पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक ranchi..regional council
🌹RENESHA IAS🌹
An ARTICLE
BY RAVI SIR
(DIRECTOR RENESHA IAS)
9661163344...
रांची में होगी पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक
गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में 10 जुलाई को 27th पूर्वी क्षेत्रीय परिषद बैठक का आयोजन किया जा रहा है.
इसमें बिहार झारखंड उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के प्रतिनिधि शामिल होंगे.
झारखंड सरकार के द्वारा इस बैठक में कॉल कंपनियां के बकाए के संदर्भ में 1.36 लाख करोड़ की मांग केंद्र सरकार से की जाएगी.
इसके अलावा जल जीवन मिशन के 6000 करोड रुपए की बकाया की मांग प्रमुखता से झारखंड सरकार रखेगी. झारखंड में उग्रवाद प्रभावित जिलों की संख्या को केंद्र सरकार घट चुकी है जिसके कारण झारखंड को मिलने वाली केंद्रीय सहायता में भी कटौती हुई है. स्पष्ट है कि राशि में कटौती के कारण झारखंड के विकास कार्य प्रभावित हो सकते हैं.
🇮🇳 इसके अलावा और क्या मुद्दे पर चर्चा होगी? 🇮🇳
👉 नक्सलवाद, अंतर-राज्यीय सहयोग, सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा और विकास के मुद्दों पर
👉 चारों राज्यों के बीच जल विवाद, सड़क, बिजली और संपत्ति बंटवारे जैसे विषयों पर
.
👉 इसके अलावा महिला, बच्चे, आयुष्मान योजना, सौभाग्य योजना ( घर-घर में बिजली पहुंचाने हेतु ), आंगनबाड़ी केंद्र, कुपोषण ड्रॉप आउट और राज्यों के बीच विविध विवादों के संदर्भ में भी चर्चा होगी.
Comments