jharkhand DAILY CURRENT 13 AUGUST 2025 NATIONAL INTERNATIONAL (JPSC MAINS & PRELIMS UPSC JSSC BPSC RENESHA IAS 9661163344
13 august
🇮🇳JHARKHAND 🇮🇳
1) जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप
👉 आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में आयोजित इस चैंपियनशिप का विजेता झारखंड बना जिसने हरियाणा को पराजित किया.
2) छोटा नागपुर काश्तकारी अधिनियम के धारा 46 के तहत जनजातीय भूमि के क्रय विक्रय हेतु कई प्रावधान शामिल हैं.
झारखंड प्रशासनिक सेवा के रिटायर अधिकारी कार्तिक कुमार के द्वारा इस धारा के प्रावधानों का उल्लंघन किया गया था जिसके कारण उनके पेंशन की राशि से 10% की राशि हर मां कटौती की जाएगी.
यह कटौती अगले 5 वर्षों तक लगातार चलेंगी.
3) केंद्र सरकार के द्वारा वित्तीय वर्ष 2025 26 के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत झारखंड के लिए 2 लाख 22 हजार से अधिक.
केंद्र सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती आवास की आवश्यकताओं को देखते हुए योजना का विस्तार वर्ष 2029 तक कर दिया गया है.
4) पतरातू प्लांट शुरू होते ही अन्य कंपनियों से नहीं लेनी पड़ेगी बिजली
पतरातू स्थित संयंत्र को 800 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर 1 से 15 अगस्त से उत्पादन शुरू हो जाएगा. पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड प्रबंध के द्वारा इसका ट्रायल शुरू कर दिया गया है.
पतरातू में कुल 4000 मेगावाट का सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट बनने वाला है जिसमें प्रथम चरण में 2400 मेगावाट का उत्पादन निश्चित वर्ष से होगा. सर 1600 मेगावाट के लिए यूनिट निर्माण की प्रक्रिया अगले वर्ष शुरू हो जाएगी.
2400 मेगावाट बिजली में से 80% अर्थात 1920 मेगावाट झारखंड को प्राप्त होगा.
🇮🇳NATIONAL 🇮🇳
1) आधार कार्ड और राशन कार्ड को नागरिकता का निर्णायक सबूत नहीं माना जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने एस आई आर SIR के मामले में सनी के दौरान यह टिप्पणी की.
आधार कार्ड और राशन कार्ड के अलावा भी दूसरे दस्तावेज भी जरूर होने चाहिए जिससे नागरिकता प्रमाणित हो सके.
नागरिकता का निर्धारण केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में है लेकिन मतदाता पत्र में नाम को जोड़ना अथवा हटाना निर्वाचन आयोग के अधिकार क्षेत्र में है
2) जस्टिस जसवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग की कार्रवाई लोकसभा में शुरू हो चुकी है.
जस्टिस वर्मा के खिलाफ ले गए प्रस्ताव में 146 सदस्यों के हस्ताक्षर हैं जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के नेताओं के हस्ताक्षर हैं.
लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के अनुसार
👉 जस्टिस वर्मा के कृत्य गंभीर भ्रष्टाचार की ओर इशारा करते हैं
👉 संसद को इस मुद्दे पर एक मत होना चाहिए और भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक का संदेश दिया जाना चाहिए.
लोकसभा अध्यक्ष के अनुसार जस्टिस वर्मा से संबंधित मामला संविधान के अनुच्छेद 124, 217 और 218 के तहत कार्रवाई के योग्य है.
3)
तेलंगाना में राष्ट्रीय पशु जैव प्रौद्योगिकी संस्थान (NIAB) में भारत के अपनी तरह के पहले पशु स्टेम सेल बायोबैंक और पशु स्टेम सेल प्रयोगशाला का उद्घाटन किया गया है.
4)
फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड R. मार्कोस Jr. की भारत की राजकीय यात्रा
5) नंबेओ ने 2025 रैंकिंग
भारत के मंगलुरु शहर को भारत का सबसे सुरक्षित शहर का दर्जा प्राप्त हुआ है.
दिल्ली भारत का सबसे असुरक्षित शहर है.
6) लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने अंतर्राष्ट्रीय वास्तुकला पुरस्कार 2025 जीता
7) विश्व शेर दिवस प्रतिवर्ष 10 अगस्त को दुनिया भर में शेरों (पैंथेरा लियो) के बारे में जागरूकता बढ़ाने, उनकी संरक्षण चुनौतियों को उजागर करने और दुनिया भर में पारिस्थितिक तंत्र और सांस्कृतिक विरासत में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की रक्षा के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।
👉 भारत में शेरों की संख्या वर्तमान में 891 है
विश्व जैव ईंधन दिवस सभी 10 अगस्त को ही मनाया जाता है.
8)
Comments