Bank loan to HEC

🌹RENESHA IAS🌹
ARTICLES BY RAVI SIR
(DIRECTOR RENESHA IAS)
 9661163344... IAS JPSC





🇮🇳 HEC में सुधार की आशा जगी🇮🇳

HEC को 700 करोड रुपए बैंक लोन के रूप में मिलेंगे. यह लोन दो किस्तों में मिलेगा

👉 पहला किस्त 100 करोड रुपए
👉 दूसरा किस्त 600 करोड रुपए

इस सहायता राशि के माध्यम से लंबित कार्य आदेश को पूरा करने में मदद मिलेगी. वर्तमान में HEC के पास ₹1200 करोड़ का कार्य आदेश है  लेकिन आर्थिक संसाधनों के अभाव के कारण इसे पूर्ण करना संभव नहीं हो रहा था.

यह ध्यान देने वाली बात है कि HEC को प्राप्त राशि का प्रयोग वेतन देने के लिए नहीं बल्कि प्रोडक्शन को पटरी पर लाने के किया जाएगा.

HEC अंतर्गत वर्तमान में लगभग 2300 कर्मचारी कार्यरत हैं जिनके वेतन के लिए प्रतिमाह ₹10 करोड़ राशि की आवश्यकता पड़ती है.

🇮🇳HEC🇮🇳

HEC पिछले कई वर्षों से आर्थिक समस्या के कारण अपने कार्य को सुचारू रूप से नहीं कर पा रहा था. chandrayaan-2 लॉन्चिंग पैड बनाने में भी HEC  का प्रमुख योगदान रहा था. भारत में भारी इंजीनियरिंग से संबंधित इतना बड़ा प्लांट कहीं और नहीं है इस कारण HEC को निश्चित रूप से पुणे कार्यशील बनाने का प्रयास सरकार के द्वारा किया जाना चाहिए. 

Comments

Popular posts from this blog

IRRIGATION IN JHARKHAND झारखंड में सिंचाई के साधन JPSC PRE PAPER 2 AND JPSC MAINS

मुंडा शासन व्यवस्था JPSC

Multi dimensional poverty index 2023 बहुआयामी निर्धनता सूचकांक 2023