JPSC UPDATES...
🌹RENESHA IAS🌹 BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED) ✍️ झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) 🌹 JPSC 🌹 ने सिविल सेवा परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है. सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) अब दोनों प्रश्न पत्रों के कुल योग पर कोटिवार पास मार्क्स की गणना होगी. यानी अनारक्षित कोटे के अभ्यर्थियों को अब पीटी के दो पेपर (प्रत्येक 200 अंक) की परीक्षा में कुल मिला कर 40 प्रतिशत क्वाइलिफाइंग मार्क्स लाने होंगे. ✍️ पहले प्रत्येक प्रश्न पत्र में 40 प्रतिशत क्वालिफाइंग मार्क्स लाना अनिवार्य था. ✍️ इसी तरह मुख्य परीक्षा में प्रश्न पत्र तीन, चार, पांच और छह (प्रत्येक 200 अंक) कुल 800 अंक के होंगे. ✍️ वहीं, द्वितीय प्रश्न पत्र भाषा विषय (150 अंक) का होगा. इसमें कुल 17 भाषाअों को शामिल किया गया है. इस तरह मुख्य परीक्षा कुल 950 अंकों (800 अंक व 150 अंक) की होगी. इंटरव्यू 100 अंकों का और प्रथम पत्र के हिंदी व अंग्रेजी भाषा की परीक्षा 100 अंकों होगी. हिंदी/अंग्रेजी भाषा में क्वालिफाइ करने के लिए कम से कम 30 अंक लाना अनिवार्य होगा. हालांकि, इसका अंक अब मेरिट लिस्ट निर्धारण में नहीं ज