E OFFICE IN JHARKHAND झारखंड के सारे सरकारी कार्यालय डिजिटल बनेंगे JPSC
1) झारखंड के कार्यालय होंगे डिजिटल E OFFICE *
Paper IV
PUB AD
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
राज्य सरकार प्रदेश में कार्यालय को डिजिटल करने की और कदम बढ़ा रहे हैं इसके लिए आईटी विभाग का एक्शन प्लान भी शुरू हो गया है.
मुख्य सचिव अलका तिवारी के द्वारा आईटी विभाग को ऑफिस सिस्टम को पूरी तरीके से त्रुटिहीन बनाने का निर्देश दिया गया है.
इसके लिए जनवरी 2026 का डेड लाइन भी तय कर दिया गया है.
🇮🇳 क्या करना है? 🇮🇳
सभी पुरानी फाइलों को स्कैन कर उसके पीडीएफ फाइल को सावधानी पूर्वक अपलोड करना है. प्रक्रिया इतनी त्रुटिहीन होनी चाहिए की फिजिकल फाइल की जरूरत नहीं पड़े. इसके बाद फिजिकल फाइल को एक निश्चित समय सीमा के बाद सिस्टम से हटाया जाएगा.
🇮🇳लाभ? 🇮🇳
👉 एक क्लिक में सभी फाइलें अधिकारियों के समक्ष होगी और हुए कहीं से भी रहकर कार्य कर सकते हैं. फाइल के रखरखाव की समस्या और खर्च समाप्त होंगे.
👉 सभी फाइनेंस संरक्षित और सुरक्षित होंगे और उनके फोटो कॉपी इत्यादि की समस्या से मुक्ति मिलेगी.
👉 विविध प्रकार के प्राकृतिक आपदाओं और कीड़े चूहे फंगस इत्यादि से भी मुक्ति मिलेगी.
👉 फाइलें रेट tapping से भी मुक्त होगी और विभागों की कार्य कुशलता बढ़ेगी.
🇮🇳 अभी तक की सफलता? 🇮🇳
झारखंड सरकार के चार प्रमुख विभाग क्रमशः
* कार्मिक प्रशासनिक सुधार राजभाषा विभाग
* वित्त विभाग
* आईटी और ई गवर्नेंस विभाग के साथ-साथ
* उच्च शिक्षा विभाग में
E ऑफिस सिस्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
इसके लिए कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है और अधिकारियों के लिए E ऑफिस सिस्टम पर ईमेल भी क्रिएट कर दिए गए हैं.
RENESHA IAS
Comments