04 august 2025
🇮🇳jharkhand 🇮🇳
1) AIDS
JHARKHAND
👉 राज्य में एचआईवी एड्स की रोकथाम और निवारण के लिए की जाने वाले प्रयासों में विधायकों का भी पूरा सहयोग प्राप्त होगा.
👉 इसके लिए राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन के निर्देश के आधार पर राज्य में लेजिसलेटिव FORUM एचआईवी एड्स LFA के गठन की मंजूरी प्राप्त हो चुकी है.
👉 LFA के द्वारा झारखंड के परिस्थितियों के अनुसार नीतियों और कार्यक्रमों को निर्मित किया जाएगा.
यह राज्य में संचालित विशेष्य योजनाओं की समीक्षा करेगा.
2) नियंत्रक और महालेखा परीक्षक के द्वारा झारखंड के जनजाति भूमि प्रबंधन पर परफॉर्मेंस के संदर्भ में ऑडिट किया जा रहा है.
कई जिला प्रशासन के द्वारा इस संदर्भ में सहयोग नहीं किए जाने के कारण ऑडिट रिपोर्ट में रिकॉर्ड नहीं देने के मुद्दे को भी रिपोर्ट के एक part के रूप में शामिल किया गया है.
दुमका खूंटी गुमला गढ़वा जिला प्रशासन से आंकड़े ऑडिट टीम को मिल गए हैं लेकिन रांची के कई कागजात ऑडिट टीम को नहीं मिल पाए हैं.
हेय हाउ डिड विशेष रूप से सीएनटी और एसपीटी से संबंधित भूमि के प्रबंधन के संदर्भ में होनी थी ताकि अवैध हस्तांतरण को रोका जा सके.
3) ओरमांझी स्थित भगवान बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में अलीपुर चिड़ियाघर से जिराफ का एक जोड़ा मनाया जा रहा है.
इस चिड़ियाघर में अभी तक कभी भी जिराफ नहीं रखे गए हैं. जिराफ के बदले में और मांझी चिड़िया घर के द्वारा अलीपुर चिड़ियाघर को दो हिमालय भालू दिए जाएंगे.
4) झारखंड के तीन युवा साहित्यकारों के द्वारा आदिवासियों से संबंधित समस्याओं को अपने लेखन के माध्यम से उठाया जा रहा है.
👉 अनिल सुरीन खूंटी जिला
* अमेरिका के वर्जीनिया विश्वविद्यालय में पब्लिक पॉलिसी पर पीएचडी कर रही हैं.
* आदिवासियों के भूमि से संबंधित मुद्दों को अपने लेखन के माध्यम से इन्होंने उठाया है.
झारखंड और भारत के शहरी जनजातियों के मामले में इनके द्वारा विशेष रूप से शोध किया जा रहा है. विशेष रूप से रांची जैसे शहरों में आदिवासियों की जमीन विकास की भेंट तो चढ़ गई लेकिन उनकी भागीदारी सुनिश्चित नहीं हो पाई.
👉 डॉ गीतांजलि
* उनका संबंध खूंटी से है और उनके द्वारा वनस्पति विज्ञान में पारंपरिक जनजातीय ज्ञान के वैज्ञानिक पहलुओं को उजागर करने का प्रयास किया जा रहा है.
* इनको द्वारा झारखंड,मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मेघालय के जनजातियों के कुपोषण समाधान के लिए पारंपरिक खाद्य प्रणालियों के पुनर्स्थापना पर बल दिया गया है.
* जनजातीय क्षेत्रों में खाने योग्य पौधों के पारंपरिक ज्ञान पर अध्ययन किया जा रहा है.
* इन्होंने मेघालय के गारो जनजाति मध्य प्रदेश की गोंड जनजाति, झारखंड की सोरिया पहाड़िया जनजाति को अध्ययन के लिए चुना है
👉 डॉ पार्वती तिर्की
* इन्हें हिंदी भाषा में साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया जाना है जो उनकी कविता संग्रह " फिर उगना" के लिए दिया जा रहा है..
* उनके लेखन में जनजातीय जीवन के संघर्ष को जीवंत किया गया है.
अपने कविताओं के माध्यम से जनजातीय समाज की आत्मा की आवाज के रूप में अपनी पहचान बना रहे हैं.
5) सुखराम पाहन
सुखराम के लिए मुंडारी लोक नृत्य ही साधन है.. पिछले 23 वर्षों में समर्पित भाव से मुंडारी लोक नृत्य के अस्तित्व की रक्षा के लिए अपना योगदान दे रहे हैं.
इन केस उपलब्धि के लिए भारत सरकार और संगीत नाटक अकादमी के द्वारा उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा सम्मान दिया गया था.
इनके द्वारा झारखंड के 8000 आदिवासी नर्तक लोक नृत्य कौन का नेतृत्व भी गणतंत्र दिवस समारोह में किया गया था.
1) भारत सरकार के द्वारा जम्मू कश्मीर में चुनाव नदी पर बरसों से रुकी हुई चावलकोट जल विद्युत परियोजना को पुनर्जीवित कर दिया है.
👉 इस प्रोजेक्ट की क्षमता 1856 मेगावाट है पूरे जम्मू कश्मीर में यह सबसे बड़ी प्रोजेक्ट होगी.
👉 सिंधु जल समझौता स्थगित किए जाने के बाद इस प्रोजेक्ट पर पाकिस्तान के विरोध के कोई मायने नहीं है.
समझौते के कारण यह प्रोजेक्ट 1960 के दशक से अटका पड़ा हुआ है. ऑपरेशन सिंदूर से पूर्वी भारत सरकार ने इस समझौते को रद्द कर दिया था क्योंकि यह भारत और विशेष रूप से जम्मू कश्मीर के लिए नुकसानदायक था.
सबालकोट के अलावा कई अन्य प्रोजेक्ट भी विवादों में फंसे हुए थे उन्हें भी पुनर्जीवित किया जाएगा जैसे किरु, रतले, पटकाई डुम, किरथोई I & 2, परणाई इत्यादि सभी के सम्मिलित क्षमता 10000 मेगावाट से अधिक हो सकती है.
वास्तव में भारत के उपरोक्त निर्णय सिर्फ परियोजना से संबंधित नहीं है बल्कि पाकिस्तान को एक स्पष्ट संदेश भी है कि भारत अपने हितों की सुरक्षा करेगा ना कि पाकिस्तान के हितों की चिंता करेगा.
2) लद्दाख के ठंडे रेगिस्तान में उत्पन्न होने वाले पौधे सीबकथॉर्न और हिमालय कट्टू (बकव्हिट के बीज) अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर वैज्ञानिक परीक्षण का हिस्सा बन गए हैं यह प्रयोग नासा के क्रू 11 मिशन के तहत किया जा रहा है.
🇮🇳सीबकथॉर्न🇮🇳
👉 इसके फल छोटे-छोटे होते हैं जो विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ए और ओमेगा फैटी एसिड से भरपूर होते हैं.
इससे सुपर फ्रूट भी कहा जाता है इसका प्रयोग एनर्जी ड्रिंक और अन्य दवाओ के निर्माण में होता है इसकी खेती बंजर भूमि में भी हो सकती है.
👉 हिमालय कट्टू
* इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं यह मधुमेह रोगियों के लिए लाभदायक दायक होता है.
* उपवास के दौरान इसका सेवन किया जाता है
क्रू 11 मिशन के तहत कुल 11 देशो के बीज शामिल किए जाते हैं.
3) फिलिपींस के राष्ट्रपति मार्कस 4 दिनों की यात्रा पर भारत आ रहे हैं.
👉 भरतार फिलिपींस के राजनीतिक संबंधों के 75 साल होने के अवसर पर इस यात्रा का आयोजन हुआ है.
👉 फिलीपींस ने भारत से ब्रह्मोस मिसाइल प्रणाली भी खरीदा था.
4)
Comments