jharkhand DAILY CURRENT 17 JULY 2025 (JPSC MAINS & PRELIMS UPSC JSSC BPSC RENESHA IAS 9661163344
🇮🇳🇮🇳jharkhand🇮🇳🇮🇳
1) JOHAR
ECONOMICS & GEOGRAPHY
विश्व बैंक के द्वारा झारखंड के JOHAR प्रोजेक्ट की सराहना की गई है.
विश्व बैंक ने झारखंड के JOHAR परियोजना को ग्रामीण अर्थव्यवस्था में क्रांतिक कारण परिवर्तन का प्रतीक बताया है. इसके माध्यम से
👉 महिला सशक्तिकरण और
👉 ग्रामीण अर्थव्यवस्था
में सकारात्मक बदलाव आए हैं.
विश्व बैंक के द्वारा अपने पोस्ट में रांची के कांके की प्रोड्यूसर ग्रुप के चेयरपर्सन आशा देवी का उदाहरण देते हुए JOHAR परियोजना की प्रशंसा की.
विश्व बैंक के अनुसार 21 महिलाओं के नेतृत्व वाली फार्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन ( FPO) ने लगभग 21 मिलियन अमेरिकी डॉलर का टर्नओवर हासिल कर लिया है.
यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि महिलाओं में निवेश न केवल उनके जीवन को बेहतर बनाता है बल्कि पूरे कृषि और खाद्य प्रणाली में सकारात्मक बदलाव ला सकता है.
🇮🇳 क्या है JOHAR परियोजना🇮🇳
Jharkhand Opportunities for Harnessing Rural Growth (JOHAR)
इस परियोजना के द्वारा ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने का प्रयास शुरू किया गया है. इसके तहत ग्रामीण महिलाओं को न केवल कृषि और संबंधित गतिविधियों में प्रशिक्षण दिया गया बल्कि उन्हें बाजार तक पहुंचे और वित्तीय संसाधन में उपलब्ध कराए गए.
परिणाम स्वरुप महिलाएं अब उत्पादक समूह का नेतृत्व कर रहे हैं और उनके उत्पाद राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक सरलता से पहुंच रहे हैं.
JOHAR परियोजना का पूरा नाम "झारखंड ऑपर्चुनिटीज फॉर हार्नेसिंग रूरल ग्रोथ" (Jharkhand Opportunities for Harnessing Rural Growth) है.
झारखंड के ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से विश्व बैंक की सहायता से राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी परियोजना है. इसका उद्देश्य ग्रामीण परिवारों की आय में वृद्धि करना है.
इस परियोजना के द्वारा तीन क्षेत्रों पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है
A) कृषि विविधीकरण
किसानों को पारंपरिक फसलों के अलावा कुछ अन्य फसल जैसे सब्जी, फल, मसाले इत्यादि की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.
2. पशुधन विकास
किसानों को बेहतर नस्ल के पशुधन प्रदान करना और पशुपालन को बढ़ावा देना, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके.
3. गैर-लकड़ी वनोपज (NTFP)
गौण उत्पादों के संग्रह और उसके विपणन में सरकार के द्वारा सहायता प्रदान किए जाते हैं जैसे लाह, कत्था, शहद रेशम और अन्य वन उत्पाद.
🇮🇳 मुख्यमंत्री के द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई🇮🇳
विश्व बैंक सराहना से मुख्यमंत्री भी उत्साहित हैं. उन्होंने स्पष्ट किया है कि सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए आगे भी प्रयास करते रहेगी. महिलाओं की प्रगति राज्य के प्रगति का आधार है.
2) मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना
इस योजना के तहत गो पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन, बत्तख पालन आदि को इस योजना में शामिल करते हुए अलग-अलग श्रेणियों में 50 से 90 प्रतिशत तक सब्सिडी का प्रावधान है. इस योजना के तहत वितरित किए गए पशुधन की बीमा भी कराए जाते हैं.
लेकिन पिछले 1 साल में इस योजना का प्रदर्शन बहुत बेहतर नहीं रहा है. एक साल में राज्य में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के लक्ष्य प्राप्ति के प्रतिशत में 46 प्रतिशत की कमी आ गयी है.
इसके अलावा जितने लक्ष्य निर्धारित किए जा रहे हैं उसमें भी कमी आ रही है.
झारखंड सरकार की मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना 2021 में शुरू की गई थी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य पशुपालकों और किसानों को पशुपालन पर सब्सिडी प्रदान करना है.
योजना के मुख्य लक्ष्य थे
A) पशुधन की खरीद पर सब्सिडी
B) पशुओं के चारे और आश्रय के लिए सहायता.
C) पशु रोगों के नियंत्रण और रोकथाम के लिए सहायता.
3) योग शिक्षिका राफिया नाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आरोपी स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को अदालत ने स शरीर उपस्थित होने का निर्देश दिया है.
वर्ष 2020 में योग शिक्षिका राफिया नाज के पहनावे को लेकर इरफान अंसारी के द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी जिसके बाद मामला दर्ज हुआ था.
शिकायत में स्त्री लज्जा भंग करने, भीड़ को हिंसा के लिए उकसाने और मानहानि के आरोप लगाए गए हैं
🇮🇳🇮🇳NATIONAL 🇮🇳🇮🇳
1) प्रधानमंत्री धन्य धान्य कृषि योजना (PM DDKY) 100 जिलों में लागू होगी
( केंद्रीय बजट 2025-26 में इस योजना की घोषणा की गई थी )
केंद्र सरकार के द्वारा PM DDKY घोषणा कर दी गई है. इस योजना में देश के 100 जिलों को शामिल किया जाएगा. फसल उत्पादन बढ़ाने के लिए वार्षिक 24000 करोड रुपए केंद्र सरकार खर्च करेगी. कृषि और संबद्ध क्षेत्र पर केंद्रित यह देश की पहली योजना है जो नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम से प्रेरित है.
👉 यह योजना अगले 6 वर्षों तक चलेगी
👉 इस योजना में उन जिलों को शामिल किया जाएगा जो कृषि उत्पादकता में पिछड़े हैं
👉 प्रत्येक राज्य से कम से कम एक जिले को इसमें जरूर शामिल किया जाएगा
👉 इसका उद्देश्य उत्पादकता में वृद्धि और किसानों को फसल विविधीकरण के लिए प्रेरित करना है.
इसके अलावा पंचायत और प्रखंड स्तर पर भांडारण क्षमता में वृद्धि और सिंचाई सुविधा में सुधार के साथ कृषि ऋण वितरण को आसान बनाना है. इसके माध्यम से किसानों की आय बढ़ेगी और देश का कृषि उत्पादन बढ़ेगा.
इस योजना का क्रियान्वयन केंद्र के 11 मंत्रालयों की 36 योजनाएं, राज्य की योजनाओं और निजी क्षेत्र की भागीदारी के माध्यम से किया जाएगा.
2) विदेश मंत्री जयशंकर चीन के दौरे पर
अमेरिका की टैरिफ जंग के कारण विश्व के सभी देश प्रभावित हुए हैं. अमेरिका भारत का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक देश है. इसके कारण भारत भी प्रभावित हो रहा है.
इधर नाटो महासचिव ने भी भारत ब्राजील और चीन पर दबाव डाला है कि रूस को युद्ध रोकने के लिए प्रोत्साहित करें अन्यथा 100% तक टैरीफ लगाई जाएगी.
.. SCO और BRICS जैसे देशों से अमेरिका भयभीत है क्योंकि
* ये संगठन अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में अमेरिका को चुनौती दे रहे हैं.
* अमेरिका के डॉलर को आपसी व्यापार में प्रयोग नहीं करने पर भी गुप्त योजनाएं बना रहे हैं
कभी-कभी ब्रिक्स देशों की एक वैकल्पिक मुद्रा की बातें उठती जरूर हैं, लेकिन इसे धरातल पर उतरने में अभी समय लगेंगे. भारत अभी भी डॉलर्स में अपना व्यापार कर रहा है.
3) दिल्ली समेत कई बड़े शहरों में ओजोन प्रदूषण खतरनाक स्तर पर
ओजोन जहाज समताप मंडल में पराबैंगनी किरणों को रोककर पृथ्वी की रक्षा करता है तो दूसरी ओर धरातल के समीप ओजोन की उपस्थिति इसे वायु प्रदूषण बना देता है.
धरातल के समीप वाहन और उद्योगों से निकलने वाली हानिकारक गैसों का सूरज किरण के साथ रिएक्शन होने के कारण ऑक्साज़्मने निर्माण होता है.ओजोन के धरातल के समीप उपस्थिति गर्मी की अपेक्षा शीत ऋतु में ज्यादा सघन होती है क्योंकि भाई दबाव अधिक रहता है.
इसके कारण पूरे साल धूल-धुएं का गुबार झेलना पड़ सकता है.
इसके लिए जरूरी है कि परिवहन और फैक्ट्री से उत्पन्न प्रदूषण को कम करना होगा तथा कचरा जलाने पर नियंत्रण करना होगा.
👉 पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ओजोन की मात्रा में 20 से 30% की वृद्धि मेट्रोपोलिटन शहरों में देखी गई है.
4) JA-MATA
भारतीय तटरक्षक बल (ICG) और जापान तटरक्षक बल (JCG) ने चेन्नई, तमिलनाडु (TN) के तट पर 'जा माता' (जिसका अर्थ है "बाद में मिलते हैं") नामक एक संयुक्त समुद्री अभ्यास किया।
अभ्यास का उद्देश्य परिचालन तालमेल को बढ़ाना और भारत और जापान के बीच समुद्री सहयोग को गहरा करना है।
👉 चेन्नई में आयोजित
5) एक्वा टेक पार्क
PAPER VI
JPSC
असम के मुख्यमंत्री (CM) हिमंत बिस्वा सरमा ने मछली उत्पादन को बढ़ावा देने और राज्य में जलीय कृषि-आधारित आजीविका के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए असम के सोनापुर में भारत के पहले जल प्रौद्योगिकी पार्क 'एक्वा टेक पार्क' का उद्घाटन किया।
क्या है?
👉 एक्वा टेक पार्क, उन्नत जल और मत्स्य प्रौद्योगिकियों के लिए भारत की पहली समर्पित सुविधा है.
इसका उद्देश्य उत्पादकता और आय में सुधार के लिए असम में मछली किसानों को आधुनिक जलीय कृषि समाधानों से लैस करना है।ल.
👉 पार्क में एक्वापोनिक्स, बायोफ्लॉक सिस्टम, आधुनिक मछली उत्पादन विधियों और सजावटी मछली प्रजनन सहित नवीन प्रौद्योगिकियां भी हैं, जो टिकाऊ और वैज्ञानिक मछली पालन प्रथाओं को बढ़ावा देती हैं.
6) न्यू कैलेडोनिया फ्रांसीसी गणराज्य का एक राज्य बनेगा. इसके लिए फ्रांस में "बेट ऑन ट्रस्ट" समझौते पर हस्ताक्षर किए
7) सोनाली मिश्रा आरपीएफ की पहली महिला महानिदेशक नियुक्त की गई है.
9) तमिलनाडु (TN) के 23 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी हरिकृष्णन A. Ra ने भारत के 87th ग्रैंडमास्टर का दर्जा प्राप्त कर लिया है.
86th ग्रैंडमास्टर श्री हरि थे.
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
Comments