Eastern Zonal Council meeting in Ranchi रांची में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक JPSC mains
🌹RENESHA IAS🌹
An ARTICLE
BY RAVI SIR
(DIRECTOR RENESHA IAS)
9661163344...
रांची में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक
👉 इंद्रपुरी बैराज का मामला सुलझा
* यह भी बात बिहार के साथ चल रहा था
👉 मसानजोर पर आपसी सहमति से आगे बढ़ेंगे झारखंड और बंगाल
👉 मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री के समक्ष कल कंपनियों के बकाया 1.41 लाख करोड रुपए के भुगतान की मांग की.
👉 DMFT POLICY
DMFT नीति में संशोधन के मांग मुख्यमंत्री के द्वारा की गई है.
(DFMT?
भारत में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) नीति है. खनन गतिविधियों से प्रभावित क्षेत्रों और लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
👉 यह एक गैर-लाभकारी संस्था है जिसकी स्थापना राज्य सरकारों द्वारा खनन पट्टाधारकों से एकत्रित धन का प्रबंधन करने के लिए की गई है, जिसका लक्ष्य प्रभावित क्षेत्रों में विकासात्मक और कल्याणकारी परियोजनाओं को लागू करना है.
इनका वित्तपोषण खनन पट्टाधारकों के योगदान से होता है, तथा भुगतान की गई रॉयल्टी के आधार पर राज्य सरकार द्वारा राशि निर्धारित की जाती है। )
🇮🇳 कुछ और मांग? 🇮🇳
👉 रांची में मेट्रो रेल परियोजना
👉 राज्य में बुद्ध और रामायण सर्किट
खनन प्रभावितों की डीएमएफटी नीति में बदलाव, केंद्रीय कोल कंपनियों पर झारखंड का बकाया 1.40 लाख करोड़, 👉 मनरेगा मजदूरी बढ़ाने
👉 पूर्वोत्तर के लिए एकीकृत पर्यटन नीति और
👉 बिहार-झारखंड के बीच संपत्ति व दायित्वों के बंटवारे के संदर्भ में उचित नीति
Comments