Posts

Showing posts from March, 2021

Current affairs 15 मार्च से 19 मार्च

🌹RENESHA IAS🌹 BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED) 🌹 करंट अफेयर्स 15 मार्च 18 मार्च 🌹  राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय 1) टोक्यो ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाली पहली फेंसर कौन बनी हैं? ✍️ भवानी देवी 2) "माय लाइफ इन फुल : वर्क फैमिली एंड आवर फ्यूचर" नामक पुस्तक निम्न में से किस का संस्मरण है? A) किरण mazumdar-shaw B) इंदिरा नूई C) किरण बेदी D) अरुणा रॉय उत्तर B 3) 2011-15  के अपेक्षा 2016 - 20 में भारत के हथियार के आयात में कितने % की कमी आए हैं? A) 20 % B) 33 % C) 45 % D) 50% उत्तर B व्याख्या : भारत के द्वारा हथियारों के आयात में कमी के कारण सर्वाधिक नुकसान रूस को उठाना पड़ा है. 4) राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस प्रत्येक वर्ष किस दिन मनाने का फैसला लिया गया है? ✍️ 16 मार्च 5) भारत ने रूस को पीछे करते हुए विदेशी मुद्रा भंडार के मामले में कौन सा स्थान प्राप्त कर लिए हैं? A) तीसरा B) चौथा C) पांचवा D) सातवां उत्तर B व्याख्या : वर्तमान में सर्वाधिक विदेशी मुद्रा का भंडार चीन के पास है और इसके बाद जापान और स्विट्जरलैंड का नंबर आता है. भारत का स्थान चौथा है. 6) भारत को

Current affairs 8 march se 14 march 2021

Image
🌹RENESHA IAS🌹  BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED) 🌹 8 मार्च 2021 से 14 मार्च 2021 🌹  1) सार्वजनिक स्थानों पर बुर्का नकाब पहनने पर रोक लगाने वाला विश्व का पहला देश कौन बना है? ✍️ स्विट्जरलैंड 2) महिला दिवस के अवसर पर गूगल ने महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक वेब पोर्टल का निर्माण किया उस वेबपोर्टल का क्या नाम था? ✍️ वूमेन विल 3) स्मृति ईरानी विक्ट्री इन अमेठी... पर आधारित पुस्तक डायनेस्टी टू डेमोक्रेसी इन द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ समृति ईरानी triumph नामक पुस्तक मूल रूप से हिंदी में लिखे गए थे अब यह अंग्रेजी में रिलीज होने वाले हैं. 4) सीमांत गांधी कहे जाने वाले पाकिस्तान के खान अब्दुल गफ्फार खान की ऑटोबायोग्राफी मूल रूप से पश्तो भाषा में है. अब यह अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित होने वाला है. इस पुस्तक का अंग्रेजी भाषा में अनुवाद पाकिस्तान के पूर्व सिविल सर्वेंट इम्तियाज अहमद साहिबजादा के द्वारा किया गया है. इस पुस्तक का क्या नाम है? ✍️ द फ्रंटियर गांधी माय लाइफ एंड स्ट्रगल ✍️ यह पुस्तक 1983 में प्रकाशित हुई थी. 5) स्पेस एक्स जो मानव को अंतरिक्ष पर्यटन हेतु एक महत्

Indian geography ...north indian plane

🌹RENESHA IAS🌹 BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED) INDIAN GEOGRAPHY RENESHA IAS  🌹 उत्तर भारत के मैदान  🌹  पहले उत्तर भारतीय मैदानों की उत्पत्ति की बात की जाए. भूगर्भिक दृष्टिकोण से मैंने पहले ही बताया था कि इंडो-ऑस्ट्रेलिया प्लेट जब उत्तर पूर्व की ओर आगे बढ़ा और युरेशियाई प्लेट से टकराया तो इन दोनों प्लेटों के बीच अवस्थित टेथिस सागर के अवसादो से हिमालय के तीनों समांतर श्रेणियों का निर्माण हुआ.  हिमालय के तीनों श्रेणियों के निर्माण होने के बाद भी टेथिस सागर का अस्तित्व शिवालिक के दक्षिण में बचा हुआ था. प्रायद्वीपीय भारत की विभिन्न नदियां टेथिस सागर में अपने अवसादो के माध्यम से निरंतर निक्षेपण कर रही थीं. इसी निक्षेपण के फलस्वरुप विशाल उत्तर भारतीय मैदान का निर्माण हुआ.निर्माण की प्रक्रिया आज भी जारी है. @renesha.ias  उत्तर भारत का मैदान मुख्य रूप से तीन नदियों और उनकी सहायक नदियों द्वारा जमा किए गए जलोढ़ (alluvium) से निर्मित है. के तीन नदियां हैं.......  A) सिंधु नदी प्रणाली- झेलम, चिनाब, रावी, व्यास और सतलज.. सिंधु नदी की प्रमुख सहायक नदियां हैं. (सूत्र -J
Image
🌹RENESHA IAS🌹 BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED) 🌹 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय 🌹 1) मोहन कृष्ण बोहरा को उनकी किस पुस्तक के लिए 30 वा सरस्वती सम्मान प्राप्त हुआ है? A. तस्लीमा नसरीन B. तस्लीमा: संघर्ष और साहित्य C. तस्लीमा : एक अंतहीन कथा D. तस्लीमा : नायिका या खलनायिका उत्तर D 2) किस राज्य के द्वारा निप्पों स्टील के साथ 12 मिलियन टन स्टील प्लांट की स्थापना के स्थापना हेतु समझौता किया गया है? A) झारखंड B) उड़ीसा C) छत्तीसगढ़ D) मध्य प्रदेश उत्तर : B 3) निम्न में से किस भारतीय बॉक्सर को इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन चैंपियन एंड वेटरन कमेटी का अध्यक्ष चुना गया है? A) विजेंदर सिंह B) मैरी कॉम C) अरुणा मिश्रा D) उपरोक्त में से कोई नहीं उत्तर B व्याख्या :  मेरी कॉम मणिपुर की रहने वाली है. इन्हें 2003 में अर्जुन पुरस्कार और 2009 में विजेंद्र सिंह के साथ राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार मिल चुका है. 4) 75 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों हेतु प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कितने सदस्यों की समिति का गठन किया गया है? A) 450 B

करंट अफेयर्स 6 मार्च 2021

Image
🌹RENESHA IAS🌹   बिहार झारखंड राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय  BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED) करंट अफेयर्स  प्रश्नोत्तर के रूप में   आईएएस जेपीएससी पीसीएस और एसएससी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण 06/03/21...... 6 मार्च 2021  🌹 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय 🌹 1) काउंसिल आफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च नेशनल इंस्टीट्यूट आफ ओशनोग्राफी द्वारा एक 90 दिनों का साइंटिफिक क्रूज़ मिशन लॉन्च किया गया है.   इस मिशन से संबंधित निम्न कथनों का अध्ययन करें. 1. यह मिशन विशाखापट्टनम से शुरू होगा. 2. इस मिशन में कुल 30 वैज्ञानिक भाग लेंगे. 3. इस मिशन का उद्देश्य हिंद महासागर पर ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव का अध्ययन करना है.  उपरोक्त में से कौन गलत है? A. केवल 2 B. केवल 3 C. केवल 1 D. 1 और 3 उत्तर B व्याख्या : इस मिशन का उद्देश्य हिंद महासागर में जिनोम और प्रोटियोम मैपिंग ( पोषक तत्व  ) करना है. 2) भूमि के रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण में लैंड रिकॉर्ड एंड सर्विस सेंटर द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार निम्न में से कौन सा राज्य सर्वोच्च स्थान पर रहा है? A) कर्नाटक B) बिहार C) मध्य प्रदेश D) उत्तराख

करंट अफेयर्स

Image
🌹RENESHA IAS🌹 BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED) करंट अफेयर्स 🌹 02/03/21 से 05/03/21 🌹   राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय 🌹 आईएएस बीपीएससी यूपीएससी पीसीएस एसएससी परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण  🌹 ✍️ रवि सर 1) किस तरह सरकार के द्वारा घरों की पहचान "घरोकी पहचान चेलिक नाम"  नामक योजना शुरू की गई है? A) मध्य प्रदेश B) उत्तराखंड C) छत्तीसगढ़ D) झारखंड व्याख्या : इस योजना को उत्तराखंड सरकार के द्वारा शुरू किया गया है. इसके तहत लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा कि अपने घरों के नाम अपने बेटियों के नाम पर रखें. 2) इंडियन सुपर लीग 2020-21 में चैंपियन कौन बना? A) मुंबई सिटी एफसी B) मोहन बागान C) ईस्ट बंगाल D) मोहम्मडन क्लब उत्तर A 3) निम्न में कथनों पर विचार करें 1) भारतीय रेलवे वर्ष 2023 तक पूर्ण रूप से विद्युतिकृत हो जाएगा. 2) भारतीय रेलवे वर्ष 2030 तक पूर्ण रूप से  नवीकरणीय स्रोत ऊर्जा पर आधारित हो जाएगा. A) 1 और 2 दोनों B) ना ही 1 और ना ही 2 C) केवल 1 D) केवल 2 उत्तर.... A  3) हुरून ग्लोबल रिच लिस्ट में भारत के मुकेश अंबानी का विश्व में कौन सा स्थान है? A.

झारखंड राज्य का बजट 2021-22

Image
🌹RENESHA IAS🌹 BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED) 🌹 झारखंड राज्य का बजट 2021-22 🌹  प्रत्येक राज्य की तरह झारखंड राज्य में भी सामान्य रूप से वर्ष में एक बार बजट प्रस्तुत किया जाता है. झारखंड स्तरीय सभी परीक्षाओं के लिए झारखंड राज्य के द्वारा जो बजट प्रस्तुत किया जाता है उससे संबंधित आंकड़े और तथ्य अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं. ✍️ वर्तमान जो जानकारी आपको प्रदान की जा रही है जो आज अलग-अलग समाचार पत्रों के माध्यम से प्राप्त हुए हैं....... आपके परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण  ✍️ सभी डाटा करोड़ रुपए में होंगे इसका ध्यान रखें 1) सबसे पहले इस बजट में जो धनराशि खर्च की जाएगी.... यह धनराशि मुख्य रूप से  कहां कहां से प्राप्त हुए हैं उसे समझे... A) केंद्र सरकार से सहायता      17890 करोड रुपए B) राजस्व प्राप्ति  ( झारखंड )   23265 करोड़ रुपए C) केंद्र सरकार से प्राप्त से        22050 करोड रुपए D) लोक ऋण                         13500 करोड़ों रुपए  E) उधार और अग्रिम वसूली              70  करोड रुपए 2) बजट में मुख्य रूप से किन-किन क्षेत्रों में वह किया जाएगा उस से द

PSLV 53 टॉपिक्स ऑफ द डे by रवि सर

Image
🌹RENESHA IAS🌹  BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED) SUBSCRIBE U TUBE CHANNEL RENESHA IAS  🌹 टॉपिक ऑफ द डे 🌹   आज जो सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक है.... वह हैैैैै भारत के इसरो के द्वारा सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया...PSLV C51 का प्रक्षेपण.... इसरो केेे द्वारा इस मिशन केेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेे अंतर्गत कुल 19 उपग्रहों का प्रक्षेपण किया गया है.... इस मिशन केेेेेेेेेेेेेेेेेेेेे अंतर्गत निम्न उपग्रहों को प्रक्षेपित किया गया है..... A) ब्राज़ील का अमेजॉनिया 1.. ... इस उपग्रह के माध्यम से ब्राजील के अमेजन के जंगलों में जंगल के कटाई की स्थिति की निगरानी और वन प्रबंधन पर ध्यान दिया जाएगा. इस उपग्रह का भार 637 किलोग्राम है. ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने भारत को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है. राष्ट्रपति बोलसोनारो का कहना है कि इस मिशन के बाद भारत और ब्राजील के संबंध और अधिक मजबूत होंगे. B) बंगलुरु के पी ई एस यूनिवर्सिटी के युवा वैज्ञानिकों  के द्वारा निर्मित एक उपग्रह सिंधु नेत्र का प्रक्षेपण भी इस मिशन में किया गया है.......   सिंधु नेत्र किन-किन क्षेत्रों में निगरानी कर

झारखंड और बिहार करंट अफेयर्स.. 28 फरवरी और 1 मार्च 2021

Image
🌹RENESHA IAS🌹 BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED) ✍️ जेपीएससी बीपीएससी के लिए महत्वपूर्ण  🌹 झारखंड करंट अफेयर्स 🌹 1) पूर्ण शराबबंदी के लिए भेज सरकारी  विधेयक किस विधायक के द्वारा झारखंड विधानसभा में लाया गया है? A) मथुरा महतो B) सुदेश महतो C) सरयू राय D) लंबोदर महतो उत्तर D व्याख्या : लंबोदर महतो गोमिया से विधायक हैं. झारखंड विधानसभा में चौथी बार है जब गैर सरकारी विधेयक प्रस्तुत किया गया है. जब कोई विधायक मंत्री के द्वारा ना प्रस्तुत कर.... किसी अन्य सदस्य के द्वारा प्रस्तुत किया जाता है तो सब गैर सरकारी विधेयक कहते हैं. 2) बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के द्वारा झारखंड के किसानों को एक नई कृषि तकनीक से अवगत कराया जा रहा है उस तकनीक का क्या नाम है? A) झूम कृषि का आधुनिक स्वरूप B) मिश्रित कृषि C) संरक्षित कृषि D) सघन कृषि उत्तर  C) संरक्षित कृषि 3) झारखंड में सर्वश्रेष्ठ विज्ञान के शिक्षक पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है? A) प्रताप सिंह B) आशीष मिश्रा C) केवट यादव D) रूपाली सिंह उत्तर B व्याख्या : आशीष मिश्र जादूगोड़ा केंद्रीय विश्वविद्यालय के विज्ञान के शिक्षक ह