jharkhand DAILY CURRENT 21-22 JULY 2025 (JPSC MAINS & PRELIMS UPSC JSSC BPSC RENESHA IAS 9661163344
🇮🇳jharkhand 🇮🇳
1) झारखंड देश का पहला राज्य बन गया है, जहां खदानों में पर्यटन शुरू होने वाला है.
👉 प्रारंभिक रूप से यह पहल उत्तर उरीमारी माइंस से शुरू होगी.
👉 झारखंड पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (जेटीडीसी) एवं सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के बीच इस संदर्भ में समझौते हुए हैं
👉 पर्यटकों के सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा और यह राउंड में 15 से 20 पर्यटक जाएंगे.
👉 पर्यटन का शुल्क ₹2500 से ₹2800 तक होगा
👉 तीन टूरिस्ट सर्किट
* रांची कायाकल्प वाटिका तिरु फॉल
* urimari माइंस, प्लानी, water parker
* sikindri ghati, rajrappa mandir, patratu
2) झारखंड खाद्य सुरक्षा
ECONOMICS
JPSC MAINS
14th JPSC FOUNDATION
9661163344
झारखंड में स्मार्ट पीडीएस योजना सितंबर से शुरू होगी
झारखंड में लगभग 2.63 करोड़ लाभुक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े हुए हैं. इस योजना के तहत किसी लाभुक को जैसे ही खाद्यान्न मिलेगा केंद्र सरकार तक सूचना पहुंच जाएगी.
दूसरे शब्दों में केंद्र सरकार को यह जानकारी रहेगी की झारखंड के कितने लाभुकों को कब और कितना अनाज प्राप्त हुआ है?
वर्तमान में झारखंड के 6 जिलों में स्मार्ट PDS योजना चल रही है. केंद्र सरकार के द्वारा फरवरी 2025 में खूंटी जिले से योजना की शुरुआत की गई थी. इसके बाद इसका विस्तार चतरा, गुमला, कोडरमा, लातेहार और सिमडेगा में किया गया था.
इसके लिए पीडीएस दुकानदारों को E -pos मशीन भी दिया गया है. E -pos मशीन के अंदर से सॉफ्टवेयर डाले गए हैं जिससे सरकार को खाद्यान्न वितरण के संदर्भ में सूचनाओं मिलती रहेंगे और डीलरों के मनमानी पर रोक लगेगी.
Smart PDS scheme will start in Jharkhand from September
In Jharkhand, about 2.63 crore beneficiaries are associated with the National Food Security Scheme. As soon as a beneficiary gets food grains under this scheme, the information will reach the central government.
In other words, the central government will have the information that how many beneficiaries of Jharkhand have received when and how much grain?
At present, Smart PDS scheme is running in 6 districts of Jharkhand. The scheme was started by the central government from Khunti district in February 2025. After this, it was expanded to Chatra, Gumla, Koderma, Latehar and Simdega.
For this, E-pos machines have also been given to PDS shopkeepers. Software has been inserted inside the E-pos machine, so that the government will keep getting information regarding food grain distribution and the arbitrariness of the dealers will be stopped.
Jharkhand Food Security
ECONOMICS
JPSC MAINS
14th JPSC FOUNDATION
9661163344
🇮🇳National🇮🇳
1) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दे दिया
👉 इनके द्वारा स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया गया
👉 उनका संबंध राजस्थान से था
उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) के सदस्यों द्वारा किया जाता है।
👉 यह चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के अनुसार सिंगल ट्रांसफरेबल वोट द्वारा होता है।
👉 चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की अधिसूचना जारी की जाती है।
अभी तक राष्ट्रपति के द्वारा इस्तीफा स्वीकृत नहीं किया गया है.
2) भुवनेश्वर अवस्थित क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र के द्वारा
"एड फ़ॉलसी वैक्स " को विकसित किया गया है जो मलेरिया के लिए भारत में विकसित पहली दवा है.
3) भारत का सबसे ऊंचा एयरफील्ड न्योमा ( लद्दाख ) बहुत जल्द शुरू होगा..
यह 13700 फीट ऊंचाई ऊंचाई पर अवस्थित एयरफील्ड है.
Comments