Posts

Pradhanmantri JANDHAN YOJNA ( प्रधानमंत्री जन धन योजना ) FOR IAS JPSC PCS

Image
🌹RENESHA IAS🌹 (JPSC ECONOMICS MAINS... वित्तीय समावेशन )   ARTICLES BY RAVI SIR (DIRECTOR RENESHA IAS)  9661163344... IAS JPSC JSSC cgl   प्रधानमंत्री जन धन योजना भारत सरकार (new updates) 🇮🇳 भारत में जन धन योजना की शुरुआत 28 अगस्त 2014 को हुई थी🇮🇳 भारत के जन धन योजना के प्रशंसा विश्व बैंक और आईएमएफ के द्वारा भी की गई है. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी का कहना था कि " कल्याणकारी योजनाओं के मात्र 15% राशि लाभुकों तक पहुंच पाते हैं.बाकी 85% भ्रष्टाचार के कारण रास्ते में ही रुक जाते हैं."  जन धन योजना ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर DBT के माध्यम से इस समस्या को काफी हद तक दूर किया है.  👉 इस योजना के तहत कल लाभुकों में 56% महिलाएं हैं. 👉 जबकि कुल खातों के 67% अर्ध शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में खोले गए हैं.  स्पष्ट है कि इस योजना ने 👉 वित्तीय समावेशन 👉 महिला सशक्तिकरण 👉 महिलाओं को आर्थिक आधार 👉 ग्रामीण और अर्ध शहरी कस्बे के विकास 👉 और बचत की भावना को सुदृढ़ किया है.  जनधन योजना के माध्यम से ना सिर्फ लोगों का लाभ पहुंचा है बल्कि देश क...

JHARKHAND ELECTRICAL VEHICLE POLICY 2022 & E-BUS PLAN (CENTRE)

Image
🌹 RENESHA IAS🌹 ARTICLES BY RAVI SIR (DIRECTOR RENESHA IAS)  FOR CLASSES...IAS JPSC ..... CINTACT...9661163344... 🌹 भारत सरकार की E BUS योजना और झारखंड सरकार की इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति 2022... एक विश्लेषण.... 🌹 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 100 शहरों में 10000 इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना का नाम प्रधानमंत्री E-BUS योजना रखा गया है. 👉 इस परियोजना पर 57613 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे 👉 देश के अलग-अलग हिस्सों में इलेक्ट्रिक बसे से चलाई जाएंगे. 👉 इस योजना से लगभग 55000 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है. 👉 इलेक्ट्रिक बस होने के कारण यह योजना पर्यावरण अनुकूल है. 👉 इस योजना के तहत ऐसे शहर कवर किए जाएंगे जिनकी जनसंख्या 300000 या इससे अधिक हो. 👉 यही योजना PPP ( पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड में चलाए जाएंगे... जिसमें पहले 10 वर्षों तक सरकार के द्वारा भी सहायता प्रदान की जाएगी.. 👉 इसके दायरे में केंद्र शासित प्रदेश और पहाड़ी क्षेत्र भी आएंगे 🇮🇳 PM E-BUS योजना का महत्व🇮🇳  इस योजना से कई स्तरों पर लाभ प्राप्त होने की उम्मीद है. 1...

Bank loan to HEC

Image
🌹RENESHA IAS🌹 ARTICLES BY RAVI SIR (DIRECTOR RENESHA IAS)  9661163344... IAS JPSC 🇮🇳 HEC में सुधार की आशा जगी🇮🇳 HEC को 700 करोड रुपए बैंक लोन के रूप में मिलेंगे. यह लोन दो किस्तों में मिलेगा 👉 पहला किस्त 100 करोड रुपए 👉 दूसरा किस्त 600 करोड रुपए इस सहायता राशि के माध्यम से लंबित कार्य आदेश को पूरा करने में मदद मिलेगी. वर्तमान में HEC के पास ₹1200 करोड़ का कार्य आदेश है  लेकिन आर्थिक संसाधनों के अभाव के कारण इसे पूर्ण करना संभव नहीं हो रहा था. यह ध्यान देने वाली बात है कि HEC को प्राप्त राशि का प्रयोग वेतन देने के लिए नहीं बल्कि प्रोडक्शन को पटरी पर लाने के किया जाएगा. HEC अंतर्गत वर्तमान में लगभग 2300 कर्मचारी कार्यरत हैं जिनके वेतन के लिए प्रतिमाह ₹10 करोड़ राशि की आवश्यकता पड़ती है. 🇮🇳HEC🇮🇳 HEC पिछले कई वर्षों से आर्थिक समस्या के कारण अपने कार्य को सुचारू रूप से नहीं कर पा रहा था. chandrayaan-2 लॉन्चिंग पैड बनाने में भी HEC   का प्रमुख योगदान रहा था. भारत में भारी इंजीनियरिंग से संबंधित इतना बड़ा प्लांट कहीं और नहीं है इस कारण HEC को निश्चित रूप से प...

ABUA AWAS YOJNA JHARKHAND अबुआ आवास योजना, झारखंड

Image
🌹RENESHA IAS🌹 ARTICLES BY RAVI SIR (DIRECTOR RENESHA IAS)  9661163344... IAS JPSC 🇮🇳 स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं 🇮🇳 🌹 अबुआ आवास योजना, झारखंड 🌹 1) आबुआ आवास योजना की शुरुआत झारखंड सरकार के द्वारा 15 अगस्त 2023 से की गई है. झारखंड में आवास उपलब्ध कराने की एक महत्वपूर्ण योजना है. 👉 प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत झारखंड के 8 लाख लोगों को आवास नहीं मिल पाए थे. 👉 इसके कारण झारखंड सरकार के द्वारा अपनी निधि से इस योजना की शुरुआत की गई है. 👉 इसके तहत कुल 15000 करोड रुपए अगले 2 वर्षों में झारखंड सरकार के द्वारा खर्च किए जाएंगे. 👉 लाभुकों को कुल तीन कमरे के मकान मिलेंगे.  इस योजना पर झारखंड सरकार पिछले कई माह से काम कर रही थी. 🌹 क्यों शुरू किया गया इस योजना को? 🌹  झारखंड सरकार के अनुसार " प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी शर्तों को पूर्ण करने वाले लगभग 8 लाख लोगों को... झारखंड सरकार के प्रयासों के बाद जो अलग-अलग कारणों से लाभ नहीं मिल पा रहा था... इस परिस्थिति में आवश्यक था कि इन्हें आवास के सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए"  उन्हें परिस्थितियों में झारखंड सरकार ने अपनी...

JPSC VACANCY

Image
🌹RENESHA IAS🌹 ARTICLES BY RAVI SIR (DIRECTOR RENESHA IAS)  9661163344... IAS JPSC RENESHA IAS More than one year has passed since the final result of 7th to 10th JPSC Civil Services, but due to the non-publishing of 11th JPSC Civil Services notification, the candidates preparing for JPSC are hurt and disappointed. It seems to them that 👉 when there are regular civil service exams are conducting in the neighboring states, then why not in Jharkhand? 👉 Doesn't Jharkhand government require civil servants?                    In the 23 years since the formation of Jharkhand state, only 7 civil service examinations have been conducted. There have been many disputes in this too.  JPSC and Jharkhand Government are requested to publish the 11th JPSC advertisement as soon as possible. Apart from this, relaxation of 5 years should also be given in the age limit. So that the candidates do not face any problem in any way. RAVI KUMAR
Image
🌹RENESHA IAS🌹 CURRENT BY RAVI SIR  (DIRECTOR RENESHA IAS) 9661163344... IAS JPSC 🌹 10 अगस्त 2023🌹 1) बाघों की संख्या में वृद्धि 👉 पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEF&CC) के द्वारा उत्तराखंड के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वैश्विक बाघ दिवस (29 जुलाई 2023) बाघों की संख्या पर एक रिपोर्ट 👉 ''स्टेटस ऑफ़ टाइगर्स: को-प्रिडेटर्स & प्रेय इन इंडिया-2022'' शीर्षक से जारी की गई. 👉 कुल संख्या 3925 👉 भारत में वर्तमान में दुनिया की लगभग 75% जंगली बाघ आबादी बरकरार है। 🌹प्रमुख बिंदु🌹 i.भारत में बाघों की 3/4 से अधिक आबादी संरक्षित क्षेत्रों में केंद्रित है। ii.785 बाघों के साथ मध्य प्रदेश में बाघों की सबसे बड़ी आबादी है, इसके बाद कर्नाटक में 563, उत्तराखंड में 560 और महाराष्ट्र में 444 बाघ हैं। 2) 🌹PSLC C 56🌹 30 जुलाई 2023 को, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने, श्रीहरिकोटा, सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (SDSC) से PSLV-C56 पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV-C56) को सफलतापूर्वक लॉन्च किया, 👉 जिसमें 7 सिंगापुर सैटेलाइट - DS-SAR को छह अन्य उपग्रहों के साथ के साथ ...

TIGER NUMBER IN INDIA

Image
🌹RENESHA IAS🌹  BY..... ✍️ RAVI KUMAR... DIRECTOR RENESHA IAS 9661163344 1) बाघों की संख्या में वृद्धि 👉 पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEF&CC) के द्वारा उत्तराखंड के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वैश्विक बाघ दिवस (29 जुलाई 2023) बाघों की संख्या पर एक रिपोर्ट 👉 ''स्टेटस ऑफ़ टाइगर्स: को-प्रिडेटर्स & प्रेय इन इंडिया-2022'' शीर्षक से जारी की गई. 👉 कुल संख्या 3925 👉 भारत में वर्तमान में दुनिया की लगभग 75% जंगली बाघ आबादी बरकरार है। 🌹प्रमुख बिंदु🌹 i.भारत में बाघों की 3/4 से अधिक आबादी संरक्षित क्षेत्रों में केंद्रित है। ii.785 बाघों के साथ मध्य प्रदेश में बाघों की सबसे बड़ी आबादी है, इसके बाद कर्नाटक में 563, उत्तराखंड में 560 और महाराष्ट्र में 444 बाघ हैं।

JPSC GEOGRAPHY NATIONAL WATERWAYS NW INDIA

Image
🌹RENESHA IAS🌹 BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED) 9661163344  राष्ट्रीय राजमार्गों की तरह भारत में राष्ट्रीय जलमार्गों का भी अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है. भारतीय जलमार्ग अधिनियम 2016 के अनुसार भारत में कुल 111 राष्ट्रीय जलमार्ग हो चुके हैं. पहले मात्र 5 राष्ट्रीय जलमार्ग थे. .      इन 111 राष्ट्रीय जलमार्ग ओं में 13 राष्ट्रीय जलमार्ग ही पूरी तरीके से एक्टिव हैं.  इनकी सूची आपके  वस्तुनिष्ठ आधारित परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.  ऊपर राष्ट्रीय जलमार्ग ओं के बारे में डिटेल जानकारी दी गई है...  भारत के प्रमुख राष्ट्रीय जलमार्ग की सूची निम्न है  आप लोग दिए गए लिस्ट को अच्छे तरीके से याद कर लीजिए आप के एग्जाम के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. RAVI SIR SONY MAM RENESHA IAS 9661163344 CLASSES FOR IAS JPSC JSSC CGL

OIL REFINERIES OF INDIA

Image
🌹RENESHA IAS🌹 BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED) 1. नाहरकटिया-नुनमती-बरौनी पाइपलाइन यह नहरकटिया तेल क्षेत्र से नुनमती तक कच्चा तेल लाने के लिए भारत में निर्मित पहली पाइपलाइन थी। इसे बाद में बिहार में बरौनी में रिफाइनरी के लिए कच्चे तेल के परिवहन के लिए बढ़ाया गया था। 👉. 1,167 किमी लंबी  👉 नहरकटिया और नुनमती के बीच पाइपलाइन 1962 में और नुनमती और बरौनी के बीच 1964 में चालू हो गई थी। बरौनी से कानपुर और हल्दिया तक पाइपलाइन का निर्माण कार्य 1966 में पूरा हुआ था। 2) मुंबई हाई-मुंबई-अंकलेश्वर-कोयली पाइपलाइन: यह पाइपलाइन मुंबई हाई और गुजरात के तेल क्षेत्रों को कोयली में तेल रिफाइनरी से जोड़ती है।  👉 210 किमी लंबी डबल पाइपलाइन मुंबई को मुंबई हाई से जोड़ती है। 👉  यह कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस के परिवहन के लिए सुविधाएं प्रदान करता है। 👉  1965 में बनकर तैयार 3. सलाया-कोयली-मथुरा पाइपलाइन गुजरात के सलाया से यूपी के मथुरा 👉 यह 1,256 किलोमीटर लंबी 👉 जो कोयाली और मथुरा में रिफाइनरियों को कच्चे तेल की आपूर्ति करती है। 👉 मथुरा से, इसे हरियाणा के प...

JPSC MAINS MANGOL ATTACK

🌹RENESHA IAS🌹  BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED) 9661163344 भारत पर मंगोलों का आक्रमण 1) मंगोल 1 दिन में लगातार कितने घंटे तक घोड़े पर बैठकर यात्रा कर सकते थे? 👉 36 👉 40 👉 42 👉 20 2) मंगोलों की सेना 1 दिन में कितने मील तक आगे है पीछे हो सकते थे? 👉 20 👉 40 👉 12 👉 50 20 माइल्स 3) मंगोलों के संदर्भ में निम्न में से कौन गलत है? 👉 भारत पर पहली बार मंगोल आक्रमण तैर बहादुर के द्वारा किया गया 👉 जलालुद्दीन खिलजी के काल में अब्दुल्लाह खान का अटैक हुआ था 👉 तरमा शरीन का क्रमांक मोहम्मद बिन तुगलक के काल में हुआ 👉 मंगोल अपने और बच्चों को भी युद्ध अभियान में साथ लेकर निकलते थे 4) 1292 में 4000 मंगोलों ने इस्लाम धर्म को स्वीकार कर लिया था इसके नेता कौन थे? 👉 उलगु खा 👉 अली बैग 👉 कुतलुग ख्वाजा 👉 साल्दी खान 5) दिल्ली सल्तनत के सुल्तानों की उदासीनता के नीति कब से कब तक चले? 👉 1221-40 तक 👉 1246-86 👉 1266-1335 👉 उपरोक्त में से कोई नहीं 6) जलालुद्दीन का पीछा करता हुआ चंगेज खान किस नदी के तट तक आ पहुंचा था? 👉 व्यास 👉 काबूल  👉 झेलम 👉 उपरोक्त में से क...

ECONOMIC POLICY OF BRITISH INDIA भारत में अंग्रेजी काल के आर्थिक नीति

🌹RENESHA IAS🌹 BY..... ✍️ RAVI KUMAR.. (DIRECTOR RENESHA IAS) 9661163344 🌹भारत में अंग्रेजी काल में आर्थिक नीति🌹 PART 01 MORDERN HISTORY By Ravi Sir 9661163344 रजनीपाम दत्त मार्क्सवादी विचारधारा के इतिहासकार हैं उन्होंने अपनी पुस्तक इंडिया टुडे मेंअंग्रेजों द्वारा भारत के आर्थिक शोषण के तीन स्पष्ट चरणों के बारे में बताया है. 1) वाणिज्यवाद का काल 1757 से 1813 2) स्वतंत्र व्यापारिक पूंजीवाद का काल 1813 से 1858 3) वित्त पूंजीवाद का काल 1858 के बाद  अगर तीनों काल के बारे में आपको बताया जाए संक्षेप में... किसका सामान्य साथ है कि सबसे पहले वाले चरण में ईस्ट इंडिया कंपनी का भारत में एकाधिकार था. इस काल में धन का निकास हुआ. इसके बाद स्वतंत्र व्यापारिक पूंजीवाद के काल में कंपनी का शासन तो बना रहा लेकिन कंपनी के एकाधिकार समाप्त हुए. ईस्ट इंडिया कंपनी के अलावा अन्य कंपनियों का भी भारत में आगमन हुआ और भारत का शोषण अधिक बढ़ा. वित्त पूंजीवाद के काल में भारत में रेलवे बैंकिंग और उद्योगों की स्थापना होने लगे. इससे भारतीय पूंजी का प्रयोग नहीं किया गया बल्कि ब्रिटेन के पूंजी का प्रयोग किया गया. दू...

JPSC MAINS ECONOMICS MODEL SET

Image
🌹RENESHA IAS🌹 BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED) 9661163344 🌹 वीकली टेस्ट..JPSC . MAINS 19-02-2023🌹 RENESHA IAS RAVI SIR 9661163344 1) ऑब्जेक्टिव पार्ट 1) निम्न में से किस पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य गरीबी उन्मूलन था? ​ पहला ​ दूसरा ​ पांचवा ​ चौथा ​ 2) निम्न में से किस योजना को गाडगिल योजना भी कहा जाता है? ​ पहला ​ दूसरा ​ तीसरा ​​ छठा 3) योजना आयोग की स्थापना कब हुई? ​ 1 जनवरी 2015 ​ 1 अप्रैल 2015 ​ 1 जनवरी 2014 ​ 1 जनवरी 2017 4) भारतीय योजना काल में कुल कितनी बार अवरोध उत्पन्न हुए? ​ दो बार ​ चार बार ​ एक बार ​ इनमें से कोई नहीं 5) निम्न में कौन सा गलत सम्मिलित है? ​ सफेद कार्ड... सब्सिडी वाले उत्पादों की आवश्यकता नहीं ​ नीले कार्ड.... गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को ​ गुलाबी कार्ड ...गरीबी रेखा से ऊपर रहने वाले लोगों को ​ उपरोक्त में कोई भी गलत नहीं 6) निम्न में से कौन सा कथन गलत है? ​ भारत में आधुनिक पब्लिक डिसटीब्यूशन सिस्टम की शुरुआत प्रथम विश्व युद्ध के दौरान शुरू हुई. ​ भारत में आईसीडीएस शुरुआत 2 अक्टूबर  1975 से हुए. ​ भारत में आईसीडीएस ...

JPSC BATCH... join soon

Image

JPSC QUESTIONS INM and EUROPEAN COMPNIES .. FOR IAS JPSC SSC

Image
🌹 RENESHA IAS🌹 9661163344  BY..... ✍️ RAVI KUMAR...  (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED) 👉 CLASSES FOR JPSC PRE MAINS AND JSSC CGL PAPER III. BY RAVI SIR and sony mam A B C D ऑप्शन में नहीं लिखा जा रहा है यह आप लोगों के लिए अंडरस्टैंडिंग होगा.... 1) मुस्लिम लीग कुल कितने सदस्यों के साथ अंतरिम सरकार में शामिल हुई थी? एक दो तीन चार 2) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री इटली के द्वारा 20 फरवरी 1947 को किस तिथि तक भारत छोड़ देने की घोषणा की गई थी?  जून 1948  मार्च 1948  फरवरी 1948  मार्च 1947 3) 2 जून प्लान से निम्नलिखित में किसका संबंध नहीं है?  नेहरू और राजेंद्र प्रसाद  बल्लभ भाई पटेल और वीपी मैनन  ए और बी दोनों  ए अरबी में कोई नहीं 4) बाल्कन प्लान भारत के संदर्भ में किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया था?  मोहम्मद अली जिन्ना  माउंटबेटन  जवाहरलाल नेहरू  क्लिमेंट एटली RENESHA IAS THE GATEWAY OF LBSNA AND SKIPA 5 माउंटबेटन के भारत विभाजन प्लान को निम्नलिखित में क्या नहीं कहा जाता है?  माउंटबेटन प्लान  3 जून प्लान   2 ...

TIME कम मिलता है ? 14th JPSC PREPARATION कैसे करें?

Image
🌹 RENESHA IAS🌹 14th JPSC के फाइनल लिस्ट में अपने नाम को देखना चाहते हैं तो तैयारी अभी से करनी होगी. JPSC के प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के सिलेबस को देखा जाए इसमें कम से कम 1 साल गंभीरता पूर्वक देने की आवश्यकता है. अगर आप सर्विस में है तो भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है... RENESHA IAS के सभी प्रोग्राम में सर्विस वालों को ध्यान में रखकर क्लास टाइमिंग और नोट्स प्रदान किए जाते हैं. इसका परिणाम रहा की 11th JPSC प्रारंभिक परीक्षा में RENESHA IAS के 150+ अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है. इसमें से बहुत सारे सर्विस वाले भी हैं. RENESHA IAS के अभ्यर्थियों का प्रारंभिक परीक्षा में 300 से अधिक मार्क्स भी रहे. जैसे  👉 अजय रवि, नरेंद्र कुमार, अभिषेक जायसवाल, नितेश यादव etc   दूसरे शब्दों में आप रणनीति के साथ तैयारी करेंगे तो सफलता निश्चित रूप से प्राप्त होती है. अभी 11th JPSC के मुख्य परीक्षा हो चुकी है फाइनल रिजल्ट का इंतजार है.  BY.....  ✍️ RAVI KUMAR...  (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED) CIVIL SERVICES EXAM ARTICLE SERIES 01 इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें 🤔H...

Model test for 11th jpsc mains paper

🌹RENESHA IAS🌹 BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED) 🌹WEEKLY TEST🌹 🇮🇳21/05/22🇮🇳 MARKS 100 TIME 1:30 HOURS Join   RENESHA IAS   9661163344 ✍️ सभी प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है. ✍️ वस्तुनिष्ठ प्रश्न के लिए प्रत्येक प्रश्न हेतु 2 अंक निर्धारित हैं. ✍️ सब्जेक्टिव प्रश्न के लिए 40 अंक निर्धारित हैं यह शॉर्ट क्वेश्चन के रूप में भी हो सकता है. ✍️ आप कल रात 10:00 बजे तक कभी भी उत्तर भेज सकते हैं लेकिन समय डेढ़ घंटा ही लेना है इसका ध्यान रखें. ✍️ जब भी आप फ्री हो उसी स्थिति में एग्जाम दे बीच में डिस्टरबेंस नहीं होना चाहिए. अन्यथा आप के टेस्ट का कोई मतलब नहीं रहेगा. ✍️ टेस्ट इमानदारी पूर्वक देना है. बीच-बीच में नोट्सकिसी भी हालत में नहीं देखना है. OBJECTIVE PARTS 1) सरना धर्म की उत्पत्ति से संबंधित दंतकथा किस जनजाति से संबंध रखता है? A) मुंडा B) उराव C) हो D) संथाल 2) सरना धर्म में प्रसाद के रूप में निम्न में से कौन सा नहीं हो सकता? A) सफेद कपड़ा B) काला बकरा C) दूध D) चीनी 3) झारखंड विधानसभा के द्वारा किस वर्ष सरना धर्म क...

7TH JPSC FINAL RESULT

Image
🌹RENESHA IAS🌹 BY..... ✍️ RAVI KUMAR... (IAS JPSC UPPSC INTERVIEW FACED) सातवें जेपीएससी सिविल सेवा में रेनेसा आईएएस के अभ्यर्थियों ने लहराया परचम पूरे झारखंड में सर्वाधिक चयन रेनेशा आईएएस ऑनलाइन कोचिंग संस्थान के  अभ्यर्थियों के द्वारा सातवीं जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया गया है. संस्थान के लगभग 70 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के लिए आमंत्रण हुआ था जिसमें 34 अभ्यर्थियों ने अंतिम रूप से सफलता प्राप्त की है. ये सभी अभ्यर्थी प्रारंभिक या परीक्षा मुख्य परीक्षा या इंटरव्यू प्रोग्राम इनमें से किसी न किसी एक के अथवा एक से अधिक प्रोग्राम के सदस्य रहे थे. संस्थान में प्रारंभिक परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक तैयारी करने वाली अभ्यर्थी आशा साहू को इस प्रतिष्ठित परीक्षा में पूरे झारखंड में दसवां रैंक प्राप्त हुआ है और उन्हें झारखंड प्रशासनिक सेवा मिला. आशा साहू रेनेशा आईएएस की  टॉपर भी रहीं .  इन्होंने हिंदी मीडियम में मुख्य परीक्षा को लिखा था. इसके अलावा संस्थान के कई अन्य अभ्यर्थियों ने भी उच्च रैंक के साथ अच्छे अच्छे पदों को प्राप्त किया है. इसमें शामिल है स...