Posts

Showing posts with the label Indian geography

CNT 1908/parts and articles

Image
🌹RENESHA IAS🌹  BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED) छोटानागपुर टेनेंसी एक्ट 1908  जेपीएससी (झारखण्ड) के सिविल सेवा परीक्षा में छोटानागपुर टेनेंसी एक्ट 1908 से 5 प्रश्न आएंगे यानि कि कुल 10 मार्क्स के प्रश्न आने वाले हैं ..  इस प्रकार आप छोटानागपुर टेनेंसी एक्ट के महत्व को समझ सकते हैं.... यूट्यूब पर मैंने छोटानागपुर टेनेंसी एक्ट के क्लासेस को लिया है आप उसे देख सकते हैं... 🌹 छोटानागपुर टेनेंसी एक्ट की पृष्ठभुमि 🌹  1757 से पहले मुगलों का झारखंड पर सामान्य नियंत्रण था. परंतु मुगलों के द्वारा यहां के जनजातियों के लगान व्यवस्था शासन व्यवस्था में कोई विशेष हस्तक्षेप नहीं किया गया. इस कारण इतिहास गवाह है कि झारखंड क्षेत्र के आदिवासियों के द्वारा मुगलों के विरुद्ध किसी भी तरह का विद्रोह नहीं किया गया था....  मुगलों के द्वारा 1757 में बिहार बंगाल और उड़ीसा के दीवानी के अधिकार अंग्रेजों को प्रदान कर दिए गए . 1757 के बाद जब अंग्रेजों के द्वारा इस क्षेत्र पर नियंत्रण किया गया और अधिक से अधिक धन प्राप्त करने की इच्छा से इस क्षेत्र के भूमि संबंधी परंपराओं और कानून में अंग्

Indian geography ...north indian plane

🌹RENESHA IAS🌹 BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED) INDIAN GEOGRAPHY RENESHA IAS  🌹 उत्तर भारत के मैदान  🌹  पहले उत्तर भारतीय मैदानों की उत्पत्ति की बात की जाए. भूगर्भिक दृष्टिकोण से मैंने पहले ही बताया था कि इंडो-ऑस्ट्रेलिया प्लेट जब उत्तर पूर्व की ओर आगे बढ़ा और युरेशियाई प्लेट से टकराया तो इन दोनों प्लेटों के बीच अवस्थित टेथिस सागर के अवसादो से हिमालय के तीनों समांतर श्रेणियों का निर्माण हुआ.  हिमालय के तीनों श्रेणियों के निर्माण होने के बाद भी टेथिस सागर का अस्तित्व शिवालिक के दक्षिण में बचा हुआ था. प्रायद्वीपीय भारत की विभिन्न नदियां टेथिस सागर में अपने अवसादो के माध्यम से निरंतर निक्षेपण कर रही थीं. इसी निक्षेपण के फलस्वरुप विशाल उत्तर भारतीय मैदान का निर्माण हुआ.निर्माण की प्रक्रिया आज भी जारी है. @renesha.ias  उत्तर भारत का मैदान मुख्य रूप से तीन नदियों और उनकी सहायक नदियों द्वारा जमा किए गए जलोढ़ (alluvium) से निर्मित है. के तीन नदियां हैं.......  A) सिंधु नदी प्रणाली- झेलम, चिनाब, रावी, व्यास और सतलज.. सिंधु नदी की प्रमुख सहायक नदियां हैं. (सूत्र -J