झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के मॉडल को असम ने अपनाया

झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के एक निर्णय को असम सरकार के द्वारा भी अपनाया गया है.
   इस प्रकार यह निर्णय एक मॉडल के रूप में पूरे देश में कार्य करेगा. 
   स्वास्थ्य मंत्री श्री इरफान अंसारी के द्वारा सभी चिकित्सालयों को निर्देश दिया गया था कि बकाए के नाम पर किसी की डेड बॉडी को नहीं रोका जाए. अन्यथा कड़ी करवाई होगी. 

Comments

Popular posts from this blog

IRRIGATION IN JHARKHAND झारखंड में सिंचाई के साधन JPSC PRE PAPER 2 AND JPSC MAINS

मुंडा शासन व्यवस्था JPSC

🌹 नागवंशी शासन व्यवस्था JPSC PRELIMS 🌹