05 august

🇮🇳jharkhand🇮🇳

1) दिशोम गुरु ( देश का मार्गदर्शक... दिशोम संथाली भाषा का शब्द है) शिबु सोरेन का निधन

🙏🌹 विनम्र श्रद्धांजलि🌹🙏

👉 इनका जन्म 11 जनवरी 1944 को रामगढ़ के गोला प्रखंड के नेमरा गांव में हुआ. 
👉 उनकी मृत्यु 4 अगस्त 2025 को 81 years की अवस्था में हुई. 
      
👉 आदिवासियों के लिए किए गए संघर्ष हमेशा याद रखे जाएंगे.
👉 झारखंड के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे.
👉 गुरुजी जीवन भर शाकाहारी रहे और शराब के प्रबल विरोधी थे. 
👉 गुरुजी निर्विवाद रूप से झारखंड के सबसे बड़ा नेता थे और सभी दल उनके समान रूप से सम्मान करते हैं. 
झारखंड के शिबू सोरेन युग का अंत....

          गुरुजी ( शिवचरण मांझी)  का देहांत न सिर्फ झारखंड के बल्कि भारतीय राजनीति के गौरवशाली और संघर्षशील युग का अंत है. 
                      इनका संघर्ष जमीनी स्तर पर रहा और लोगों से जुड़ाव के आधार पर इन्होंने अपने आंदोलन को एक नई दिशा दी. 

      सूदखोर महाजनों के द्वारा इनके पिता ( सोबरन मांझी) की हत्या कर दी गई थी जिसके बाद इन्होंने आदिवासियों के अत्याचार से संबंधित हर मुद्दे के लिए संघर्ष करना शुरू किया. इस संघर्ष के दौरान कई बार उनकी जान जाते-जाते बची क्योंकि जनता और ईश्वर का आशीर्वाद इनके साथ था. 

👉 शिबू सोरेन ने अपनी पढ़ाई छोड़ दी और आदिवासियों को एकजुट करने का प्रयास शुरू कर दिया. आदिवासियों को निश्चित से दूर रहने और शिक्षा के प्रति जागरूक रहने का सलाह दिया. 
👉 इन्होंने ठीक उसी तरीके से आदिवासियों को निर्भीक बनाया जिस तरीके से गांधी जी ने भारत को निर्भीक बनाया था. 
👉 इन्होंने महाजनों के खिलाफ धान कटनी आंदोलन की शुरुआत की जिसमें मांदर के थाप पर महिलाएं हंसिया लेकर जाती थी और जमींदारों के खेतों के फसल को काट लेती थी.
    आदिवासी युवा तीर धनुष लेकर उनकी सुरक्षा में लगे रहते थे.
      शिबू सोरेन के द्वारा शोषकों के विरुद्ध एक तरीके से डायरेक्ट एक्शन लिया गया था जिससे शोषकों के बीच उनके प्रति भय व्याप्त था. 
      इनको द्वारा कई संगठनों के भी स्थापना आदिवासियों और गरीबों के हितों के संरक्षण के लिए की गई. लेकिन अंततः इन्हें प्रतीत हुआ कि जब तक झारखंड राज्य को अलग नहीं किया जाएगा तब तक झारखंड के क्षेत्र के लोगों के आकांक्षाएं पूर्ण होना संभव नहीं है. 
     इसके कारण इन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्थापना की. 

बोकारो के   जैना मोड़ में शिबु सोरेन और विनोद बिहारी महतो के बीच बैठक हुई उसके बाद दोनों धनबाद आ गए. 4 फरवरी 1972 को विनोद बिहारी महतो के साथ एक बैठक में शिबू सोरेन ने अपने दो पूर्व के संगठन शिवाजी समाज और सोनोत संथाल को मिलाकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के गठन का प्रस्ताव रखा.
              इस संगठन के अध्यक्ष विनोद बिहारी महतो बने और शिबू सोरेन महासचिव बने.

   झारखंड मुक्ति मोर्चा के गठन के बाद शिबु सोरेन ने कहा था

" हमारे संघर्ष सामाजिक आर्थिक, शैक्षणिक, महाजनी माफिया के खिलाफ होगा और हमारा आंदोलन जल, जंगल, जमीन,खदान पर अधिकार के लिए होगा"

        23 जनवरी 1975 को चिरुडीह कांड हुआ जिसमें शिबु सोरेन ने विद्रोह का बिगुल बजाया था. इसके परिणाम स्वरुप संतानों की जमीन महाजनों के कब्जे से मुक्त हुई. इसके बाद बिहार के तत्कालीन  मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर ने शिबू सोरेन को आदिवासियों का महान नेता बताया.

     1987 में निर्मल महतो की हत्या हो जाती है उसके बाद हमने शिबू सोरेन JMM  के अध्यक्ष बन जाते हैं.

    बाद मे जनता के बीच लोकप्रियता के कारण  विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री इत्यादि की भूमिकाओं में समय-समय पर रहे. 

     भले ही शिबू सोरेन आज हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके विचार और उनके आदर्श हमेशा झारखंड वासियों और देशवासियों को प्रेरित करते रहेंगे. 

          🙏🌹 विनम्र श्रद्धांजलि 🌹🙏


Dishom Guru (Guide of the country... Dishom is a word from Santhali language) Shibu Soren passed away

🙏🌹 Humble tribute🌹🙏

👉 He was born on 11 January 1944 in Nemra village of Gola block of Ramgarh. 

👉 He died on 4 August 2025 at the age of 81 years. 

👉 His struggles for the tribals will always be remembered. 

👉 He will always remain a source of inspiration for Jharkhand. 

👉 Guruji remained a vegetarian throughout his life and was a strong opponent of alcohol. 

👉 Guruji was undoubtedly the biggest leader of Jharkhand and all parties respect him equally. 

End of Shibu Soren era of Jharkhand.... 

The death of Guruji (Shivcharan Manjhi) is the end of a glorious and struggling era not only of Jharkhand but also of Indian politics. His struggle was at the grassroots level and on the basis of his connection with the people, he gave a new direction to his movement. His father (Sobaran Manjhi) was murdered by moneylenders, after which he started fighting for every issue related to the atrocities on the tribals. During this struggle, he narrowly escaped death many times because the blessings of the people and God were with him.

 👉 Shibu Soren left his studies and started trying to unite the tribals. He advised the tribals to stay away from slavery and be aware of education. 
👉 He made the tribals fearless in the same way in which Gandhiji had made India fearless. 
👉 He started the paddy harvesting movement against the moneylenders in which women used to go with sickles on the beat of the Mandar and cut the crop from the landlords' fields. Tribal youths used to protect them with bows and arrows.

Shibu Soren took direct action against the exploiters in a way that created fear among the exploiters.

He also established many organizations for the protection of the interests of the tribals and the poor. But eventually he felt that unless Jharkhand state is separated, the aspirations of the people of Jharkhand region cannot be fulfilled.

Due to this, he established Jharkhand Mukti Morcha.

A meeting was held between Shibu Soren and Vinod Bihari Mahto at Jaina More in Bokaro, after which both came to Dhanbad. On 4 February 1972, in a meeting with Vinod Bihari Mahto, Shibu Soren proposed the formation of Jharkhand Mukti Morcha by merging his two previous organizations Shivaji Samaj and Sonot Santhal.

Vinod Bihari Mahto became the president of this organization and Shibu Soren became the general secretary.

 After the formation of Jharkhand Mukti Morcha, Shibu Soren had said

"Our struggle will be against socio-economic, educational, moneylender mafia and our movement will be for the rights over water, forest, land, mines"

Chirudih incident took place on 23 January 1975 in which Shibu Soren blew the trumpet of rebellion. As a result, the land of the Santhals was freed from the possession of moneylenders. After this, the then Chief Minister of Bihar Karpuri Thakur called Shibu Soren a great leader of the tribals.

Nirmal Mahato was murdered in 1987, after which Shibu Soren became the President of JMM.

Later, due to popularity among the people, he held the roles of MLA, MP, Chief Minister, Union Minister etc. from time to time.

Even though Shibu Soren is not among us today, his thoughts and his ideals will always inspire the people of Jharkhand and the country. 

 🙏🌹 Humble tribute 🌹🙏

2) जामताड़ा जिले के युवा संथाली साहित्यकार धर्मेंजय हेंब्रम 

👉 संथाली लेखन गायन और भाषा के क्षेत्र में विशेष योगदान रहा है
👉 हाल ही में मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के द्वारा उनकी चर्चा की गई है. 
    जांगा रे पाएगान.... नामक के गीत की चर्चा प्रधानमंत्री के द्वारा की गई जो संथाल हुल पर आधारित है.
     इन्होंने कई हिंदी साहित्य का संथाली अनुवाद भी किया है.

3) 
🇮🇳india🇮🇳

1)  प्रधानमंत्री किसान SAMPADA योजना (PMKSY) के लिए 1920 करोड़ रुपये की आवंटित की गई है. 

 इसके अंतर्गत

👉  एकीकृत कोल्ड चेन और वैल्यू एडिशन इंफ्रास्ट्रक्चर (ICCVAI) योजना

 के तहत 50 बहु-उत्पाद खाद्य विकिरण इकाइयों की स्थापना के लिए 1000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

👉  इन इकाइयों के इस कार्यान्वयन से प्रति वर्ष 20 से 30 लाख मीट्रिक टन (LMT) खाद्य संरक्षण क्षमता सृजित होने की उम्मीद है.
👉    खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता आश्वासन अवसंरचना (FSQAI) योजना के तहत 100 खाद्य परीक्षण प्रयोगशालाओं (FTL) की स्थापना भी की जाएगी. 

 Rs 1920 crore has been allocated for Pradhan Mantri Kisan SAMPADA Yojana (PMKSY). Under this, Rs 1000 crore has been allocated for setting up 50 multi-product food irradiation units under Integrated Cold Chain and Value Addition Infrastructure (ICCVAI) Scheme. 

👉 The implementation of these units is expected to create food preservation capacity of 20 to 30 lakh metric tonnes (LMT) per year. 

👉 100 Food Testing Laboratories (FTL) will also be set up under Food Safety and Quality Assurance Infrastructure (FSQAI) Scheme.

2) सिंगापुर-भारत समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास (SIMBEX-25) के 32वें संस्करण... 

👉 इसका आयोजन सिंगापुर में हुआ

3) अशोक चोपड़ा की पुस्तक "द मैन हू बिकेम सिनेमा: दिलीप कुमार" का विमोचन

4) पाकिस्तान ने चीन के सिचुआन प्रांत में ज़िचांग सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से पाकिस्तान के अंतरिक्ष और ऊपरी वायुमंडल अनुसंधान आयोग (SUPARCO) की तकनीकी सहायता के साथ, कुआइज़हौ-1A (KZ-1A) वाहक रॉकेट पर सवार एक उन्नत पृथ्वी अवलोकन उपग्रह, पाकिस्तान रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट (PRSS) लॉन्च किया।

5) माल्टा, 2027 में 8वें राष्ट्रमंडल युवा खेलों (CYG) की मेजबानी करेगा,

6) विश्व स्तनपान सप्ताह (WBW) एक वैश्विक अभियान है जो प्रतिवर्ष अगस्त के पहले सप्ताह (अर्थात 1 से 7 अगस्त तक) दुनिया भर में स्तनपान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसके समर्थन में कार्रवाई को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।
WBW की शुरुआत 1992 में स्तनपान के संरक्षण, संवर्धन और समर्थन पर इनोसेंटी घोषणा के उपलक्ष्य में की गई थी।

7) विश्व व्यापी वेब (WWW) दिवस, टिम बर्नर्स-ली द्वारा www के विकास  के स्मरण में प्रतिवर्ष 1 अगस्त को मनाया जाता है.

 8) economics 

👉 सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी की ताजा रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल से जून तक भारत में 61000 से ज्यादा नई कंपनियां खुली
👉 अप्रैल से जून तक भारत में 61000 से ज्यादा कंपनियां खुले हैं. इन कंपनियों का औसत कैपिटल बसें भी बड़ा है.

👉 इन कंपनियों में सर्वाधिक 72% सर्विस सेक्टर के हैं. 

    लेकिन दूसरी ओर कुछ समस्याएं भी हैं. कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के अनुसार देश में कल 28 लाख पंजीकृत कंपनियों है जिसमें से 18 लाख सक्रिय हैं. 10 लाख पंजीकृत कंपनियों बंद हो गई हैं और हर साल 5000 से 10000 कंपनियां बंद होती जा रही हैं. 
      कोविड के बाद से अब तक 2 लाख कंपनियां बंद हो चुके हैं. 

👉 According to the latest report of the Center for Monitoring Indian Economy, more than 61000 new companies opened in India from April to June.

 👉 More than 61000 companies have opened in India from April to June. The average capital bus of these companies is also big. 

👉 The highest 72% of these companies are from the service sector. But on the other hand there are some problems too. According to the Ministry of Corporate Affairs, there are 28 lakh registered companies in the country, out of which 18 lakh are active. 10 lakh registered companies have closed down and every year 5000 to 10000 companies are closing down. 2 lakh companies have closed down since Covid.

9) नीति आयोग के द्वारा देश में इलेक्ट्रॉनिक परिवहन को तेज रफ्तार देने के लिए एक राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक वहां नीति बनाने के अनुशंसा की गई है. 
    नीति आयोग ने स्पष्ट कहा है कि अब इलेक्ट्रिक वाहनों को सिर्फ प्रोत्साहन नहीं देना है बल्कि अनिवार्य करना है. दूसरे शब्दों में पेट्रोल और डीजल आधारित व्हीकल के निर्माण पर धीरे-धीरे प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता है.
👉 इसके लिए कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराना होगा
👉 चार्जिंग स्टेशन में वृद्धि करनी होगी और शोध एवं विकास को बढ़ावा देना होगा
     भारत सरकार के द्वारा वर्ष 2030 तक कुल वाहन बिक्री में  इलेक्ट्रिकल व्हीकल की भागीदारी 30% करने का लक्ष्य रखा गया है. 

NITI Aayog has recommended the formulation of a National Electronic Vehicle Policy to accelerate the pace of electronic transportation in the country. 

NITI Aayog has clearly said that now electric vehicles are not just to be encouraged but also to be made compulsory. In other words, there is a need to gradually ban the manufacturing of petrol and diesel based vehicles. 

👉 For this, loans will have to be made available at low interest rates 

👉 Charging stations will have to be increased and research and development will have to be promoted 

The Government of India has set a target of increasing the share of electric vehicles in total vehicle sales to 30% by the year 2030.

Comments

Popular posts from this blog

IRRIGATION IN JHARKHAND झारखंड में सिंचाई के साधन JPSC PRE PAPER 2 AND JPSC MAINS

मुंडा शासन व्यवस्था JPSC

JPSC MAINS लोकसभा के 750 seats पर होंगे चुनाव 2029 में