झारखंड के बैंक CSR फंड का सही प्रयोग नहीं कर रहे हैं CSR FUND IN JHARKHAND JPSC... RENESHA IAS
CSR राशि को सही तरीके से खर्च नहीं कर रहे हैं झारखंड के बैंक.
( ECONOMICS)
कंपनी एक्ट 2013 के तहत केंद्र सरकार के द्वारा निर्धारित सर के राशि सही तरीके से खर्च नहीं की जा रही है. झारखंड सरकार का कहना है कि इस राशि पर झारखंड सरकार का नियंत्रण होना चाहिए ताकि विकास कार्य में प्रयोग हो सके.
👉 कुछ बैंकों के द्वारा बच्चों के लिए स्कूल बैग, ड्रेस वगैरा देकर खानापूर्ति किया जा रहे हैं.
इस राशि को याद तो अनावश्यक मदों पर खर्च किया जा रहा है अथवा फिजूल खर्ची में समाप्त किया जा रहा है.
झारखंड के वित्त मंत्री के अनुसार
" CSR 83 महिला सशक्तिकरण पर्यावरण रक्षा पौधारोपण ग्रामीण विकास जल संग्रहण पुनर्वास आपदा राहत कला संस्कृति इत्यादि के लिए किया जाना चाहिए"
"एचडीएफसी बैंक द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2023-24 में 148 करोड़ 16 लाख सीएसआर के तहत व्यय दिखलाया गया है. लेकिन किस क्षेत्र में व्यय हुआ है अस्पष्ट है "काम किया गया था इसका उल्लेख नहीं है"
सरकारी-निजी बैंकों द्वारा हर वर्ष सभी 24 जिलों के कम से कम एक-एक पिछड़े गांव को गोद लेकर वहां शिक्षा, जलापूर्ति, जल संग्रहण जैसी आधारभूत संरचनाओं का सुदृढ़ीकरण की व्यवस्था की जानी चाहिए.
इससे ग्रामीण क्षेत्र का सर्वांगीण विकास संभव हो पाएगा.
Comments