Posts

Showing posts with the label रणनीति

JPSC प्रारम्भिक और मुख्य परीक्षा रणनीति

Image
🌹 RENESHA IAS 🌹 BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED) JPSC SPECIAL PART 1 Jpsc की तैयारी कैसे करे?? 1)झारखंड पेपर को गहराई से अध्ययन करे क्योंकि प्रारंभिक परीक्षा के कुल 400 अंको मे इस पेपर का योगदान 230-240 नंबर का रहेगा. 2)छठी jpsc मे समान्य अध्ययन का पत्र काफ़ी कठिन था. इस कारण  इस पत्र के सभी भागो का अलग अलग अध्ययन करे. किसी बजारु गाइड से आप इस पत्र के प्रश्नों को हल नहीं कर सकते. NCERT के 6-10th तक के पुस्तकों का अध्ययन अावश्यक होगा.  3)समसामयिकी पर बिशेष ध्यान दे. झारखंड समसामयिकी से भी अनेक प्रश्न छठी jpsc मे पूछे गए थे और प्रश्नों का स्तर तथ्यात्मक था.  4)मुख्य परीक्षा के लिए साहित्य पत्र चुनने मे सावधानी रखे. छठी jpsc मे खोरठा और  नागपुरिया वाले कुछ अच्छी स्थिति मे है.पर इस बार कौन सा साहित्य पेपर प्रभावी होगा कहना कठिन है. इसलिए अपनी पकड़ वाली साहित्य पत्र ही चुने.  पर जो भी चुने गहराई से अध्ययन करे क्योंकि इस बार हिन्दी साहित्य अंग्रेजी साहित्य मे काफ़ी कम मार्क दिए गए है. गहराई से अध्ययन करने पर अच्छे प्राप्ताँक की संभावना होगी.  5)सामान्य अध्ययन के शेष

JSSC CGL रणनीति पार्ट 2

Image
         🌹RENESHA IAS🌹 BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED) 2. सामान्य विज्ञान (20 प्रश्न, 60 अंक)  सामान्य अध्ययन की तरह सामान्य विज्ञान के पाठ्यक्रम को भी जेएसएससी ने स्पष्ट नहीं किया है. परंतु सामान्य विज्ञान के पाठ्यक्रम में सामान्य रूप से भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और पर्यावरण विज्ञान शामिल रहते हैं. इसके प्रत्येक भाग को आपको गहराई से अध्ययन करना होगा.      सामान्य विज्ञान अनेक अभ्यर्थियों के लिए एक बहुत बड़ी समस्या होती हैं. जिनके लिए एक समस्या है उनके लिए मेरी यह सलाह है कि कक्षा 6 से 10 तक की एनसीईआरटी के विज्ञान की पुस्तकें अवश्य पढ़ें और प्रत्येक चैप्टर के अंत में दिए गए वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को अवश्य हल करने और नोट कर लें. वहां से अनेक प्रश्न सीधे परीक्षाओं में पूछे जाते हैं. उसके बाद लुसेंट या स्टूडेंट फ्रेंड के सामान्य ज्ञान की पुस्तक के अंत में दिए गए समान विज्ञान के तथ्यों को आत्मसात कर लें. एनसीईआरटी के अध्ययन करने के बाद लुसेंट की सामान्य विज्ञान के विशेष पुस्तक पढ़ने की आवश्यकता नहीं रह जाएगी. इसके मॉडल क्वेश्चन समय आने पर हमारे

JSSC CGL रणनीति भाग 1

Image
🌹RENESHA IAS🌹 ✍️  BY.....  ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED) 🌹JSSC सीजीएल प्रारंभिक के लिए रणनीति-1🌹 ✍️ दोस्तों जैसा कि आपको पता है.... सुप्रीम कोर्ट में झारखंड सरकार के नियोजन नीति अंतिम फैसला फरवरी के दूसरे सप्ताह में आने वाला है..... इसके बाद मार्च-अप्रैल में जेएसएससी सीजीएल प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन की पूरी संभावना है.... जिन्होंने भी अभी तक तैयारी शुरू नहीं की है... अब देर न करें शुरू कर ही दीजिए....  क्योंकि इसके बाद अत्यंत विलंब हो जाएगा और यह परीक्षा के हाथ से निकल जाएगा..... 🌹 इसके लिए मेरे द्वारा बनाई गई रणनीति को आप ध्यान से पढ़ें जिससे आपके सफलता सुनिश्चित हो जाएगी🌹 🇮🇳 शुभकामनाओं के साथ 🇮🇳 1) सबसे पहले परीक्षा के नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें. 2) इसके बाद पाठ्यक्रम को ध्यान से पढ़ें और उसे  नोट कर लें.    ✍️  परीक्षा दो चरणों में होगी पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा. यह आपके लिए सुअवसर है. क्योंकि 1)4200 और 4600 ग्रेड पे के बावजूद यह परीक्षा मात्र वस्तुनिष्ठ प्रवृत्ति की होगी. 45000-55000 वेतन मात्र वस्तुनिष्ठ परीक्षा के