Cashless treatment scheme 2025 Jharkhand government कैशलैस ट्रीटमेंट स्कीम 2025 झारखंड
RENESHA IAS
BY RAVI SIR
(DIRECTOR RENESHA IAS)
14TH JPSC FOUNDATION
PROJECT MANAGER
CDPO INTERVIEW
9661163344...
झारखंड सरकार कैशलैस ट्रीटमेंट स्कीम 2025 को लॉन्च करने जा रही है.
👉 यह केंद्र सरकार का योजना है.
👉 इसके तहत सड़क दुर्घटना से पीड़ित व्यक्ति को इलाज के लिए डेढ़ लाख रुपए तक की सहायता प्राप्त होगी इसके अलावा अस्पताल तक एंबुलेंस तक ले जाने का खर्च का वहां भी सरकार के द्वारा किया जाएगा.
🇮🇳प्रावधान🇮🇳
👉 दुर्घटना की तिथि से अधिकतम 7 दिनों तक कैशलेस इलाज के सुविधा प्राप्त होगी.
👉 इसके लिए किसी भी तरह की एडवांस राशि या बीमा दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी.
👉 इसके लिए सरकार के द्वारा एक पोर्टल का भी विकास किया जाएगा
👉 सिविल सर्जन जिला स्तर पर नोडल पदाधिकारी होंगे
👉 कैशलेस इलाज किस सुविधा जांच पूरी हो जाने के बाद उपायुक्त के आदेश से ही संभव होगी.
इस योजना के तहत दुर्घटना की पुष्टि संबंधित थाना के द्वारा दी जानी चाहिए. सड़क दुर्घटना के अलावा किसी और कारण से मृत्यु होने पर इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
घायल व्यक्ति को इसकी स्थिति में कैशलेस इलाज के सुबह बड़ा मिलेगी जब उसे 24 घंटे के अंदर हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया गया हो.
🇮🇳national international 🇮🇳
1) मिशन का भारत के लिए महत्व
यह मिशन भारत के लिए खास है, क्योंकि यह मानव अंतरिक्ष मिशन ‘गगनयान’ की नींव तैयार है। इस मिशन पर इसरो ने 550 करोड़ रुपये का निवेश किया है। शुभांशु का आईएसएस में जाना भारत को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुसंधान में नई पहचान देगा।
भारत भविष्य में अपने अंतरिक्ष यात्रियों अंतरिक्ष में भेजने की क्षमता हासिल करना और स्वदेशी अंतरिक्ष स्टेशन बनाने की योजना बना रहा है. शुभांशु के अनुभव भारत के लिए उपयोगी होंगे.
Comments