Posts

Showing posts with the label NOTIFICATION MOTIVATION PREPARATION

JPSC UPDATES...

Image
🌹RENESHA IAS🌹 BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED) ✍️  झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) 🌹 JPSC 🌹 ने सिविल सेवा परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है. सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) अब दोनों प्रश्न पत्रों के कुल योग पर कोटिवार पास मार्क्स की गणना होगी. यानी अनारक्षित कोटे के अभ्यर्थियों को अब पीटी के दो पेपर (प्रत्येक 200 अंक) की परीक्षा में कुल मिला कर 40 प्रतिशत क्वाइलिफाइंग मार्क्स लाने होंगे. ✍️ पहले प्रत्येक प्रश्न पत्र में 40 प्रतिशत क्वालिफाइंग मार्क्स लाना अनिवार्य था. ✍️   इसी तरह मुख्य परीक्षा में प्रश्न पत्र तीन, चार, पांच और छह (प्रत्येक 200 अंक) कुल 800 अंक के होंगे. ✍️ वहीं, द्वितीय प्रश्न पत्र भाषा विषय (150 अंक) का होगा. इसमें कुल 17 भाषाअों को शामिल किया गया है. इस तरह मुख्य परीक्षा कुल 950 अंकों (800 अंक व 150 अंक) की होगी. इंटरव्यू 100 अंकों का और प्रथम पत्र के हिंदी व अंग्रेजी भाषा की परीक्षा 100 अंकों होगी. हिंदी/अंग्रेजी भाषा में क्वालिफाइ करने के लिए कम से कम 30 अंक लाना अनिवार्य होगा. हालांकि, इसका अंक अब मेरिट लिस्ट निर्धारण में नहीं ज

7TH-10TH JPSC NOTIFICATION NEWS

Image
🌹 RENESHA IAS 🌹  BY..... ✍️ RAVI KUMAR...  (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED) RENESHA IAS IAS JPSC BPSC SSS 🌹 बिग ब्रेकिंग 🌹  🌹🌹 सभी विवादित तथ्यों को पूरी तरह से सरकार ने समाप्त कर दिया है..... अब आप लोग पूरे तन और मन से....     जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी में लग जाएं...🌹🌹 ✍️ झारखंड कैबिनेट की बैठक में कंबाइंड सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन रूल 2021 को स्वीकृति ✍️ झारखंड सरकार के कैबिनेट की बैठक में दो अहम प्रस्ताव पास किये गये. कंबाइंड सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन रूल 2021 को स्वीकृति दी गयी है. ✍️ नियमावली की अहम बातें 🌹  सभी 15 सेवाओं के लिए होने वाली परीक्षा की शैक्षणिक योग्यता और उम्रसीमा एक समान रहेगी. एक बहुत ही महत्वपूर्ण सुधार है.... क्योंकि विशेष योग्यता के कारण कई अभ्यर्थी... कट ऑफ क्रॉस करने के बावजूद फाइनल लिस्ट से बाहर हो गए थे. ..... 🌹 अब पीटी में पद से 15 गुना उम्मीदवारों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया जायेगा. 🌹 भाषा पेपर का अंक केवल क्वालिफाइंग होगा. 🌹 अनारक्षित श्रेणी के कट ऑफ मार्क्स से आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ मार्क्स अधिकतम आठ फीस