50 special Anganwadi centres will be opened in tribal dominated areas of Jharkhand. JPSC mains झारखंड के आदिम जनजाति बहुल इलाकों में 50 विशेष आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे.
RENESHA IAS An ARTICLE BY RAVI SIR (DIRECTOR RENESHA IAS) 9661163344... झारखंड के आदिम जनजाति बहुल इलाकों में 50 विशेष आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे. झारखंड में आंगनबाड़ी की संख्या... 38000 से अधिक New updates 🇮🇳 विशेष आंगनबाड़ी केंद्र 🇮🇳 👉 केंद्र सरकार के सहमति के बाद झारखंड में आदिम जनजाति बहुल क्षेत्र में 50 आंगनबाड़ी केन्द्रो को स्थापित का निर्देश मुख्यमंत्री के द्वारा दे दिया गया है. यह सभी आंगनबाड़ी केंद्र विशेष आंगनबाड़ी केंद्र होंगे. जिसमें कई सुविधाएं रहेंगे * प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र 11,66,000 के लागत से बनेंगे * बच्चों, गर्भवती और शिशुवती महिला इत्यादि के लिए पोषण स्वास्थ्य और पूर्व प्राथमिक शिक्षा इत्यादि की सुविधा रहेगी. गर्भवती और शिशुवती महिलाओं को अतिरिक्त आहार भी मिलेंगे. * 3-6 वर्ष के बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल, चित्रकार कविता इत्यादि भी सिखाई जाएगी * स्कूल जाने से पूर्व बच्चों को और सामाजिक मनोवैज्ञानिक और शारीरिक रूप से तैयार किया जाएगा....