7TH JPSC FINAL RESULT
🌹RENESHA IAS🌹 BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED) सातवें जेपीएससी सिविल सेवा में रेनेसा आईएएस के अभ्यर्थियों ने लहराया परचम पूरे झारखंड में सर्वाधिक चयन रेनेशा आईएएस ऑनलाइन कोचिंग संस्थान के अभ्यर्थियों के द्वारा सातवीं जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया गया है. संस्थान के लगभग 70 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के लिए आमंत्रण हुआ था जिसमें 34 अभ्यर्थियों ने अंतिम रूप से सफलता प्राप्त की है. ये सभी अभ्यर्थी प्रारंभिक या परीक्षा मुख्य परीक्षा या इंटरव्यू प्रोग्राम इनमें से किसी न किसी एक के अथवा एक से अधिक प्रोग्राम के सदस्य रहे थे. संस्थान में प्रारंभिक परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक तैयारी करने वाली अभ्यर्थी आशा साहू को इस प्रतिष्ठित परीक्षा में पूरे झारखंड में दसवां रैंक प्राप्त हुआ है और उन्हें झारखंड प्रशासनिक सेवा मिला. आशा साहू रेनेशा आईएएस की टॉपर भी रहीं . इन्होंने हिंदी मीडियम में मुख्य परीक्षा को लिखा था. इसके अलावा संस्थान के कई अन्य अभ्यर्थियों ने भी उच्च रैंक के साथ अच्छे अच्छे पदों को प्राप्त किया है. इसमें शामिल है संस्थान के दूसर