daily current 10 july 2025 jharkhand & national current ( jssc jpsc current)
🌹RENESHA IAS🌹
An ARTICLE
BY RAVI SIR
(DIRECTOR RENESHA IAS)
9661163344...
🇮🇳jharkhand🇮🇳
1) पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में उठेगा मसानजोर डैम का मुद्दा
मसानजोर डैम के निर्माण में झारखंड की जमीन का इस्तेमाल हुआ है इसमें बंगाल की जमीन डूब क्षेत्र में नहीं शामिल है. इस नदी से संबंधित कैचमेंट एरिया भी झारखंड में ही है. झारखंड सरकार का कहना है कि झारखंड को 457 एमसीएम पानी मिलना चाहिए लेकिन मात्र 53 एमसीएम जल प्राप्त हो रहा है.
इस टाइम की कुल क्षमता 767 एमसीएम है. झारखंड सरकार यह भी चाहती है कि बंद का जलस्तर 378 फीट से कम ना हो ताकि मयूराक्षी नहर में प्रयाप्त जल बना रहे.
इस डैम मुख्य रूप से वर्तमान में पश्चिम बंगाल का नियंत्रण है झारखंड सरकार की इच्छा है कि संयुक्त नियंत्रण प्रणाली होनी चाहिए.
मयूराक्षी बांध और इंद्रपुरी जलाशय परियोजना के संदर्भ में झारखंड सरकार का क्रमश: पश्चिम बंगाल और बिहार राज्य के समक्ष पूर्वी क्षेत्र परिषद की बैठक में मुद्दे को उठाने वाली हैं.
2) परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण रिपोर्ट 2024 में पढ़ाई में बोकारो सबसे आगे सिमडेगा और पाकुड़ सबसे पीछे.
3) झारखंड के साथ राजनीतिक दलों का पंजीकरण चुनाव आयोग के द्वारा रद्द किया जाएगा क्योंकि पिछले 6 साल से ये दल निष्क्रिय हो चुके हैं.
👉 देवघर का भारत विकास मोर्चा
👉 पलामू का भारतीय जन्म मुक्ति पार्टी और मानव मुक्ति मोर्चा
👉 गढ़वा का नव जवान संघर्ष मोर्चा
👉रांची का जनसाधारण पार्टी झारखंड विकास दल और
👉 राष्ट्रीय मजदूर किसान प्रजातांत्रिक पार्टी
4) झारखंड के सभी सरकारी अस्पताल में वाई-फाई की सुविधा निशुल्क मिलेगी.
5): रांची के शिक्षा उरांव ने मिनी नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. यह प्रतियोगिता नासिक में आयोजित हुआ था
6) धरती आवा जन भागीदारी अभियान
👉 15 जून से 15 जुलाई 2025 तक चल रहे हैं
👉 इसके माध्यम से जनजातीय समुदायों के आधार आयुष्मान भारत, पीएम जन धन, बैंक खाता, पीएम किसान और अन्य सभी प्रमुख सरकारी योजनाओं के नामांकन सेवाएं प्रदान की गई हैं.
यह अभियान भगवान बिरसा मुंडा के 150 में जन्म जयंती वर्ष के जनजातीय गौरव वर्ष के रूप में मनाया जाने के अवसर पर किए जा रहे हैं.
7) खान मंत्रालय (MoM) ने पहली बार तीन खानों को सात-सितारा रेटिंग प्रदान की, जो स्थायी खनन प्रथाओं के लिए सर्वोच्च मान्यता है: अल्ट्राटेक सीमेंट ( महाराष्ट्र) की नाओकारी चूना पत्थर खदान, टाटा स्टील की नोआमुंडी लौह अयस्क खदान, और संदूर
( कर्नाटक) मैंगनीज की कम्माथारू खदान और लौह अयस्क लिमिटेड
8) 2025 एशियाई पैरा तीरंदाजी चैंपियनशिप
👉 बीजिंग में आयोजित
👉 चीन पहले स्थान पर और भारत दूसरे स्थान पर
9) भारतीय धावक अनिमेष कुजूर 10.2 सेकंड से कम समय में 100 मीटर दौड़ने वाले पहले भारतीय बन गए
10) हिमाचल प्रदेश राशन वितरण के लिए आधार-आधारित फेस ऑथेंटिकेशन लॉन्च करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया
8)
🇮🇳national🇮🇳
1) प्रधानमंत्री मोदी को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेलविटशिया मिराबिलिस’ से सम्मानित किया गया।
प्रधानमंत्री मोदी को विदेशी सरकारों की ओर से यह 27वां सम्मान मिला है।
🇮🇳 हाल में प्राप्त सम्मान🇮🇳
मोदी ने पांच देशों का दौरा किया., जिनमें से चार ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान दिया है.
👉 ब्राजील...... ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’,
👉 त्रिनिदाद-टोबैगो ने ‘ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’
👉 और घाना ने ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’
👉 साइप्रस..... ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस III
3) शिशुओं के लिए विकसित मलेरिया की पहली दवा को उपयोग की मंजूरी दे दी गई है। अब तक मलेरिया से पीड़ित नवजात के लिए कोई दवा उपलब्ध नहीं थी। इन्हें किशोरों के लिए उपयोग में लाई जाने वाली दवा दी जाती थी जिसमें हमेशा ओवरडोज का खतरा बना रहता है।
👉 स्विट्जरलैंड में नोवार्टिस नामक कंपनी के द्वारा इस दवा को तैयार किया गया है जिसका नाम रियामेट बेबी (कोआर्टेम बेबी) है.
WHO के अनुसार भारत में मलेरिया के मामले में 80% की कमी हो गई है और इससे होने वाली मृत्यु भी नग्नय है.
मलेरिया मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है। इसके लक्षण रोगी को
तेज बुखार, ठंड लगना, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, थकान, जी मितलाना, उल्टी होती है।
2) अब किसान कृषि भूमि पर खड़े पेड़ों की कटाई अथवा पेड़ों को लगाने के लिए स्वतंत्र नहीं होंगे. कृषि भूमि पर पेड़ लगाने अथवा काटने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा.
नेशनल टिंबर मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और पौधे के बारे में जानकारी देनी होगी.
नेशनल एग्रो फॉरेस्ट पॉलिसी 2014 के तहत और पेरिस समझौते को ध्यान में रखते हुए यह नियम जारी हुए हैं.
3) नेटूम्बो नान्दी
👉 नामीबिया के राष्ट्रपति
4) बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान पर विवाद उत्पन्न हुआ है. निर्वाचन आयोग का कहना है कि किसी भी गैर भारतीयों को वोट करने का अधिकार नहीं है. यह संविधान के अनुच्छेद 326 में विशेष रूप से स्पष्ट किया गया है.
👉 1 जुलाई 1987 से पहले जन्मे व्यक्तियों को केवल भारत में जन्म लेने से नागरिकता मिल जाते थे इसमें माता-पिता भारत के नागरिक है अथवा नहीं है उसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता था.
👉 1 जुलाई 1987 को 1986 के कानून को लागू कर दिया गया. भारत में जन्म लेने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए यह अनिवार्य कर दिया गया कि उसके माता या पिता में से कोई एक भारतीय नागरिक आवश्यक हो अन्यथा नागरिकता प्राप्त नहीं होगी. यह व्यवस्था3 दिसंबर 2004 के तक चली.
👉 3 दिसंबर 2004 के बाद जन्म लेने वाले व्यक्तियों के लिए संसद के नए अधिनियम (2003) के आधार पर नागरिकता तय की गई.
अब किसी भी व्यक्ति को भारतीय नागरिकता तब प्रदान की जाएगी जब उसके माता और पिता दोनों भारतीय हों.
4) पृथ्वी की घूर्णन गति में वृद्धि हो रही है जिसके कारण दिन छोटे होंगे.
5) मुरादाबाद के जन्मे सबेह खान होंगे पाल के नए सीओओ
6) दिव्यांग कौशल योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है.
2015 में दिव्यांगजन सशक्तिकरण अभियान शुरू हुआ था.
7) ऊर्जा डिमांड
एनर्जी इंस्टीट्यूट की नई रिपोर्ट
PAPER VI
स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में तेज प्रगति के बावजूद दुनिया की ऊर्जा की मांग भी तीव्रता से बड़ी है.
एनर्जी इंस्टीट्यूट की नई रिपोर्ट 2025 स्टैटिसटिक्स रिव्यु ऑफ़ वर्ल्ड एनर्जी के अनुसार 2024 में वैश्विक ऊर्जा की मांग दो फ़ीसदी बढ़कर 592 एक्सा जुल तक पहुंच गई.
यह ऊर्जा डिमांड के क्षेत्र में अब तक का सर्वोच्च स्तर है.
👉 पवन ऊर्जा के डिमांड में 16% की वृद्धि हुई जो कुल ऊर्जा की मांग में वृद्धि दर का 9 गुना है.
👉 पवन ऊर्जा के वृद्धि के क्षेत्र में अकेले चीन के हिस्सेदारी 57% रही
👉 ऊर्जा डिमांड इतनी तेजी से बड़ी है कि अभी भी जीवाश्म इंधनों से 60% मांग की पूर्ति हो रही है.
👉 2024 में वैश्विक बिजली की मांग में 4% की वृद्धि हुई है.
👉 पारंपरिक और स्वच्छ दोनों प्रकार की ऊर्जा की मांग में वृद्धि हो रही है जिसके कारण कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को प्राप्त करने में समस्या आ रही है.
2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा को तीन गुना तक बढ़ाने का टारगेट रखा गया है.
8) वायु प्रदूषण
बेंगलुरु के वैज्ञानिकों के द्वारा एक ऐसा सेंसर विकसित किया गया है जो हवा में मौजूद जहरीले सल्फर डाइऑक्साइड गैस को रियल टाइम पहचान कर सकता है. एस सेंसर सल्फर डाइऑक्साइड के अल्प मात्रा में उपस्थित को भी पहचान सकता है
SO2 के कारण सांस की बीमारियां होते हैं और फेफड़ों को स्थाई रूप से क्षति भी हो सकती है. यह गैस वहां बिजली संयंत्र और औद्योगिक इकाइयों से निकलता है.
9) भारती और विज्ञान अनुसंधान परिषद के नए रिपोर्ट के अनुसार बच्चों के राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत वर्ष 2017 में न्यूमो कोकल कन्ज्यूगेट टीका शामिल हुआ था जिससे PCV भी कहा जाता है.
पहले चरण में से 6 राज्य में लागू किया गया था लेकिन 2021 में पूरे देश में लागू कर दिया गया था. इस वैक्सीनेशन, के कारण निमोनिया और मेनिनजाइटिस जैसे संक्रामक में उल्लेखनीय कमी आई है.
10) नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (NITI) आयोग ने उत्तर पूर्वी क्षेत्र (NER) जिला सतत विकास सूचकांक (SDG) रिपोर्ट (2023-24) का दूसरा संस्करण जारी किया। मिजोरम का हनहथियाल जिला प्रथम स्थान पर रहा.
शीर्ष प्रदर्शन करने वाले जिले के रूप में उभरा
14th JPSC Foundation batch
966 116 3344
🇮🇳jharkhand🇮🇳
1) पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में उठेगा मसानजोर डैम का मुद्दा
मसानजोर डैम के निर्माण में झारखंड की जमीन का इस्तेमाल हुआ है इसमें बंगाल की जमीन डूब क्षेत्र में नहीं शामिल है. इस नदी से संबंधित कैचमेंट एरिया भी झारखंड में ही है. झारखंड सरकार का कहना है कि झारखंड को 457 एमसीएम पानी मिलना चाहिए लेकिन मात्र 53 एमसीएम जल प्राप्त हो रहा है.
इस टाइम की कुल क्षमता 767 एमसीएम है. झारखंड सरकार यह भी चाहती है कि बंद का जलस्तर 378 फीट से कम ना हो ताकि मयूराक्षी नहर में प्रयाप्त जल बना रहे.
इस डैम मुख्य रूप से वर्तमान में पश्चिम बंगाल का नियंत्रण है झारखंड सरकार की इच्छा है कि संयुक्त नियंत्रण प्रणाली होनी चाहिए.
मयूराक्षी बांध और इंद्रपुरी जलाशय परियोजना के संदर्भ में झारखंड सरकार का क्रमश: पश्चिम बंगाल और बिहार राज्य के समक्ष पूर्वी क्षेत्र परिषद की बैठक में मुद्दे को उठाने वाली हैं.
2) परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण रिपोर्ट 2024 में पढ़ाई में बोकारो सबसे आगे सिमडेगा और पाकुड़ सबसे पीछे.
3) झारखंड के साथ राजनीतिक दलों का पंजीकरण चुनाव आयोग के द्वारा रद्द किया जाएगा क्योंकि पिछले 6 साल से ये दल निष्क्रिय हो चुके हैं.
👉 देवघर का भारत विकास मोर्चा
👉 पलामू का भारतीय जन्म मुक्ति पार्टी और मानव मुक्ति मोर्चा
👉 गढ़वा का नव जवान संघर्ष मोर्चा
👉रांची का जनसाधारण पार्टी झारखंड विकास दल और
👉 राष्ट्रीय मजदूर किसान प्रजातांत्रिक पार्टी
4) झारखंड के सभी सरकारी अस्पताल में वाई-फाई की सुविधा निशुल्क मिलेगी.
5): रांची के शिक्षा उरांव ने मिनी नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. यह प्रतियोगिता नासिक में आयोजित हुआ था
6) धरती आवा जन भागीदारी अभियान
👉 15 जून से 15 जुलाई 2025 तक चल रहे हैं
👉 इसके माध्यम से जनजातीय समुदायों के आधार आयुष्मान भारत, पीएम जन धन, बैंक खाता, पीएम किसान और अन्य सभी प्रमुख सरकारी योजनाओं के नामांकन सेवाएं प्रदान की गई हैं.
यह अभियान भगवान बिरसा मुंडा के 150 में जन्म जयंती वर्ष के जनजातीय गौरव वर्ष के रूप में मनाया जाने के अवसर पर किए जा रहे हैं.
7) खान मंत्रालय (MoM) ने पहली बार तीन खानों को सात-सितारा रेटिंग प्रदान की, जो स्थायी खनन प्रथाओं के लिए सर्वोच्च मान्यता है: अल्ट्राटेक सीमेंट ( महाराष्ट्र) की नाओकारी चूना पत्थर खदान, टाटा स्टील की नोआमुंडी लौह अयस्क खदान, और संदूर
( कर्नाटक) मैंगनीज की कम्माथारू खदान और लौह अयस्क लिमिटेड
8) 2025 एशियाई पैरा तीरंदाजी चैंपियनशिप
👉 बीजिंग में आयोजित
👉 चीन पहले स्थान पर और भारत दूसरे स्थान पर
9) भारतीय धावक अनिमेष कुजूर 10.2 सेकंड से कम समय में 100 मीटर दौड़ने वाले पहले भारतीय बन गए
10) हिमाचल प्रदेश राशन वितरण के लिए आधार-आधारित फेस ऑथेंटिकेशन लॉन्च करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया
8)
🇮🇳national🇮🇳
1) प्रधानमंत्री मोदी को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेलविटशिया मिराबिलिस’ से सम्मानित किया गया।
प्रधानमंत्री मोदी को विदेशी सरकारों की ओर से यह 27वां सम्मान मिला है।
🇮🇳 हाल में प्राप्त सम्मान🇮🇳
मोदी ने पांच देशों का दौरा किया., जिनमें से चार ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान दिया है.
👉 ब्राजील...... ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’,
👉 त्रिनिदाद-टोबैगो ने ‘ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’
👉 और घाना ने ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’
👉 साइप्रस..... ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस III
3) शिशुओं के लिए विकसित मलेरिया की पहली दवा को उपयोग की मंजूरी दे दी गई है। अब तक मलेरिया से पीड़ित नवजात के लिए कोई दवा उपलब्ध नहीं थी। इन्हें किशोरों के लिए उपयोग में लाई जाने वाली दवा दी जाती थी जिसमें हमेशा ओवरडोज का खतरा बना रहता है।
👉 स्विट्जरलैंड में नोवार्टिस नामक कंपनी के द्वारा इस दवा को तैयार किया गया है जिसका नाम रियामेट बेबी (कोआर्टेम बेबी) है.
WHO के अनुसार भारत में मलेरिया के मामले में 80% की कमी हो गई है और इससे होने वाली मृत्यु भी नग्नय है.
मलेरिया मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है। इसके लक्षण रोगी को
तेज बुखार, ठंड लगना, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, थकान, जी मितलाना, उल्टी होती है।
2) अब किसान कृषि भूमि पर खड़े पेड़ों की कटाई अथवा पेड़ों को लगाने के लिए स्वतंत्र नहीं होंगे. कृषि भूमि पर पेड़ लगाने अथवा काटने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा.
नेशनल टिंबर मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और पौधे के बारे में जानकारी देनी होगी.
नेशनल एग्रो फॉरेस्ट पॉलिसी 2014 के तहत और पेरिस समझौते को ध्यान में रखते हुए यह नियम जारी हुए हैं.
3) नेटूम्बो नान्दी
👉 नामीबिया के राष्ट्रपति
4) बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान पर विवाद उत्पन्न हुआ है. निर्वाचन आयोग का कहना है कि किसी भी गैर भारतीयों को वोट करने का अधिकार नहीं है. यह संविधान के अनुच्छेद 326 में विशेष रूप से स्पष्ट किया गया है.
👉 1 जुलाई 1987 से पहले जन्मे व्यक्तियों को केवल भारत में जन्म लेने से नागरिकता मिल जाते थे इसमें माता-पिता भारत के नागरिक है अथवा नहीं है उसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता था.
👉 1 जुलाई 1987 को 1986 के कानून को लागू कर दिया गया. भारत में जन्म लेने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए यह अनिवार्य कर दिया गया कि उसके माता या पिता में से कोई एक भारतीय नागरिक आवश्यक हो अन्यथा नागरिकता प्राप्त नहीं होगी. यह व्यवस्था3 दिसंबर 2004 के तक चली.
👉 3 दिसंबर 2004 के बाद जन्म लेने वाले व्यक्तियों के लिए संसद के नए अधिनियम (2003) के आधार पर नागरिकता तय की गई.
अब किसी भी व्यक्ति को भारतीय नागरिकता तब प्रदान की जाएगी जब उसके माता और पिता दोनों भारतीय हों.
4) पृथ्वी की घूर्णन गति में वृद्धि हो रही है जिसके कारण दिन छोटे होंगे.
5) मुरादाबाद के जन्मे सबेह खान होंगे पाल के नए सीओओ
6) दिव्यांग कौशल योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है.
2015 में दिव्यांगजन सशक्तिकरण अभियान शुरू हुआ था.
7) ऊर्जा डिमांड
एनर्जी इंस्टीट्यूट की नई रिपोर्ट
PAPER VI
स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में तेज प्रगति के बावजूद दुनिया की ऊर्जा की मांग भी तीव्रता से बड़ी है.
एनर्जी इंस्टीट्यूट की नई रिपोर्ट 2025 स्टैटिसटिक्स रिव्यु ऑफ़ वर्ल्ड एनर्जी के अनुसार 2024 में वैश्विक ऊर्जा की मांग दो फ़ीसदी बढ़कर 592 एक्सा जुल तक पहुंच गई.
यह ऊर्जा डिमांड के क्षेत्र में अब तक का सर्वोच्च स्तर है.
👉 पवन ऊर्जा के डिमांड में 16% की वृद्धि हुई जो कुल ऊर्जा की मांग में वृद्धि दर का 9 गुना है.
👉 पवन ऊर्जा के वृद्धि के क्षेत्र में अकेले चीन के हिस्सेदारी 57% रही
👉 ऊर्जा डिमांड इतनी तेजी से बड़ी है कि अभी भी जीवाश्म इंधनों से 60% मांग की पूर्ति हो रही है.
👉 2024 में वैश्विक बिजली की मांग में 4% की वृद्धि हुई है.
👉 पारंपरिक और स्वच्छ दोनों प्रकार की ऊर्जा की मांग में वृद्धि हो रही है जिसके कारण कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को प्राप्त करने में समस्या आ रही है.
2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा को तीन गुना तक बढ़ाने का टारगेट रखा गया है.
8) वायु प्रदूषण
बेंगलुरु के वैज्ञानिकों के द्वारा एक ऐसा सेंसर विकसित किया गया है जो हवा में मौजूद जहरीले सल्फर डाइऑक्साइड गैस को रियल टाइम पहचान कर सकता है. एस सेंसर सल्फर डाइऑक्साइड के अल्प मात्रा में उपस्थित को भी पहचान सकता है
SO2 के कारण सांस की बीमारियां होते हैं और फेफड़ों को स्थाई रूप से क्षति भी हो सकती है. यह गैस वहां बिजली संयंत्र और औद्योगिक इकाइयों से निकलता है.
9) भारती और विज्ञान अनुसंधान परिषद के नए रिपोर्ट के अनुसार बच्चों के राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत वर्ष 2017 में न्यूमो कोकल कन्ज्यूगेट टीका शामिल हुआ था जिससे PCV भी कहा जाता है.
पहले चरण में से 6 राज्य में लागू किया गया था लेकिन 2021 में पूरे देश में लागू कर दिया गया था. इस वैक्सीनेशन, के कारण निमोनिया और मेनिनजाइटिस जैसे संक्रामक में उल्लेखनीय कमी आई है.
10) नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (NITI) आयोग ने उत्तर पूर्वी क्षेत्र (NER) जिला सतत विकास सूचकांक (SDG) रिपोर्ट (2023-24) का दूसरा संस्करण जारी किया। मिजोरम का हनहथियाल जिला प्रथम स्थान पर रहा.
शीर्ष प्रदर्शन करने वाले जिले के रूप में उभरा
Comments