Posts

50 special Anganwadi centres will be opened in tribal dominated areas of Jharkhand. JPSC mains झारखंड के आदिम जनजाति बहुल इलाकों में 50 विशेष आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे.

RENESHA IAS  An ARTICLE BY RAVI SIR (DIRECTOR RENESHA IAS) 9661163344... झारखंड के आदिम जनजाति बहुल इलाकों में 50 विशेष आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे. झारखंड में आंगनबाड़ी की संख्या... 38000 से अधिक            New updates  🇮🇳 विशेष आंगनबाड़ी केंद्र 🇮🇳 👉 केंद्र सरकार के सहमति के बाद झारखंड में आदिम जनजाति बहुल क्षेत्र में 50 आंगनबाड़ी केन्द्रो को स्थापित का निर्देश मुख्यमंत्री के द्वारा दे दिया गया है.        यह सभी आंगनबाड़ी केंद्र विशेष आंगनबाड़ी केंद्र होंगे. जिसमें कई सुविधाएं रहेंगे  * प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र 11,66,000 के लागत से बनेंगे * बच्चों, गर्भवती और शिशुवती महिला इत्यादि के लिए पोषण स्वास्थ्य और पूर्व प्राथमिक शिक्षा इत्यादि की सुविधा रहेगी.       गर्भवती और शिशुवती महिलाओं को अतिरिक्त आहार भी मिलेंगे.  * 3-6 वर्ष के बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल, चित्रकार कविता इत्यादि भी सिखाई जाएगी  * स्कूल जाने से पूर्व बच्चों को और सामाजिक मनोवैज्ञानिक और शारीरिक रूप से तैयार किया जाएगा....

Eastern Zonal Council meeting in Ranchi रांची में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक JPSC mains

🌹RENESHA IAS🌹 An ARTICLE BY RAVI SIR (DIRECTOR RENESHA IAS) 9661163344... रांची में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक 👉 इंद्रपुरी बैराज का मामला सुलझा  * यह भी बात बिहार के साथ चल रहा था 👉 मसानजोर पर आपसी सहमति से आगे बढ़ेंगे झारखंड और बंगाल  👉 मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री के समक्ष कल कंपनियों के बकाया 1.41 लाख करोड रुपए के भुगतान की मांग की.  👉 DMFT POLICY         DMFT नीति में संशोधन के मांग मुख्यमंत्री के द्वारा की गई है.  (DFMT?       भारत में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) नीति है. खनन गतिविधियों से प्रभावित क्षेत्रों और लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए डिज़ाइन किया गया है.  👉 यह एक गैर-लाभकारी संस्था है जिसकी स्थापना राज्य सरकारों द्वारा खनन पट्टाधारकों से एकत्रित धन का प्रबंधन करने के लिए की गई है, जिसका लक्ष्य प्रभावित क्षेत्रों में विकासात्मक और कल्याणकारी परियोजनाओं को लागू करना है.         इनका वित्तपोषण खनन पट्टाधारकों के योगदान से होता है, तथा भुगतान की गई रॉयल्टी के आधार पर राज्...

Jharkhand daily current 12 july 2025

Jharkhand DAILY CURRENT FOR JPSC BPSC 11 july 2025 UPSC JSSC RENESHA IAS

11 july 2025 👉 विश्व जनसंख्या दिवस 👉 11 जुलाई 1987 को विश्व की जनसंख्या पांच अरब हो गई थी इसके कारण विश्व जनसंख्या दिवस यूएनडीपी के द्वारा 1990 से निरंतर मनाया जा रहा है.  *11 मई, 2000 को, दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में आस्था अरोड़ा का जन्म हुआ था, और उसी दिन भारत की आबादी आधिकारिक तौर पर एक अरब तक पहुँच गई थी.  🇮🇳jharkhand🇮🇳  1) रांची में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक 👉 इंद्रपुरी बैराज का मामला सुलझा  * यह भी बात बिहार के साथ चल रहा था 👉 मसानजोर पर आपसी सहमति से आगे बढ़ेंगे झारखंड और बंगाल  👉 मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री के समक्ष कल कंपनियों के बकाया 1.41 लाख करोड रुपए के भुगतान की मांग की.  👉 DMFT POLICY         DMFT नीति में संशोधन के मांग मुख्यमंत्री के द्वारा की गई है.  (DFMT?       भारत में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) नीति है. खनन गतिविधियों से प्रभावित क्षेत्रों और लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए डिज़ाइन किया गया है.  👉  यह एक गैर-लाभकारी संस्था है जिसकी स्थापना राज्य सरकारों द्वारा...

Jharkhand DAILY CURRENT FOR JPSC BPSC UPSC JSSC RENESHA IAS

Disaster in Jharkhand lightening .. झारखंड में आपदा वज्रपात JPSC pre paper II

🌹RENESHA IAS🌹 An ARTICLE BY RAVI SIR (DIRECTOR RENESHA IAS) 9661163344... 2) वज्रपात ( झारखंड में आपदा) JPSC PRE P II 🇮🇳वज्रपात से जुड़े तथ्य🇮🇳  * वज्रपात की घटनाओं में 96 प्रतिशत मौतें ग्रामीण इलाकों में  * इनमें 77 प्रतिशत पीड़ितों में किसान  * झारखंड में वज्रपात से हर साल 250 से 300 लोग जान गंवा देते हैं। • मौसम विभाग के अनुसार आसमान से तीन प्रकार से बिजली गिरती है। आसमान में  👉 इंट्रा क्लाउड.... बादल के अंदर ही वज्रपात  👉 इंटर क्लाउड... दो बादलों के बीच में वज्रपात  👉 क्लाउड टू ग्राउंड.... भूमि तक पहुंचने वाले वज्रपात       स्पष्ट है कि क्लाउड तो ग्राउंड जमीन तक पहुंचाने के कारण पृथ्वी के वासियों के लिए नुकसानदायक होते हैं.  🇮🇳 झारखंड और वज्रपात 🇮🇳          वज्रपात झारखंड का सबसे बड़ा प्राकृतिक आपदा माना जाता है. नए शोध से ज्ञात हुआ है कि वज्रपात के कारण ग्लोबल वार्मिंग भी हो रही है और प्राकृतिक संतुलन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है.               झा...

National sports policy राष्ट्रीय खेल नीति 2025 jpsc jssc

🌹RENESHA IAS🌹 An ARTICLE BY RAVI SIR (DIRECTOR RENESHA IAS) 9661163344...  1) केंद्र सरकार के द्वारा नई खेल नीति और उसका मूल्यांकन RENESHA IAS 14th JPSC FOUNDATION  "एनएसपी-2025 सिर्फ नीति नहीं, राष्ट्रीय मिशन है"                       PM MODI            केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को एक व्यापक खेलो भारत नीति, 2025 को मंजूरी दे दी है जिसका लक्ष्य 2047 तक भारत को शीर्ष पांच खेल राष्ट्रों में से एक बनाना है।          प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय खेल नीति (एनएसपी) 2025 को मंजूरी दे दी है। नई खेल नीति मौजूदा राष्ट्रीय खेल नीति 2001 का स्थान लेगी। ये भारत को  👉 एक वैश्विक खेल महाशक्ति के रूप में स्थापित करने तथा 👉 2036 ओलंपिक खेलों सहित अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में उत्कृष्टता के लिए एक मजबूत दावेदार के रूप में स्थापित करने के लिए एक दूरदर्शी और रणनीतिक रोडमैप प्रस्तुत करेगी। 👉 इसमें ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभा ...

daily current 09 july 2025 Jharkhand and national current for JPSC JSSC

🌹RENESHA IAS🌹 An ARTICLE BY RAVI SIR (DIRECTOR RENESHA IAS) 9661163344... 🇮🇳🇮🇳jharkhand🇮🇳🇮🇳 14th JPSC foundation batch 9661163344 1) रांची में होगी पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक ( JHARKHAND AND INDIAN POLITY)      गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में 10 जुलाई को 27th पूर्वी क्षेत्रीय परिषद बैठक का आयोजन किया जा रहा है.       इसमें बिहार झारखंड उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के प्रतिनिधि शामिल होंगे.       झारखंड सरकार के द्वारा इस बैठक में कॉल कंपनियां के बकाए के संदर्भ में 1.36 लाख करोड़ की मांग केंद्र सरकार से की जाएगी.       इसके अलावा जल जीवन मिशन के 6000 करोड रुपए की बकाया की मांग प्रमुखता से झारखंड सरकार रखेगी. झारखंड में उग्रवाद प्रभावित जिलों की संख्या को केंद्र सरकार घट चुकी है जिसके कारण झारखंड को मिलने वाली केंद्रीय सहायता में भी कटौती हुई है. स्पष्ट है कि राशि में कटौती के कारण झारखंड के विकास कार्य प्रभावित हो सकते हैं.  🇮🇳 इसके अलावा और क्या मुद्दे पर चर्चा होगी? 🇮🇳 👉 नक्सलवाद, अंतर-राज्यी...

daily current 10 july 2025 jharkhand & national current ( jssc jpsc current)

🌹RENESHA IAS🌹 An ARTICLE BY RAVI SIR (DIRECTOR RENESHA IAS) 9661163344...  14th JPSC Foundation batch  966 116 3344  🇮🇳jharkhand🇮🇳 1)    पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में उठेगा मसानजोर डैम का मुद्दा        मसानजोर डैम के निर्माण में झारखंड की जमीन का इस्तेमाल हुआ है इसमें बंगाल की जमीन डूब क्षेत्र में नहीं शामिल है. इस नदी से संबंधित कैचमेंट एरिया भी झारखंड में ही है. झारखंड सरकार का कहना है कि झारखंड को 457 एमसीएम पानी मिलना चाहिए लेकिन मात्र 53 एमसीएम जल प्राप्त हो रहा है.      इस टाइम की कुल क्षमता 767 एमसीएम है. झारखंड सरकार यह भी चाहती है कि बंद का जलस्तर 378 फीट से कम ना हो ताकि मयूराक्षी नहर में प्रयाप्त जल बना रहे.     इस डैम मुख्य रूप से वर्तमान में पश्चिम बंगाल का नियंत्रण है झारखंड सरकार की इच्छा है कि संयुक्त नियंत्रण प्रणाली होनी चाहिए.        मयूराक्षी बांध और इंद्रपुरी जलाशय परियोजना के संदर्भ में झारखंड सरकार का क्रमश: पश्चिम बंगाल औ...

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक ranchi..regional council

🌹RENESHA IAS🌹   An ARTICLE BY RAVI SIR  (DIRECTOR RENESHA IAS) 9661163344... रांची में होगी पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक      गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में 10 जुलाई को 27th पूर्वी क्षेत्रीय परिषद बैठक का आयोजन किया जा रहा है.       इसमें बिहार झारखंड उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के प्रतिनिधि शामिल होंगे.       झारखंड सरकार के द्वारा इस बैठक में कॉल कंपनियां के बकाए के संदर्भ में 1.36 लाख करोड़ की मांग केंद्र सरकार से की जाएगी.       इसके अलावा जल जीवन मिशन के 6000 करोड रुपए की बकाया की मांग प्रमुखता से झारखंड सरकार रखेगी. झारखंड में उग्रवाद प्रभावित जिलों की संख्या को केंद्र सरकार घट चुकी है जिसके कारण झारखंड को मिलने वाली केंद्रीय सहायता में भी कटौती हुई है. स्पष्ट है कि राशि में कटौती के कारण झारखंड के विकास कार्य प्रभावित हो सकते हैं.  🇮🇳 इसके अलावा और क्या मुद्दे पर चर्चा होगी? 🇮🇳 👉 नक्सलवाद, अंतर-राज्यीय सहयोग, सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा और विकास के मुद्दों पर  👉 चारों राज्यो...

उत्तराखंड 38TH राष्ट्रीय खेल झारखंड का प्रदर्शन

RENESHA IAS (RENESHA LEARNING)  An ARTICLE BY RAVI SIR (DIRECTOR RENESHA IAS) 9661163344... उत्तराखंड में 38th राष्ट्रीय खेल संपन्न   👉 उत्तराखंड में संपन्न राष्ट्रीय खेल में झारखंड को ऑल ओवर 17वां रैंक मिला है  👉 झारखंड के पदक विजेताओं को सरकार के द्वारा लगभग डेढ़ करोड़ के सम्मान राशि प्राप्त होगी.  👉 झारखंड के पदक * लॉन बॉल 5 स्वर्ण 2 रजत 2 काँस्य  * तीरंदाजी 2 स्वर्ण 2 रजत 2 काँस्य  * मॉडर्न पेंटाथालानन  0 स्वर्ण 1 रजत 3 काँस्य  * वुशू   0 स्वर्ण 1 रजत 1 काँस्य  * तैराकी   02 काँस्य *  हॉकी   01 काँस्य 👉 लॉन बॉल में पदक जीतने वाली प्रमुख खिलाड़ी लवली चौबे, रूपा रानी तिर्की, कविता कुमारी, बसंती कुमारी, दिनेश कुमार, सुनील बहादुर, वसीम अकरम, आलोक लकड़ा 

JPAS JAS प्रीमियम सेवा

🌹RENESHA IAS🌹 An ARTICLE BY RAVI SIR (DIRECTOR RENESHA IAS) 9661163344...  झारखंड में जल्द ही लागू होगा प्रीमियर सेवा  14TH JPSC FOUNDATION BATCH  RENESHA IAS  ARTICLE BY RAVI SIR  9661163344 www.reneshaias.com News  👉 झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अब वीडियो और सीओ नहीं बल्कि सीधे एसडीओ बनेंगे   👉 हाल ही में मुख्य सचिव के अध्यक्षता में एक कमेटी का भी गठन इस संदर्भ में विचार करने को हुआ था.       लेकिन झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ के द्वारा बिहार के तर्ज पर प्रमेश सेवा को स्वीकृत कर दिए जाने के कारण अभी तक यह मामला लटका हुआ है. 👉 झारखंड के प्रशासनिक सेवा के आधिकारिक बिहार के तर्ज पर नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के तर्ज पर प्रीमियर सेवा लागू करवाना चाहते हैं जहां पर राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को अत्यधिक सुविधा प्राप्त हैं.      उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से जैसे राज्यों में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को सीधे एसडीएम के पद पर नियुक्ति दिए जाते हैं और प्रमोशन के बेहतर अवसर ह...

DONALD TRUMP NEW PRESIDENT USA INDIA USA RELATION डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति के रूप में शपथ 47th राष्ट्रपति, भारत के साथ संबंध

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा कुल 78 फैसला लिया गया है. जिसमें * अमेरिकियों के जन्म के आधार पर नागरिकता के प्रावधान को समाप्त कर दिया गया है उसकी जगह यह जरूरी होगा की माता या पिता में कोई अमेरिकी नागरिक हो. इससे करीब 10 लाख भारतीय  प्रभावित होंगे. इसमें 2 लाख से अधिक ऐसे भारतीय शामिल है जो अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे हैं * अमेरिका WHO से होने का फैसला लिया है और पेरिस जलवायु समझौते से भी बाहर हो गया है.  ( इसके कारण गरीब और पिछड़े देशों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के समर्थकों  को निराशा होगी) * यूक्रेन सहित कई देशों के आर्थिक मदद को रोक दिए गए हैं.  (रूस और उक्रेन युद्ध समाप्त होने की संभावना ) * डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति नहीं बनने के कारण पिछले चुनाव के बाद कैपिटल हिल पर हमले के सैकड़ो आरोपियों को सामूहिक माफी दे दी गई.  * शरणार्थियों के पुनर्वास योजना को 4 महीने के लिए रोक दिया गया है * अमेरिकी सीमाओं को सील करने का निर्णय लिया गया है * इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा    इसके अलावा *   कनाडा और मेक्सिको पर 1 फरवरी से 2...

JHARKHAND State Health Insurance plan झारखंड राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना

झारखंड राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना RENESHA IAS   झारखंड सरकार राज्य कर्मियों और पेंशन भोगियों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करेगी. इसके लिए झारखंड राज्य कर्मचारी सेवानिवृत्ति कर्मी को भी स्वास्थ्य बीमा योजना को लाया जाएगा जिसमें उपचार की कोई भी सीमा नहीं होगी.   प्रावधान 👉 सामान्य बीमारियों के लिए 5 लाख तक जबकि गंभीर बीमारियों के लिए 10 लाख तक कैशलेस उपचार की सुविधा मिलेगी. 👉 यह योजना ट्रस्ट मोड पर लागू होगा जिसके तहत 5 लख रुपए तक का खर्च बीमा कंपनियों के द्वारा और इससे अधिक का खर्च सरकार के द्वारा वहन किया जाएगा.           इस योजना का लाभ लेने वाले ₹500 प्रत्येक माह योगदान देना होगा. दूसरे शब्दों में जो वर्तमान में ₹1000 प्रतिमा मेडिकल अलाउंस मिल रहे हैं अब उन्हें 500 ही लेना होगा. सेवानिवृत्ति कर्मी अगर इससे जुड़ना चाहते हैं तो वे ₹6000 सालाना एकमुश्त देकर जुड़ सकते हैं.  👉 इस योजना का लाभ आवश्यक अंशदान देकर विधानसभा के पूर्व सदस्य पदाधिकारी कर्मचारी अखिल भारतीय सेवाओं के इच्छुक सेवक उत्तर सेवानिवृत्त पदाधिकारी और कर्मचारी, राज्य के बोर्...

TAHIR HUSSAIN मामला और सुप्रीम court

ताहिर हुसैन के मामले में सुप्रीम कोर्ट के खंडपीठ के दोनों जजों के निर्णय में मत अंतर,  अब हायर पीठ में मामला जाएगा.  👉 सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस पंकज मित्तल ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन कुछ चुनाव प्रचार हेतु जमानत देने से इनकार किया है.    इनके अनुसार चुनाव प्रचार किसी का मौलिक अधिकार नहीं है.        ताहिर हुसैन फर्स्ट अत्यधिक गंभीर आरोप है ऐसी स्थिति में वह जमानत पर बाहर निकाल कर गवाहों को प्रभावित कर सकता है. 👉 दूसरी और जस्टिस अमानुल्लाह ने स्पष्ट किया की याचिका करता के विरुद्ध आरोप गंभीर हैं लेकिन अभी यह केवल आरोप है सिद्ध नहीं हुए हैं.      आरोपी 2020 से हिरासत में है और उसे अधिकांश मामलों में जमानत मिल चुके हैं. इस कारण इसे सशर्त जमानत दिया जा सकता है. चुनाव प्रचार के बाद तुरंत समर्पण करना होगा.  " पूर्व की घटनायें "          दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन के द्वारा दिल्ली में चुनाव लड़ने हेतु जमानत की मांग करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है की जेल के अंदर रहकर चुनाव लड़ने ...

23 january 2025 JHARKHAND BIHAR DAILY CURRENT AFFAIRS / EXAM NEWS FOR JPSC JSSC BPSC ( RENESHA IAS 9661163344)

23 january 2025 JHARKHAND BIHAR DAILY CURRENT AFFAIRS / EXAM NEWS FOR JPSC JSSC BPSC ( RENESHA IAS ) Join telegram group   Free guidance  https://t.me/RENESHA_IAS_general  096611 63344  👉 झारखंड और बिहार लोक सेवा आयोग के लिए महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स www.reneshaias.com 🇮🇳🇮🇳Exam/ opportunity 🇮🇳🇮🇳 1) JSSC के CGL परीक्षा परिणाम जारी करने पर हाईकोर्ट ने रोक जारी  👉 26 मार्च तक जांच रिपोर्ट सौपने का दिया निर्देश. 👉 कूल पद 2025  2) IAS 2025 के विज्ञापन जारी लगभग 1000 से कुछ कम पदों के लिए 3) बिहार में अगले 6 माह में होगी 170000 नियुक्तियां  4) सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संवर्ग के 502 पदों पर बहाली की सामान्य प्रशासन विभाग के अध्यक्ष चुनाव को बीपीएससी में मंगलवार को लौटा दिया.         एक समाचार पत्र में छपे समाचार के बाद बीपीएससी के द्वारा इसे फेक न्यूज़ बताया गया था. वास्तव में न्यूज़ सही था लेकिन अगले बीपीएससी में इसे जोड़ा जाएगा.  5) रेलवे के ग्रुप डी प्रतियोगिता परीक्षा के 32438 पदों के लिए आज से आवेदन शुरू होगा...

22 january 2025 JHARKHAND BIHAR DAILY CURRENT AFFAIRS / EXAM NEWS FOR JPSC JSSC BPSC ( RENESHA IAS 9661163344)

22 january 2025 JHARKHAND BIHAR DAILY CURRENT AFFAIRS / EXAM NEWS FOR JPSC JSSC BPSC ( RENESHA IAS 9661163344) Join telegram group   Free guidance  https://t.me/RENESHA_IAS_general  096611 63344  👉 झारखंड और बिहार लोक सेवा आयोग के लिए महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स www.reneshaias.com 🇮🇳🇮🇳exam oppurtunity🇮🇳🇮🇳 1) झारखंड में सूचना आयोग जेपीएससी जेएसएससी झारखंड बोर्ड इत्यादि के अध्यक्ष नहीं.          एग्जाम और रिजल्ट पर संकट. 2) बैकलॉग परीक्षा में हिंदी के मार्क्स को नहीं जोड़े जाने को लेकर याचिका दायर हुई है. इस संदर्भ में अभ्यर्थियों को नोटिस से जारी.        🇮🇳🇮🇳JHARKHAND 🇮🇳🇮🇳 1) झारखंड को बेहतर चुनावी प्रबंधन के लिए बेस्ट परफॉर्मिंग अवार्ड मिलेगा. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपति मुर्मू के द्वारा अवार्ड दिया जाएगा. 2) 2) पटना में आयोजित ऑल इंडिया रिपब्लिक कब कराटे चैंपियनशिप में झारखंड को मिले 07 स्वर्ण, 9 रजत और 10 का पदक.  ...

21 january 2025 JHARKHAND BIHAR DAILY CURRENT AFFAIRS / EXAM NEWS FOR JPSC JSSC BPSC ( RENESHA IAS )

21 जनवरी 2025 www.reneshaias.in  www.reneshaias.com 🇮🇳🇮🇳exam🇮🇳🇮🇳 👉 केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग के संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा की टाइपिंग टेस्ट दोबारा होगी.  👉 रांची के तुपुदाना में अभ्यर्थियों के द्वारा गड़बड़ी का आरोप लगाया गया था.  👉 67th BPSC और कुछ अन्य बीपीएससी के अधिकारियों की होगी जांच   2) झारखंड राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना  झारखंड सरकार राज्य कर्मियों और पेंशन भोगियों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करेगी. इसके लिए झारखंड राज्य कर्मचारी सेवानिवृत्ति कर्मी को भी स्वास्थ्य बीमा योजना को लाया जाएगा जिसमें उपचार की कोई भी सीमा नहीं होगी.   प्रावधान 👉 सामान्य बीमारियों के लिए 5 लाख तक जबकि गंभीर बीमारियों के लिए 10 लाख तक कैशलेस उपचार की सुविधा मिलेगी. 👉 यह योजना ट्रस्ट मोड पर लागू होगा जिसके तहत 5 लख रुपए तक का खर्च बीमा कंपनियों के द्वारा और इससे अधिक का खर्च सरकार के द्वारा वहन किया जाएगा.           इस योजना का लाभ लेने वाले ₹500 प्रत्येक माह योगदान देना होगा. दूसरे शब्दों में जो वर्तमान में ₹1000 प्रतिमा मेड...

20 january 2025 JHARKHAND BIHAR DAILY CURRENT AFFAIRS / EXAM NEWS FOR JPSC JSSC BPSC ( RENESHA IAS )

20 january 2025 JHARKHAND BIHAR DAILY CURRENT AFFAIRS / EXAM NEWS FOR JPSC JSSC BPSC ( RENESHA IAS ) Join telegram group   Free guidance  https://t.me/RENESHA_IAS_general  096611 63344  👉 झारखंड और बिहार लोक सेवा आयोग के लिए महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स www.reneshaias.com www.reneshaias.in  14th JPSC FOUNDATION BATCH  9661163344 झारखंड daily करंट affairs  1) झारखंड के 08 हिस्सों में बनेगा टूरिस्ट कॉरिडोर  * कुल 4647 करोड रुपए खर्च होंगे   * टूरिस्ट कॉरिडोर 3370 करोड़ * हॉली टूरिस्ट कॉरिडोर पर 1277 करोड़  2) पीएमश्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पटमदा (पूर्वी सिंहभूम) के छात्राओं की टीम गणतंत्र दिवस समारोह में पाइप बैंड की प्रस्तुति देंगे.  3) मंईयां सम्मान में 17 हजार करोड़ से अधिक का प्रावधान 1) Tourist corridor will be built in 08 parts of Jharkhand * Total Rs. 4647 crore will be spent * Tourist corridor Rs. 3370 crore * Holy tourist corridor Rs. 1277 crore 2) The team of students of PM Shri Kasturba Gandhi Balika Vi...

19 january 2025 JHARKHAND BIHAR DAILY CURRENT AFFAIRS / EXAM NEWS FOR JPSC JSSC BPSC ( RENESHA IAS )

🇮🇳19 January 2024🇮🇳 DAILY CURRENT  JPSC JSSC BPSC  RENESHA IAS  Join telegram group   Free guidance  https://t.me/RENESHA_IAS_general  096611 63344  👉 झारखंड और बिहार लोक सेवा आयोग के लिए महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स www.reneshaias.com 🇮🇳exam opportunity🇮🇳 1) झारखंड में सभी वर्दीधारी  परीक्षाओं को एक साथ करने का प्लान कर रहे हैं झारखंड सरकार  👉 उत्पाद आरक्षी, जिला बल आरक्षी, फॉरेस्ट गार्ड और होमगार्ड जवान की भर्ती परीक्षाओं को इस परीक्षा में शामिल किया जाएगा.  Jharkhand government is planning to conduct all the uniformed examinations together in Jharkhand.  👉 Recruitment examinations of excise constable, district force constable, forest guard and home guard jawan will be included in this examination. 🇮🇳JHARKHAND🇮🇳 1) वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर के द्वारा  मानवीय तरीके से वसूली करने वाले बैंकों को चेतावनी अगर बैंक के द्वारा ऋण की वसूली के लिए अमानवीय तरीकों का प्रयोग किया जाएगा अथवा अपराधियों का सहयोग लिया जाएग...

18 january 2025 JHARKHAND BIHAR DAILY CURRENT AFFAIRS / EXAM NEWS FOR JPSC JSSC BPSC ( RENESHA IAS )

🇮🇳18 January 2024🇮🇳 DAILY CURRENT  JPSC JSSC BPSC  RENESHA IAS  Join telegram group   Free guidance  https://t.me/RENESHA_IAS_general  096611 63344  👉 झारखंड और बिहार लोक सेवा आयोग के लिए महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स www.reneshaias.com 🇮🇳exam/ opportunity🇮🇳 👉  बीपीएससी के द्वारा संशोधित  आंसर की जारी  👉 JSSC CGL के साक्ष्य अभ्यर्थियों के द्वारा सीआईडी को प्रस्तुत  👉 पारस शिक्षकों को सहायक शिक्षकों की नियुक्ति में क्वालीफाइंग मार्क्स में छूट नहीं मिलेंगे 👉 BPSC चौथे चरण में बहाल होंगे 80 हजार से अधिक शिक्षक.  🇮🇳JHARKHAND🇮🇳 👉 छात्र खूंटी गुमला सिमडेगा में रेलवे लाइन बनेगी 👉  सभी न्यायाधीश अपने सीमा को समझें और राज्य के कार्यों में  एनिवर्सरी हस्तक्षेप ना करें... झारखंड हाई कोर्ट 👉 झारखंड में स्टेट जीएसटी सर्वाधिक भुगतान इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के द्वारा 👉 झारखंड में नए उद्योगों की स्थापना की दर घटी. पिछले तीन वर्षों में मात्र 06 बड़े उद्योग लगे जबकि पिछले वर्ष मात्र एक बड़े  उद्योग सरायकेला में ...