पौधों के सूक्ष्म पोषक तत्व JPSC SCIENCE MAINS GR C

RENESHA IAS BY RAVI SIR (DIRECTOR RENESHA IAS)
 14TH JPSC फाउंडेशन PROJECT MANAGER CDPO INTERVIEW 9661163344...


भारतीय कृषि*

 agriculture
पौधों को जीवित रहने और बढ़ाने के लिए पोषक तत्वों की जरूरत होती है. पोषक तत्वों की कमी के लक्षणों को पहचान कर सहित समय पर उपचार कर दिया जाए तो अच्छे उपज मिल सकते हैं.

          पौधों के विकास के लिए 17 आवश्यक पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है. इनमें से तीन पोषक तत्व नाइट्रोजन फास्फोरस कर पोटेशियम को सामूहिक रूप से NPK कहते हैं इसके अलावा कैल्शियम मैग्नीशियम सल्फर जैसे तत्व की आवश्यकता भी होती है. मैग्नेट जिंक कॉपर बोर्न क्लोरीन मॉलीब्लेडिनम आयरन इत्यादि की अल्प मात्रा में आवश्यकता होती है. 

 A) नाइट्रोजन के कमी का प्रभाव 

👉 हरा रंग हल्का होना और पतियाँ पीली हो जाना

B) फास्फोरस के कमी का प्रभाव
👉 पौधों की वृद्धि प्रभावित होना और जड़ों का खराब हो जाना
C) पोटेशियम की कमी का प्रभाव
👉 पतियाँ पीली हो जाना और पतियों का किनारा कटा फटा हो जाना. 

THANKS 

RAVI KUMAR 
RENESHA IAS

Comments

Popular posts from this blog

IRRIGATION IN JHARKHAND झारखंड में सिंचाई के साधन JPSC PRE PAPER 2 AND JPSC MAINS

मुंडा शासन व्यवस्था JPSC

JPSC MAINS लोकसभा के 750 seats पर होंगे चुनाव 2029 में