jharkhand DAILY CURRENT 14 JULY 2025 (JPSC MAINS & PRELIMS UPSC JSSC BPSC RENESHA IAS
🇮🇳jharkhand🇮🇳
1) झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के एक निर्णय को असम सरकार के द्वारा भी अपनाया गया है.
इस प्रकार यह निर्णय एक मॉडल के रूप में पूरे देश में कार्य करेगा.
स्वास्थ्य मंत्री श्री इरफान अंसारी के द्वारा सभी चिकित्सालयों को निर्देश दिया गया था कि बकाए के नाम पर किसी की डेड बॉडी को नहीं रोका जाए. अन्यथा कड़ी करवाई होगी.
2) झारखंड सरकार कैशलैस ट्रीटमेंट स्कीम 2025 को लॉन्च करने जा रही है.
👉 यह केंद्र सरकार का योजना है.
👉 इसके तहत सड़क दुर्घटना से पीड़ित व्यक्ति को इलाज के लिए डेढ़ लाख रुपए तक की सहायता प्राप्त होगी इसके अलावा अस्पताल तक एंबुलेंस तक ले जाने का खर्च का वहां भी सरकार के द्वारा किया जाएगा.
🇮🇳प्रावधान🇮🇳
👉 दुर्घटना की तिथि से अधिकतम 7 दिनों तक कैशलेस इलाज के सुविधा प्राप्त होगी.
👉 इसके लिए किसी भी तरह की एडवांस राशि या बीमा दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी.
👉 इसके लिए सरकार के द्वारा एक पोर्टल का भी विकास किया जाएगा
👉 सिविल सर्जन जिला स्तर पर नोडल पदाधिकारी होंगे
👉 कैशलेस इलाज किस सुविधा जांच पूरी हो जाने के बाद उपायुक्त के आदेश से ही संभव होगी.
इस योजना के तहत दुर्घटना की पुष्टि संबंधित थाना के द्वारा दी जानी चाहिए. सड़क दुर्घटना के अलावा किसी और कारण से मृत्यु होने पर इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
घायल व्यक्ति को उसी स्थिति में कैशलेस इलाज के सुविधा मिलेगी, जब उसे 24 घंटे के अंदर हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया गया हो.
🇮🇳national international 🇮🇳
1) शुभांशु के ISS मिशन का भारत के लिए महत्व
यह मिशन भारत के लिए खास है, क्योंकि यह मानव अंतरिक्ष मिशन ‘गगनयान’ की नींव तैयार है। इस मिशन पर इसरो ने 550 करोड़ रुपये का निवेश किया है। शुभांशु का आईएसएस में जाना भारत को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुसंधान में नई पहचान देगा।
भारत भविष्य में अपने अंतरिक्ष यात्रियों अंतरिक्ष में भेजने की क्षमता हासिल करना और स्वदेशी अंतरिक्ष स्टेशन बनाने की योजना बना रहा है. शुभांशु के अनुभव भारत के लिए उपयोगी होंगे.
2) the Arthunkal Police Station ( Alappuzha) Kerala, was awarded the International Organization for Standardization (ISO) 9001:2015 Quality Management System (QMS) certification by the Bureau of Indian Standards (BIS).
3) Mumbai’s Carnac Bridge Renamed after the Success of ‘Operation Sindoor’
4) 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है इस वर्ष इसका विषय था
The 2025 theme for World Population Day is
“Empowering young people to create the families they want in a fair and hopeful world.”
5) मानवीय सभ्यता में घोड़े के योगदान को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा प्रत्येक वर्ष 11 जुलाई को अब विश्व घोड़ा दिवस के रूप में मनाया जाएगा.
Comments