jharkhand DAILY CURRENT 13 JULY 2025 JPSC UPSC JSSC BPSC RENESHA IAS
13 july 2025
RENESHA IAS
🇮🇳jharkhand🇮🇳
1) झारखंड पर्यटन
महेंद्र सिंह धोनी बनेंगे झारखंड पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर..
👉 इसका लाभ झारखंड पर्यटन को व्यापक स्तर पर होने की संभावना है
2) झारखंड पर्यटन
👉 पलामू किले के पलामू के दोनों किलो के जीर्णोद्धार और संरक्षण में 60 करोड रुपए तक खर्च किए जाएंगे.
👉 बेतला नेशनल पार्क में टाइगर सफारी का निर्माण राजगीर के तर्ज पर होगा इसके लिए 250 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे.
कुल 300 एकड़ जमीन की स्वीकृति राज्य सरकार के द्वारा इस उद्देश्य से प्रदान कर दी गई है.
3) स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 का परिणाम 17 जुलाई को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में घोषित होगा। इसमें झारखंड से जमशेदपुर शहर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के हाथों सम्मानित किया जाएगा। वहीं, रांची जिले के बुंडू निकाय को केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री के हाथों पुरस्कार दिया जाएगा।
4) health *
SCIENCE
रांची में कैंसर summit 2025 का आयोजन हुआ जिसका शुभारंभ राज्यपाल के द्वारा किया गया. राजपाल ने स्वीकार किया कि झारखंड जैसे राज्यों में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ नहीं होती हैं जिसके कारण कैंसर जैसे रोग के बारे में जानकारी प्राप्त करना बहुत कठिन हो जाता है.
राज्य सरकार जल्द ही धनबाद, जमशेदपुर, हजारीबाग, पलामू और दुमका के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में ऑन्कोलॉजी विभाग (कैंसर विभाग) की स्थापना करने जा रही है.
🇮🇳 कैंसर के मामले में झारखंड की स्थिति 🇮🇳
झारखंड में हर साल 16 हजार कैंसर मामले आ रहे है. इसमें से करीब 60% की पहचान स्टेज-3 या 4 में हो पाती है. इसके कारण कैंसर का इलाज अपेक्षाकृत महंगा हो जाता है.
झारखंड में कैंसर के सर्वाधिक मामले हैं
👉 ओरल कैंसर... 38%
👉 सर्वाइकल कैंसर....16% ( गर्भाशय में)
👉 ब्रेस्ट कैंसर..रेस्ट %
4) झारखंड परिवहन
रांची जमशेदपुर और धनबाद के लिए मेट्रो रेलवे की डिमांड मुख्यमंत्री के द्वारा केंद्र से की गई है.
🇮🇳natiinal international🇮🇳
1) polity
👉 राज्यसभा में राष्ट्रपति के द्वारा मनोनयन
राष्ट्रपति मुर्मू ने राज्यसभा के लिए चार लोगों को मनोनीत किया है। इनमें सरकारी वकील उज्ज्वल देवराव निकम, केरल के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षाविद् सी. सदानंदन मास्टर, भारत के पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और प्रख्यात इतिहासकार एवं शिक्षाविद् मीनाक्षी जैन का नाम शामिल है।
राष्ट्रपति मुर्मू ने संविधान के अनुच्छेद 80(1)(क) के खंड (3) द्वारा उन्हें दी गई शक्तियों के अंतर्गत इन लोगों को राज्यसभा के लिए चुना है। भारत के राष्ट्रपति राज्यसभा के लिए 12 व्यक्तियों को मनोनीत कर सकते हैं। ये लोग कला, साहित्य और लोक सेवा के क्षेत्र में अपनी प्रतिष्ठा के लिए जाने जाते हैं।
President Murmu has nominated four people to Rajya Sabha. These include government lawyer Ujjwal Devrao Nikam, senior social worker and educationist from Kerala C. Sadanandan Master, former Foreign Secretary of India Harsh Vardhan Shringla and eminent historian and educationist Meenakshi Jain.
President Murmu has selected these people for Rajya Sabha under the powers given to her by clause (3) of Article 80 (1) (a) of the Constitution. The President of India can nominate 12 persons for Rajya Sabha. These people are known for their reputation in the field of art, literature and public service.
2) AGRICULTURE
E NAM *
Ecpnomics
कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय (MoA&FW) के द्वारा
* बाजार पहुंच बढ़ाने,
* बेहतर मूल्य प्राप्ति सुनिश्चित करने और
* पूरे भारत में किसानों के आर्थिक हितों के संरक्षण
के लिए इलेक्ट्रॉनिक राष्ट्रीय कृषि बाजार (e-NAM) प्लेटफॉर्म में सात नए कृषि उत्पादों को जोड़ा गया है.
अब इस प्लेटफार्म पर व्यापार योग्य वस्तुओं की कुल संख्या बढ़कर 238 हो गई है.
नए कृषि उत्पादों में गान्ना, मार्चा चावल, कतरनी चावल, जर्दालू आम, शाही लीची, मगही पान और बनारसी पान शामिल है. बनारसी पान और गन्ना को छोड़कर बाकी सभी उत्पाद बिहार से संबंधित हैं.
ENAM एक डिजिटल एग्रीकल्चरल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जो पूरे देश के कृषि बाजारों को एकत्रित करने के लिए डिजाइन किया गया है. इसका नोडल एजेंसी लघु किसान कृषि व्यवसाय कंसोर्टियम (SFAC) है.
3) एलिसा कार्सन USA
👉 2030 के दशक के शुरुआत में मंगल ग्रह पर जाने वाले पहले मानव मिशन की दावेदार
👉 अपने NASA कॉल साइन "NASABlueberry" द्वारा लोकप्रिय रूप से जानी जाती हैं।
, by
RAVI SIR
9661163344
Comments