jharkhand DAILY CURRENT 16 JULY 2025 (JPSC MAINS & PRELIMS UPSC JSSC BPSC RENESHA IAS 9661163344
1) PM E-DRIVE (वाहनों और पर्यावरण के लिए इलेक्ट्रिक तैनाती और नवीकरणीय एकीकरण)
.
👉 इसके तहत इलेक्ट्रिक ट्रकों (ई-ट्रकों) के लिए भारत की पहली मांग प्रोत्साहन योजना शुरू की।
🇮🇳उद्देश्य🇮🇳
👉 माल परिवहन में उत्सर्जन को कम करना
👉 बंदरगाहों, रसद, सीमेंट और इस्पात जैसे उच्च प्रभाव
इसके लिए भारत सरकार के द्वारा 500 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया गया है. प्रत्येक E ट्रक के लिए अधिकतम 6 लाख रुपए तक का अनुदान दिया जाएगा.
2) भारत के सलाह पर
"विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने "मैपिंग द एप्लीकेशन ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन ट्रेडिशनल मेडिसिन" शीर्षक से एक तकनीकी संक्षिप्त विवरण जारी किया"
जिसमें विशेष रूप से AYUSH (आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी) प्रणाली के भीतर पारंपरिक चिकित्सा के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को एकीकृत करने में भारत के योगदान को.
3) भारत ऑस्ट्रेलिया में द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास 'तालिस्मान सेबर 2025' में शामिल हुआ.
इस सैन्य अभ्यास में 19 देश भाग लेते हैं. यह अभ्यास प्रत्येक 2 वर्ष में एक बार होता है.
3) महाराष्ट्र की एक भारतीय महिला अधिकार कार्यकर्ता और दलित महिला विकास मंडल (DMVM) की संस्थापक वर्षा देशपांडे को लैंगिक समानता को आगे बढ़ाने और भारत में लिंग-पक्षपाती लिंग चयन का मुकाबला करने में उनके प्रतिबद्ध कार्य के लिए 'व्यक्तिगत श्रेणी' में 2025 संयुक्त राष्ट्र (UN) जनसंख्या पुरस्कार मिला।
4) 138 वीं विंबलडन चैंपियनशिप
👉 जननिक सिनर ( इटली ) ने पुरुष एकल जीता,
👉 इगा स्विटेक ( पोलैंड ) ने महिला एकल जीता
5) संयुक्त राष्ट्र का अंतरराष्ट्रीय मलाला दिवस प्रत्येक वर्ष 12 जुलाई को मनाया जाता है.
Comments