस प्रतियोगिता में भारत को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. ✍️ ईरान प्रथम और कजाकिस्तान दूसरे स्थान पर रहा. ✍️ भारत के गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ी हैं... 🌹 आर के दहिया 🌹 विनेश फोगाट 🌹 अंशु मलिक 🌹 सरिता मोर 🌹 दिव्या ककरान ✍️ जबकि रजत पदक बजरंग पुनिया, दीपक पुनिया,साक्षी मलिक को प्राप्त हुआ. 2 )  एम सी एम टयूरिंग अवार्ड 2020 किन्हे प्राप्त हुआ है? A) अल्फ्रेड वाइनो B) डेविड उलमैन C) उपरोक्त में से दोनों D) उपरोक्त में से कोई नहीं उत्तर C व्याख्या : अल्फ्रेड वाइनो जहां कोलंबिया यूनिवर्सिटी से संबंध रखते हैं वही डेविड उलमेन स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से संबंधित हैं.... एटीएम टूरिंग अवार्ड को नोबेल प्राइज ऑफ कंप्यूटिंग भी कहा जाता है.

टूलकिट क्या होता है? What is Toolkit dispute?

🌹RENESHA IAS🌹 BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED) RRENESHA IAS🌹 BY ..... K RAVI KUMAR ... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FAC टूलकिट क्या है ??  सामान्य अर्थों में देखा जाए टूलकिट का अर्थ होता है .... लेकिन 26 जनवरी के हिंसा के संदर्भ में वर्तमान स्थिति में जो सोशल मीडिया और न्यूज़ चैनल्स में आप टूल्कित शब्द का प्रयोग देख रहे हैं .... इसका अर्थ है "किसी विशेष उद्देश्य या विचारधारा की पूर्ति के लिए योजनाओं का संपूर्ण दस्तावेज ...." * पुलकित किसी भी मुद्दे को बदलने के लिए बनाया गया एक ऐसा दस्तावेज होता है जिसमें विचारशील को स्पष्ट किया जाता है * इस दस्तावेज़ को सैद्धांतिक रूप से या व्यावहारिक रूप से प्रयोग किया जा सकता है। * यह दस्तावेज़ या ऑफ़लाइन अन्य रूपों में प्रयोग हो सकता है     टूलकिट में किस से भी प्रदर्शन कार्यक्रम या आंदोलन को शुरू करने के साथ-साथ कब कैसे रणनीति बनानी है क्या एक्शन लेने हैं उस संदर्भ में विस्तृत विवरण दिया जाता है। SUBSCRIBE 🌹 RENESHA IAS 🌹 Classes by ✍️ RAVI SIR & ✍️ SONY madam

Industrial policy JHARKHAND objective questions

Image
🌹RENESHA IAS🌹 BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED) 🌹 झारखंड के औद्योगिक नीति 🌹 🌹 SUBSCRIBE THE CHANNEL AND SUGGEST 🌹 🌹 RENESHA IAS🌹  🌹SUBSCRIBE soon for IAS JPSC PCS AND SSC CLASSES 🌹 🌹 शानदार संकलन...... वर्ष 2001.... 2012....2016 और              2021 की औद्योगिक नीति.....🌹  🌹 सबसे पहले मैं इन प्रश्नों को दे रहा हूं जो पिछले वर्षों में आये हूए हैं....🌹 1) झारखंड राज्य में प्रथम औद्योगिक नीति कब अधिसूचित की गई? A) अगस्त 2001 B) दिसंबर 2000 C) दिसंबर 2001 D) अप्रैल 2001 उतर... A) अगस्त 2001 में  2) झारखंड के वर्तमान औद्योगिक नीति या झारखंड की नवीनतम औद्योगिक नीति निम्न में से कौन सी है? A) औद्योगिक नीति 2015 B) औद्योगिक नीति 2017 C) औद्योगिक नीति 2016 D) औद्योगिक नीति 2013 उत्तर  C  3) नई औद्योगिक  नीति 2016 के अंतर्गत सीमेंट क्षेत्र में वृहद परियोजना की न्यूनतम पूंजी निवेश की आवश्यकता है वह कितने रुपए हैं? A) 100 करोड़ रुपए B): 200 करोड़ रुपए C) 300 करोड रुपए D) 500 करोड़ रुपए उत्तर  C 4) झारखंड सरकार के नवीनतम औद्योगिक नीति 2016 अगले 5 वर्षों तक लाग