JPSC प्रारम्भिक और मुख्य परीक्षा रणनीति
🌹 RENESHA IAS 🌹 BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED) JPSC SPECIAL PART 1 Jpsc की तैयारी कैसे करे?? 1)झारखंड पेपर को गहराई से अध्ययन करे क्योंकि प्रारंभिक परीक्षा के कुल 400 अंको मे इस पेपर का योगदान 230-240 नंबर का रहेगा. 2)छठी jpsc मे समान्य अध्ययन का पत्र काफ़ी कठिन था. इस कारण इस पत्र के सभी भागो का अलग अलग अध्ययन करे. किसी बजारु गाइड से आप इस पत्र के प्रश्नों को हल नहीं कर सकते. NCERT के 6-10th तक के पुस्तकों का अध्ययन अावश्यक होगा. 3)समसामयिकी पर बिशेष ध्यान दे. झारखंड समसामयिकी से भी अनेक प्रश्न छठी jpsc मे पूछे गए थे और प्रश्नों का स्तर तथ्यात्मक था. 4)मुख्य परीक्षा के लिए साहित्य पत्र चुनने मे सावधानी रखे. छठी jpsc मे खोरठा और नागपुरिया वाले कुछ अच्छी स्थिति मे है.पर इस बार कौन सा साहित्य पेपर प्रभावी होगा कहना कठिन है. इसलिए अपनी पकड़ वाली साहित्य पत्र ही चुने. पर जो भी चुने गहराई से अध्ययन करे क्योंकि इस बार हिन्दी साहित्य अंग्रेजी साहित्य मे काफ़ी कम मार्क दिए गए है. गहराई से अध्ययन करने पर अच्छे प्राप्ताँक की संभावना होगी. 5)सामान्य अध्ययन के शेष