मंईयां बलवान’ ( झारखंड के योजनाएं ) MAINYA BALWAN YOJNA JHARKHAND JPSC
'मंईयां बलवान’
( झारखंड के योजनाएं )
JPSC pre & MAINS
14TH JPSC FOUNDATION
PROJECT MANAGER PAPER IV
9661163344
हेमंत सरकार मंईयां सम्मान योजना की लाभुक महिलाओं को अब आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए एक नई योजना
👉 ‘मंईयां बलवान’
की शुरुआत करने जा रही है.
इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को उद्यमी बनाना है.
इस योजना के तहत स्वयं सहायता समूह से जुड़ने वाली मंईयां को आजीविका के अलग-अलग स्रोतों से जोड़ा जाएगा. ऐसी मंईयां की संख्या लगभग 25 से 30 लाख है जिन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा.
. मुख्यमंत्री के अनुसार मंईयां सम्मान योजमा की राशि का प्रयोग महिलाओं के द्वारा रोजगार सृजन के उद्देश्य से किया जाना चाहिए. स्वरोजगार के साधन को उत्पन्न करने में अगर पूंजी की कमी होती है तो मंईयां बलवान योजना के तहत पूंजी उपलब्ध कराया जाएगा. JOHAR योजना किस सफलता से मुख्यमंत्री उत्साहित हैं.
सरकार के विचार से अगर 2500 की राशि को इकोनॉमी में प्रवेश करें ना कि घरों में पड़ी रहे. इस राशि को पूंजीगत स्वरूप देना सरकार का लक्ष्य है.
👉 झारखंड के 53 लाख महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना का लाभ मिल रहा है
👉 झारखंड के लगभग 32 लाख महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई है.
महिलाएं इस राशि से छोटे-मोटे व्यवसाय प्रारंभ कर सकते हैं.....जैसे दुकान खोलना या मुर्गी पालन, छोटी गाड़ी या ट्रैक्टर खरीदना....
झारखंड सरकारी तरीके के स्टार्टअप में पूरी मदद करेगी.
🇮🇳 क्या लाभ होगा इस योजना का?🇮🇳
1) मंईयां सम्मान योजना की राशि का सदुपयोग होगा और सदुपयोग करने में सरकार के द्वारा प्रोत्साहित भी किया जाएगा.
इनके उत्पादन को पलाश से भी जोड़ा जाएगा.
2) महिलाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था का आधार बनेंगी.
3) स्वच्छ सहायता समूह में सफल होने के नई संभावनाएं उत्पन्न होंगे जिसमें कई विकल्प उपलब्ध रहेंगे.
4) सरकार मंईयां सम्मान योजना के राशि से प्राप्त लाभ के संदर्भ में आवश्यक आंकड़े प्राप्त कर सकेगी.
अभी तक की प्राप्त सूचना के अनुसार ‘मंईयां बलवान’ योजना वास्तव में ‘मंईयां सम्मान योजना' के पूरक के रूप में कार्य करेगा.
Comments